For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Auto Sales : Maruti और Tata की सेल्स बढ़ी, चेक करें बाकी कंपनियों के आंकड़े

|

October Auto Sales : अक्टूबर 2022 में मारुति सुजुकी की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 1.67 लाख यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की 1.38 लाख यूनिट की बिक्री हुई थी। घरेलू बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 1.47 लाख इकाई हो गई जबकि निर्यात 4 प्रतिशत कम हो गया। ये ग्रोथ लो बेस के कारण रही। लो बेस का मतलब है कि पिछले साल समान महीने कंपनी की सेल्स सामान्य स्तर से कम रही थी। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने उत्पादन कम कर दिया था। ऐसा सेमीकंडक्टर्स की शॉर्टेज के कारण हुआ था। आगे जानिए बाकी कंपनियों की सेल्स के आंकड़े।

Maruti और Tata की सेल्स बढ़ी, चेक करें आंकड़े

टाटा मोटर्स
अक्टूबर 2022 में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 78,335 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 67,829 से 15 प्रतिशत अधिक थी। ये वृद्धि मुख्य रूप से यात्री वाहनों की बिक्री के कारण हुई जो 33 प्रतिशत बढ़ी और 45,423 इकाई रही।

हुंडई की सेल्स
हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को अक्टूबर में कुल बिक्री में 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 58,006 इकाइयों की बिक्री की सूचना दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में डीलरों को 43,556 इकाइयां भेजी थीं। अक्टूबर 2021 में 37,021 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने घरेलू बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 48,001 इकाई हो गई। निर्यात 53 प्रतिशत बढ़कर 10,005 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले महीने में यह 6,535 इकाई था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की कि अक्टूबर 2022 के महीने में उसकी कुल ऑटो बिक्री 61,114 वाहनों की रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 47,017 इकाइयों की बिक्री से 54.8 प्रतिशत अधिक थी। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा ने 32,226 वाहन बेचे। यात्री वाहन खंड में 32,298 इकाइयों की बिक्री हुई। जबकि कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा ने 20,980 यूनिट्स की बिक्री की।

Maruti और Tata की सेल्स बढ़ी, चेक करें आंकड़े

अशोक लेलैंड
अक्टूबर के महीने में अशोक लीलैंड की 14,863 यूनिट्स की बिक्री 34 प्रतिशत अधिक रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 11,079 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

बजाज ऑटो
अक्टूबर 2022 में बजाज ऑटो की कुल बिक्री एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत घट गई। दोपहिया वाहन सेगमेंट में कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 3.91 लाख इकाइयों की बिक्री की थी, उसकी तुलना में इसकी बिक्री 3.41 लाख इकाई रह गयी। यानी 13 प्रतिशत की गिरावट। जबकि तिपहिया वाहनों की बिक्री में 10.4 फीसदी का इजाफा हुआ। ऑटोमेकर के निर्यात में एक बड़ी गिरावट आई। ये 31 प्रतिशत कम हुआ।

Maruti और Tata की सेल्स बढ़ी, चेक करें आंकड़े

एस्कॉर्स्ट्स
अक्टूबर महीने में एस्कॉर्ट्स कुबोटा की कुल ट्रैक्टर बिक्री 7,2 प्रतिशत बढ़कर 14,492 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 13,514 इकाइयों की बिक्री हुई थी। अक्टूबर 2022 में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 13,843 ट्रैक्टरों की रही, जिसमें 8.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस बीच, अक्टूबर 2021 में बेची गई 765 इकाइयों की तुलना में अक्टूबर 2022 में निर्यात के माध्यम से बिक्री 15.2 प्रतिशत घटकर 649 इकाई रह गई।

आयशर वीसीईवी
आयशर मोटर्स लिमिटेड की वाणिज्यिक वाहन सहायक कंपनी वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड ने अक्टूबर 2022 के लिए बिक्री में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कुल आयशर ट्रकों और बसों की बिक्री 3.9 प्रतिशत बढ़कर 5,911 इकाई हो गई। जबकि कुल घरेलू बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 5,555 इकाई हो गई। निर्यात 56.9 प्रतिशत घटकर 356 इकाई रह गया।

ये हैं दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार, चेक करें पहले नंबर पर कौन हैये हैं दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार, चेक करें पहले नंबर पर कौन है

English summary

Auto Sales Sales of Maruti and Tata increased check the figures of other auto companies

Domestic sales rose 25 per cent to 1.47 lakh units while exports declined by 4 per cent. This growth was due to low base. Low base means that the company's sales were below normal level in the same month last year.
Story first published: Tuesday, November 1, 2022, 18:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?