For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Auto Sales : Maruti और टाटा की सेल्स बढ़ी, चेक करें बाकी कंपनियों के आंकड़े

|

नई दिल्ली, जुलाई 02। मारुति सुजुकी इंडिया ने जून 2022 के महीने के लिए अपनी बिक्री घोषित कर दिए हैं। कार निर्माता ने पिछले महीने कुल 1,55,857 इकाइयों की बिक्री की, जो पिछले साल जून में 1,47,368 इकाइयों की तुलना में 5 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज है। कंपनी ने कहा कि कुल बिक्री में से घरेलू बिक्री में 1,25,710 इकाइयों का योगदान रहा। इसमें से टोयोटा इंडिया को कंपनी ने 6,314 इकाइयां बेचीं, जबकि 23,833 इकाइयों का निर्यात किया गया। आगे जानिए टाटा और हुंडई सहित बाकी कंपनियों के बिक्री आंकड़े।

Top 10 Car Sales : Maruti के 8 मॉडल लिस्ट में शामिल, टाटा-हुंडई ने भी बनायी जगहTop 10 Car Sales : Maruti के 8 मॉडल लिस्ट में शामिल, टाटा-हुंडई ने भी बनायी जगह

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स ने जून 2022 में 79,606 इकाइयों की कुल घरेलू बिक्री दर्ज की। इसकी बिक्री में 82 प्रतिशत की वृद्धि की हुई है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा, घरेलू ऑटो प्रमुख ने पिछले साल इसी महीने में कुल घरेलू बिक्री 43,704 इकाइयों की बिक्री की थी। घरेलू यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री भी 87 प्रतिशत बढ़कर 45,197 इकाई हो गई, जो एक साल पहले महीने में 24,110 इकाई थी।

हुंडई इंडिया

हुंडई इंडिया

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई इंडिया ने जून 2022 में कुल 49,001 वाहनों की बिक्री की। इसने जून 2021 में 40496 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसकी सेल्स में सालाना आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि हुई। मई 2022 की तुलना में कंपनी की बिक्री में 15.86 फीसदी की बिक्री हुई।

किआ इंडिया

किआ इंडिया

किआ इंडिया ने जून में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री (24,024 इकाई) दर्ज की, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है। ऑटोमेकर ने जून 2021 में डीलरों को 15,015 इकाइयाँ भेजी थीं। कंपनी ने कहा कि उसने 2022 के पहले छह महीनों में घरेलू बाजार में 1,21,808 इकाइयों को भेजकर एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

टोयोटा इंडिया और रेनॉल्ट इंडिया

टोयोटा इंडिया और रेनॉल्ट इंडिया

जापानी ऑटो प्रमुख ने 87.7 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। इसकी बिक्री 8798 इकाई से बढ़ कर 16512 इकाई हो गयी। रेनॉल्ट इंडिया ने जून 2021 में 6,100 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने 9,317 यूनिट की बिक्री की, जो कि 52.7 प्रतिशत की वृद्धि है।

होंडा और स्कोडा
होंडा कार्स इंडिया ने जून 2021 में 4,767 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने 7,834 इकाइयों की बिक्री की। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 64.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहीं स्कोडा की बिक्री जून 2021 में 734 इकाइयों के मुकाबले 6,023 इकाइयों रही। ये सालाना आधार पर 720.6 प्रतिशत की वृद्धि है।

एमजी मोटर्स और महिंद्रा

एमजी मोटर्स और महिंद्रा

एमजी ने सेल्स में 51.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसने जून 2021 में 3,558 इकाइयों के मुकाबले 4,503 इकाइयों को बेचा। वहीं बात करें महिंद्रा की तो इसकी बिक्री 16636 यूनिट्स से 58.9 फीसदी उछल कर 26880 यूनिट्स हो गयी।

टीवीएस, बजाज और हीरो
दोपहिया वाहन सेगमेंट में टीवीएस के घरेलू दोपहिया वाहनों ने जून 2022 में 193,090 इकाइयों की बिक्री के साथ 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो जून 2021 में 145,413 इकाई रही थी। निर्यात सहित कंपनी की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बजाज ऑटो ने जून 2022 में सपाट बिक्री दर्ज की। कुल बिक्री जो जून 2021 में 3,46,136 इकाई थी, जून 2022 में केवल मामूली बढ़ोतरी के साथ 3,47,004 इकाई रही। कंपनी ने दोपहिया वाहनों की बिक्री और निर्यात में मामूली वृद्धि दर्ज की। देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने जून में कुल बिक्री में 3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,84,867 इकाइयों की सेल्स दर्ज की। हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,69,160 यूनिट्स की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में, बिक्री पिछले महीने जून 2021 में 4,38,514 इकाइयों से बढ़कर 4,63,210 इकाई हो गई।

English summary

Auto Sales Sales of Maruti and Tata increased check the figures of other companies

Maruti Suzuki India has declared its sales for the month of June 2022. The carmaker sold a total of 1,55,857 units last month, registering a marginal growth of 5 per cent as compared to 1,47,368 units in June last year.
Story first published: Saturday, July 2, 2022, 13:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X