For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक्सिस बैंक का Independence Day Offer, एफडी पर देगा तगड़ा ब्याज

|

नई दिल्ली, अगस्त 13। दो दिन बाद देश आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएगा। आजादी का अमृतमहोत्सव को मनाने के लिए देश के सभी हिस्सों में जबरदस्त तैयारी चल रही है। इस पल को और खास बनाने के लिए देश का बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक यानी एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है।

Noida : प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा, 30 फीसदी तक बढ़ेंगे जमीन के दामNoida : प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा, 30 फीसदी तक बढ़ेंगे जमीन के दाम

एफडी पर दे रहा है शानदार ब्याज

एफडी पर दे रहा है शानदार ब्याज

एक्सिस बैंक 75 हफ्ते की एफडी यानी कि 1 साल 5 महीने और 7 दिन की अवधि पर 6.05 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक सीनियर सीटीजन को एक्स्ट्रा लाभ देने के लिए एक्स्ट्रा ब्याज की पेशकश की है। बैंक सीनिर सीटिजन को 6.8 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं। बैंक यह ब्याज दर 75 हफ्तों की एफडी पर दे रहा है।

ऑफर कि वैलिडिटी

ऑफर कि वैलिडिटी

बैंक अपने ग्राहकों के लिए स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है. अगर आप इस फिक्स डिपॉजिट ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 25 अगस्त से पहले खाता खुलवाना होगा। एक्सिस बैंक 11 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक 75 हफ्तों की एफडी अकाउंट खोलने का ऑफर दे रहा है। खाता खोलने की शर्त यह है कि एफडी की डिपॉजिट राशि 2 करोड़ रुपये से कम की होनी चाहिए।

मिलेगा आकर्षक ब्याज

मिलेगा आकर्षक ब्याज

स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर स्पेशल एफडी ऑफर की जानकारी देते हुए एक्सिस बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, एक्सिस बैंक ने लिखा ' आजादी के अमृतमहोत्सव के इस खास मौके के लिए हाजिर है खास एफडी रेट! देश के आजादी की 75वीं सालगिरह को मनाने के लिए हम अपने वरिष्ठ नागरिकों को 6.80% की ब्याज दर पर एफडी अकाउंट खोलने का निमंत्रण देते हैं'।

क्या है ब्याज दर

7 से 14 दिन-2.50 प्रतिशत
15 से 29 दिन-2.50 प्रतिशत
30 से 45 दिन-3.00 प्रतिशत
46 से 60 दिन-3.00 प्रतिशत
61 से 3 महीने-3.00 प्रतिशत
3 से 4 महीने-3.50 प्रतिशत
4 से 5 महीने-3.50 प्रतिशत
5 से 6 महीने-3.50 प्रतिशत
6 से 7 महीने-4.65 प्रतिशत
7 से 8 महीने-4.40 प्रतिशत
8 से 9 महीने-4.65 प्रतिशत
9 से 10 महीने-4.75 प्रतिशत
10 से 11 महीने-4.75 प्रतिशत
11 से 1 साल से कम-4.75 प्रतिशत
1 साल से 1 साल 5 दिन-5.45 प्रतिशत
1 साल से 5 दिन से 11 साल 11 दिन-5.45 प्रतिशत
1 साल 25 दिन से 14 महीने-5.60 प्रतिशत
13 से 17 महीने की एफडी-5.60 प्रतिशत
18 महीने से 2 साल से कम-5.60 प्रतिशत
2 साल से 30 महीने तक-5.70 प्रतिशत
3 से 5 साल तक-5.70 प्रतिशत
5 से 10 साल तक-5.75 प्रतिशत

English summary

Axis Bank Independence Day Offer will give strong interest on FD

Giving information about the special FD offer on the special occasion of Independence Day, Axis Bank tweeted from its official Twitter handle,
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X