For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल : ट्रक ड्राइवर कमा रहा 1.5 करोड़ रु से ज्यादा, जानिए कहां और कैसे

|

नयी दिल्ली। भारत के करोड़ों लोग विदेशों में जाकर रहते हैं। बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिका, कनाडा, यूके और न्यू-जीलैंड जैसे देशों में बसे हुए हैं। इनमें अधिकतर लोग किसी कंपनी में जॉब करने वाले होते हैं। विदेशों में अपने दम पर कोई बिजनेस करने वाले बहुत कम ही लोग मिलेंगे। ऐसे कुछ ही खुशकिस्मत लोग होते हैं जो अमेरिका या यूके जैसे देश में पहुंच कर अपना कारोबार जमा सकें। मगर एक ऐसे भारतीय मूल के व्यक्ति अमेरिका में मौजूद हैं, जो हर साल 1.5 करोड़ रु से भी ज्यादा की कमाई करते हैं। आइए जानते हैं इस कामयाब व्यक्ति के बारे में।

ट्रक चला कर करते हैं मोटी कमाई

ट्रक चला कर करते हैं मोटी कमाई

अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के सतनाम सिंह हर साल 1.6 करोड़ रु की कमाई करते हैं। सतनाम कई दशकों पहले पंजाब छोड़ कर अमेरिका जा बसे थे। वहां पहुंच कर उन्होंने ट्रक ड्राइविंग की शुरुआत की। उन्होंने अपने काम में कड़ी मेहनत की। घंटों तक काम करना उनकी दिनचर्या में शामिल था। वे ट्रक ड्राइविंग से अमेरिका भर में सामानों को एक से दूसरी जगह तक ले जाते थे।

हो रही करोड़ों की कमाई

हो रही करोड़ों की कमाई

हर साल सैकड़ों-हजारों भारतीय दूसरे देशों में बतौर प्रवासी जाकर बस जाते हैं। सतनाम सिंह भी उन्हीं में से एक हैं। ड्राइवपार्क की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक प्राइवेट चैनल को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने ढेर सारी जरूरी बातें बताई हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब के लोगों को अमेरिका में ट्रक चलाना किसी ड्रीम जॉब की तरह है। उन्होंने ये भी बताया कि कोई ट्रक ड्राइवर दिन में 10-12 घंटे काम करके एक साल में 200,000 से लेकर 250,000 डॉलर तक कमा सकता है। भारतीय रुपये में ये रकम 1.57 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से हर महीने की कमाई हुई 13 लाख रुपये। भारत में ऐसी जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल है।

अमेरिका में ट्रक ड्राइविंग बेहतर ऑप्शन

अमेरिका में ट्रक ड्राइविंग बेहतर ऑप्शन

अपने इंटरव्यू में सतनाम सिंह ने बताया कि ईंधन की कीमत, वाहन का रखरखाव और रिपेयर का खर्च बहुत ज्यादा होता है। जहां तक सफर की बात है तो वे एक छोटा स्टोव अपने ट्रक में रखते हैं और रास्ते में जरूरत के समय उसका इस्तेमाल करते हैं। उनके ट्रक का केबिन बहुत बड़ा है। उसमें स्टोरेज के लिए जगह भी काफी है। वैसे रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों की कमी है। इसका कारण है कि ट्रक ड्राइवरों को हफ्तों घर से दूर रहना पड़ता है। इसलिए लोग इसे अपने रोजगार का विकल्प नहीं बनाते।

अमेरिका में भारतीय

अमेरिका में भारतीय

सतनाम सिंह के अनुसार अमेरिका में सिखों सहित बड़ी संख्या में भारतीय हैं। सभी मिलकर त्यौहार मनाते हैं। खुद सतनाम नॉर्थ कैलिफोर्निया के युबा शहर के रहने वाले हैं। 1972 में वे भारत से अमेरिका पहुंच थे।

किस्मत का खेल : ट्रक ड्राइवर बन गया रातोंरात 15 करोड़ रु का मालिककिस्मत का खेल : ट्रक ड्राइवर बन गया रातोंरात 15 करोड़ रु का मालिक

English summary

awesome Truck driver earning more than Rs 1 crore know where and how

Satnam Singh of Indian origin living in America earns Rs 1.6 crore every year. Satnam left Punjab and settled in America several decades ago.
Story first published: Sunday, August 2, 2020, 17:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X