For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Axis Bank को पड़ गयी 4175 करोड़ रुपये की जरूरत, जानिये क्यों

|

नयी दिल्ली। अकसर बैंकों को फंड की जरूरत पड़ती रहती है। इसके पीछे कई कारण होते हैं, जिनमें क्रेडिट ग्रोथ बढ़ाना, पूँजीगत व्यय के लिए फंड की जरूरत जैसी चीजें शामिल हैं। एक्सिस बैंक को भी फंड की जरूरत पड़ गयी है। बैंक ने 4175 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। बैंक यह पूँजी नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर जारी करके जुटायेगा। एक्सिस बैंक प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर इन डिबेंचरों को आवंटित करेगा। एक्सिस बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इसकी सर्वकालिक निदेशकों की समिति ने 41,750 डिबेंचर अलॉट करने की मंजूरी दे दी है। 10 लाख रुपये प्रति वाले इन डिबेंचरों से बैंक को 4,175 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी। इन डिबेंचरों पर निवेशकों को 7.65 फीसदी की दर से ब्याज दिया जायेगा।

Axis Bank को पड़ गयी 4175 करोड़ रुपये की जरूरत, जानिये क्यों

शानदार है डिबेंचरों पर रेटिंग
एक्सिस बैंक द्वारा आवंटित किये जाने वाले डिबेंचरों पर क्रिसिल और आईसीआरए दोनों रेटिंग एजेंसियों ने एएए/स्थिर रेटिंग जारी की है। एएए/स्थिर को काफी सुरक्षित माना जाता है। यानी निवेशकों के लिए इन डिबेंचरों में निवेश करना सुरक्षित है। एक्सिस बैंक ने आवंटित किये जाने वाले डिबेंचरों को दोनों बड़े स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई के होलसेल डेब्ट मार्केट सेगमेंट पर लिस्ट करने के ऐलान किया है।

पिछले साल किया था ऐलान
बता दें कि पिछले साल जुलाई में 5 बैंकों द्वारा 62000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी थी, जिनमें एक्सिस बैंक भी शामिल है। एक्सिस बैंक के 18000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान था, जिसमें से बैंक ने 3000-3500 करोड़ रुपये पहले ही जुटाने का ऐलान कर दिया था। आज बीएसई में एक्सिस बैंक का शेयर दबाव में है। करीब ढाई बजे एक्सिस बैंक का शेयर 5.10 रुपये या 0.69 फीसदी की कमजोरी के साथ 730.25 रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में एक्सिस बैंक का शेयर 826.55 रुपये तक चढ़ा और 622.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। इस समय बैंक की मार्केट कैपिटल 2.06 लाख करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें - बजाज फाइनेंस एफडी : हर महीने की सेविंग में ऐसे करें इजाफा

English summary

Axis Bank needs Rs 4175 crore know why

Both CRISIL and ICRA rating agencies have issued AAA / Stable ratings on the debentures to be allocated by Axis Bank. AAA / Stable is considered quite safe.
Story first published: Thursday, January 30, 2020, 14:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X