For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आवास योजना : 1.75 लाख परिवारों को मिला अपना घर, पीएम मोदी ने कराया गृह प्रवेश

|

नयी दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया। उन्होंने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आयोजित कार्यक्रम 'गृह प्रवेश' में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लिया। इस आयोजन में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने इस मौके पर इन नए घरों में प्रवेश करने वाले 1.75 लाख परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। मोदी सरकार के प्रमुख वादों में से एक था "2022 तक सभी के लिए घर", जिसके लिए 20 नवंबर 2016 को इसी के तहत पीएमएवाई-जी (प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण) शुरू की गई थी। अब तक देश भर में 1.14 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं। मध्य प्रदेश राज्य में अब तक 17 लाख गरीब परिवारों को इस योजना से फायदा मिला है। यह सभी घर उन गरीब लोगों के लिए हैं, जिनके पास या तो कोई घर नहीं था या फिर वे टूटे-फूटे घरों में रहते थे।

इन योजनाओं का भी मिलता है लाभ

इन योजनाओं का भी मिलता है लाभ

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि पहले घर बनाने के मामले में सरकार का बहुत हस्तक्षेप था, लेकिन हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि जिन लोगों के लिए घर बनाए जा रहे हैं, वे इस प्रोसेस का हिस्सा हों। उनके अनुसार अब न केवल गरीबों के पास घर हैं बल्कि पीएम आवास योजना की वजह से उनके पास घर इसके साथ-साथ बाकी सभी सुविधाएँ भी हैं। उन्होंने कहा कि अब पीएम आवास योजना के तहत जिन लोगों को घर दिए जाते हैं उन्हें घरों में पानी, रसोई गैस और बिजली कनेक्शन भी मिलता है।

जरूरत के मुताबिक घर

जरूरत के मुताबिक घर

पीएम मोदी के मुताबिक सरकार ने इस बात को ध्यान में रखा है कि आदिवासियों की तरह कई लोगों की जीवनशैली अलग है, उनके सुझावों पर पहले कभी ध्यान नहीं दिया गया था लेकिन हमारी सरकार ने उनकी जरूरतों के आधार पर उनके लिए घर बनाए हैं। हमने जटिल इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण नहीं किया जहां लोग भीड़भाड़ वाले तरीके से रहते थे। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे इन गाँवों को ऑप्टिकल फाइबर, वाईफाई कनेक्टिविटी और रोडवेज डेवलप करके सशक्त बनाया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के डेवलपमेंट के लिए आवश्यक सुविधाओं पहुंचाई जा सकें।

क्या है पीएमवाई-जी

क्या है पीएमवाई-जी

पीएमवाई-जी के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 1.20 लाख रु का 100 फीसदी अनुदान दिया जाता है। इसमें केंद्र और राज्य 60:40 के अनुपात में आर्थिक सहायता देते हैं। पीएमएवाई-जी के तहत निर्मित इन सभी घरों के लिए पैसा लाभार्थी के बैंक खाते में 4 किस्तों में दिया जाता है। इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक 2.95 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

और भी मिलती है मदद

और भी मिलती है मदद

इस सहायता के अलावा लाभार्थियों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 90/95 व्यक्ति दिनों के लिए अकुशल श्रम मजदूरी का सहयोग दिया जाता है और शौचालयों के निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, मनरेगा या किसी और माध्यम से 12,000 रु की मदद दी जाती है।

जुड़े हुए हैं य बेनेफिट

जुड़े हुए हैं य बेनेफिट

इस योजना के साथ सरकार की अन्य योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, जल जीवन मिशन के तहत सुरक्षित पेयजल आदि का बेनेफिट भी मिलता है। मध्य प्रदेश सरकार ने अपने खास अभियान के माध्यम से, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आदि जैसी 17 अन्य योजनाओं को आवास योजना के साथ जोड़ रखा है।

पीएम आवास योजना : HDFC ने 2 लाख घर खरीदारों को बांटे 4700 करोड़ रुपीएम आवास योजना : HDFC ने 2 लाख घर खरीदारों को बांटे 4700 करोड़ रु

English summary

Awas yojana more than 1 lakh families got their own house PM Modi make them home entry

One of the prime promises of the Modi government was "Home for all by 2022", for which PMAY-G (Pradhan Mantri Awas Yojana - Grameen) was launched on 20 November 2016.
Story first published: Saturday, September 12, 2020, 16:05 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X