For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Auto Sales : Maruti और Tata की सेल्स घटी, जानिए बाकी कंपनियों का हाल

|

नई दिल्ली, मई 2। अप्रैल का महीना ऑटो कंपनियों के लिए मिला-जुला रहा। एक तरफ जहां देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की सेल्स घटी, तो वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा की सेल्स में इजाफा हुआ। बात सबसे पहले मारुति सुजुकी की करें तो कंपनी की कुल सेल्स मार्च 2021 में 167,014 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ 159,491 यूनिट्स रही। कंपनी की घरेलू बिक्री घट कर 142454 यूनिट्स रह गयी। मगर निर्यात 48 फीसदी की अच्छी बढ़ोतरी के साथ 17,237 यूनिट्स रहा। मार्च के मुकाबले इसके मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री 8.8 फीसदी गिर कर 97,359 यूनिट्स रह गयी। आइए जानते हैं बाकी कंपनियों का हाल।

Hero, TVS और Bajaj : चेक करें टॉप 3 कंपनियों की प्राइस लिस्ट, जानिए सभी बाइकों और स्कूटरों का रेटHero, TVS और Bajaj : चेक करें टॉप 3 कंपनियों की प्राइस लिस्ट, जानिए सभी बाइकों और स्कूटरों का रेट

टाटा की सेल्स घटी

टाटा की सेल्स घटी

बता दें कि पिछले साल अप्रैल में पूरे देश में सख्त लॉकडाउन बरकरार रहा था। इसलिए कार कंपनियों की सेल्स बिलकुल शुन्य रही थी। इसलिए पिछले साल अप्रैल से कार कंपनियो की सेल्स की तुलना नहीं की जा सकती है। मार्च के मुकाबले अप्रैल में टाटा मोटर्स की पैसेंजर गाड़ियों की सेल्स 15 फीसदी घट कर 25,095 यूनिट्स रही। कंपनी की कुल घरेलू सेल्स 41 फीसदी गिर कर 39530 यूनिट्स और इनमें निर्यात 59 फीसदी घट कर 2209 यूनिट्स रह गया।

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा की पैसेंजर व्हीकल सेल्स मार्च की तुलना में 9.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 18285 यूनिट्स रही। मगर इसकी कुल वाहन बिक्री 9.8 फीसदी की गिरावट के साथ 36437 यूनिट्स रह गयी। कंपनी के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की बिक्री, इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों सहित, 16147 यूनिट्स रही।

महिंद्रा के ट्रेक्टरों की बिक्री

महिंद्रा के ट्रेक्टरों की बिक्री

महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट की बिक्री अप्रैल में 11% गिरकर 27,523 यूनिट्स रह गई। पिछले महीने इसने 30,970 फार्म इक्विपमेंट बेचे थे। घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री भी पिछले महीने की तुलना में 12.3% घटकर 26,130 इकाई रह गई, जबकि निर्यात पिछले महीने की तुलना में लगभग सात गुना बढ़कर 1,393 इकाई हो गया।

हुंडई इंडिया

हुंडई इंडिया

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल 2021 के महीने में 59,203 इकाइयों की कुल बिक्री की। इसकी घरेलू बिक्री 49,222 इकाइयों की रही। कंपनी ने पिछले महीने 10,201 यूनिट्स का निर्यात किया। मार्च के मुकाबले घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 6.84 फीसदी घटी। मार्च में इसने 52,600 वाहन बेचे थे।

हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प को सेल्स के मोर्चे पर काफी भारी नुकसान हुआ। कंपनी ने अप्रैल में कुल 372,285 यूनिट्स बेचीं। कोरोनोवायरस की दूसरी लहर के बीच प्लांट बंद करने और रिटेल दुकानों के अस्थायी तौर पर बंद होने के कारण मार्च महीने की तुलना में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 35.4% की गिरावट आई है। इसकी मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले महीने 524,608 इकाइयों से घटकर 3,39,329 इकाई रह गई। अप्रैल में स्कूटर की बिक्री भी घटकर 32,956 इकाई रह गई जो मार्च में 52,349 इकाई थी।

रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड

आयशर मोटर लिमिटेड ने पिछले महीने की तुलना में अप्रैल में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की बिक्री में 19% की गिरावट देखी। रॉयल एनफील्ड की बिक्री मार्च में बेची गई 66,058 इकाइयों की तुलना में अप्रैल में 53,298 इकाई रह गई। इस कंपनी की बिक्री भी साल-दर-साल बिक्री तुलनीय नहीं है।

English summary

Auto Sales Sales of Maruti and Tata decreased know condition of other companies

In April last year, there was a strict lockdown across the country. Therefore, sales of car companies were zero. Therefore, sales of car companies cannot be compared to April last year.
Story first published: Sunday, May 2, 2021, 14:07 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X