For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Axis Bank को हुआ 1388 करोड़ रुपये का घाटा, वजह कर देगी हैरान

|

नयी दिल्ली। एक्सिस बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। बैंक को इस तिमाही में 1387.78 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में एक्सिस बैंक 1505.06 करोड़ रुपये के मुनाफे में रहा था। एक्सिस बैंक को हुए इतने भारी घाटे के पीछे मुख्य कारण प्रोविजन और आकस्मिक खर्चों में बढ़ोतरी है। बैंक के प्रोविजन और आकस्मिक खर्चे साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में 185 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7730.2 करोड़ रुपये पर पहुँच गए। हालांकि बैंक की संपत्ति गुणवत्ता (Asset Quality) में सुधार हुआ है। एक्सिस बैंक का सकल एनपीए अनुपात 5.26 फीसदी से घट कर 4.86 फीसदी पर आ गया, जो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5 फीसदी रहा था। वहीं बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 2.06 फीसदी से सुधर कर 1.56 फीसदी रह गया, जो दिसंबर तिमाही में 2.09 फीसदी पर पहुँच गया था।

ब्याज आमदनी और ऑपरेटिंग प्रोफिट में हुई बढ़ोतरी

ब्याज आमदनी और ऑपरेटिंग प्रोफिट में हुई बढ़ोतरी

एक्सिस बैंक को बेशक जनवरी-मार्च में तगड़ा घाटा हुआ है, मगर इसकी शुद्ध ब्याज इनकम 19 फीसदी की बढ़ोतरी 6808 करोड़ रुपये हो गई। साथ ही इसका ऑपरेटिंग प्रोफिट भी 17 फीसदी बढ़ कर 5851 करोड़ रुपये रहा। बैंक की अदर इनकम 13 फीसदी बढ़ कर 3985 करोड़ रुपये की रही, जिसमें शुल्क आमदनी 3 फीसदी घट कर 2931 करोड़ रुपये और ट्रेडिंग इनकम 25 फीसदी घट कर 264 करोड़ रुपये रह गयी।

क्यों बढ़ा इतना प्रोविजन

क्यों बढ़ा इतना प्रोविजन

एक्सिस बैंक ने कहा है कि बैंक ने 7730 करोड़ रुपये के प्रोविजन बनाए जिसमें से 3000 करोड़ रुपये कोरोनावायरस के लिए बनाया गया है। कुल मिलाकर इसका प्रोविजन कवरेज अनुपात (पीसीआर) 31 मार्च तक सुधर कर 69 प्रतिशत पर पहुंच गया, जबकि दिसंबर तक ये 60 फीसदी पर था। 31 मार्च तक बैंक की बैलेंस शीट 14 फीसदी बढ़ कर 9.15 लाख करोड़ रुपये की हो गयी। इसके अलावा एक्सिस बैंक की ऑपरेटिंग आमदनी 17 फीसदी बढ़ कर 10793 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग खर्च भी 17 फीसदी ही बढ़ कर 4942 करोड़ रुपये के हो गए।

कैसा रहा एचडीएफसी बैंक का हाल

कैसा रहा एचडीएफसी बैंक का हाल

इससे पहले एचडीएफसी बैंक ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए थे। मार्केट कैप के मामले में देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही 17.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 6,927.69 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। हालांकि बैंक का मुनाफा जानकारों के 7228.9 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रहा। एचडीएफसी बैंक की शु्द्ध ब्याज आमदनी साल दर साल आधार पर 16.15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 15,204.06 करोड़ रुपये की रही। मार्च समाप्ति पर बैंक के एडवांस 993000 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2019 के मुकाबले 21.2 फीसदी अधिक हैं।

LIC : लॉकडाउन में बीमा बेचने का तोड़ दिया रिकॉर्ड, जमकर कमाया प्रीमियमLIC : लॉकडाउन में बीमा बेचने का तोड़ दिया रिकॉर्ड, जमकर कमाया प्रीमियम

English summary

Axis Bank incurred huge loss of Rs 1388 crore due to increase in provision

Axis Bank's gross NPA ratio declined from 5.26 per cent to 4.86 per cent, from 5 per cent in the October-December quarter. The bank's net NPA ratio improved from 2.06 per cent to 1.56 per cent, from 2.09 per cent in the December quarter.
Story first published: Tuesday, April 28, 2020, 19:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X