For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Auto Sales : Maruti को लगा झटका, Tata की बिक्री बढ़ी, देखें बाकी कंपनियों के आंकड़े

|
Auto Sales : Tata की बिक्री बढ़ी, जानें बाकी कंपनियों का हाल

December Auto Sales : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने 1 जनवरी को 2022 के दिसंबर महीने के अपने सेल्स आंकड़े जारी कर दिए। कंपनी ने कहा कि महीने के दौरान इसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 9 प्रतिशत घट कर 1,39,347 यूनिट रह गई। पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 1,53,149 यूनिट की बिक्री की थी। मारुति की कुल घरेलू होलसेल बिक्री दिसंबर 2021 में 1,26,031 इकाइयों के मुकाबले 9.91 प्रतिशत घटकर 1,13,535 इकाई हो गई। मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति की बिक्री 21.5 फीसदी गिरकर 67,267 यूनिट रही, जबकि यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 22 फीसदी बढ़ कर 33,008 यूनिट रही और निर्यात 2.2 फीसदी गिर कर 21,796 यूनिट रहा। आगे जानिए बाकी कंपनियों के आंकड़े।

Second Hand गाड़ी खरीदने से पहले जानिए नया नियम, नहीं होगी कोई दिक्कतSecond Hand गाड़ी खरीदने से पहले जानिए नया नियम, नहीं होगी कोई दिक्कत

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स ने रविवार को ऐलान किया है कि इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों सहित वाहनों की बिक्री 2,28,169 इकाई रही, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में बेची गई 1,99,634 इकाइयों से 14% अधिक है। दिसंबर में घरेलू बिक्री 72,997 यूनिट रही, जो दिसंबर 2021 में 66,307 यूनिट के के स्तर से 10 प्रतिशत अधिक रही। इसके कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री पिछले साल इसी महीने में बेची गई 31,008 इकाइयों की तुलना में 6.3 प्रतिशत बढ़कर 31,954 इकाई हो गई।

हुंडई मोटर इंडिया
 

हुंडई मोटर इंडिया

हुंडई मोटर इंडिया ने रविवार को दिसंबर 2022 में 57,852 इकाइयों की कुल बिक्री में 18.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने 2021 में इसी महीने में 48,933 इकाइयां बेची थीं। इसकी घरेलू बिक्री पिछले महीने 20.2 प्रतिशत बढ़कर 38,831 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 32,312 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि दिसंबर 2021 में 16,621 इकाइयों के मुकाबले निर्यात भी 14.4 प्रतिशत बढ़कर 19,021 इकाई हो गया।

टोयोटा की सेल्स
टोयोटा की दिसंबर 2022 के महीने में मासिक बिक्री में गिरावट आई। टोयोटा ने दिसंबर 2022 में भारत में 10,421 इकाइयां बेचीं, जो कि नवंबर 2022 की तुलना में यह 11.4 प्रतिशत की कमी है। वहीं साल-दर-साल आधार पर इसकी सेल्स में 3.8 प्रतिशत की कमी आई।

आयशर मोटर्स

आयशर मोटर्स

आयशर मोटर्स की यूनिट वीआई कमर्शियल व्हीकल्स ने दिसंबर में बिक्री में 17.3% की वृद्धि दर्ज की। कुल बिक्री 17.3% बढ़कर 7,221 इकाई हो गई। आयशर की घरेलू बिक्री 28.5% बढ़कर 6,671 इकाई रही, जबकि निर्यात 59% गिरकर 332 इकाई रह गया। कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री साल-दर-साल 7% गिरकर दिसंबर में 68,400 यूनिट रह गई। प्रीमियम कैटेगरी में डिस्पैच में भारी गिरावट आई। 350 सीसी तक के इंजन क्षमता वाले मॉडलों की बिक्री 2% गिरकर 61,223 इकाई रही। 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले मॉडलों की बिक्री 36% गिरकर 7,177 इकाई रही। इसी तरह निर्यात 8,579 इकाई पर स्थिर रहा।

Car price hike: 1 जनवरी से Car खरीदना होगा महंगा, जानें कौन सी कंपनी कितने बढ़ाएगी दाम| Good Returns
एमजी मोटर इंडिया

एमजी मोटर इंडिया

एमजी मोटर इंडिया के डिस्पैच में 53% की बढ़ोतरी हुई। इससे डीलरशिप पर एमजी मोटर इंडिया की डिस्पैच सालाना आधार पर 53% बढ़कर दिसंबर में 3,889 यूनिट हो गई।

एस्कॉर्ट्स की सेल्स
एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड की थोक बिक्री दिसंबर में सालाना आधार पर 18.7% बढ़कर 5,573 इकाई हो गई। हालांकि, नवंबर की तुलना में इसकी डिस्पैच कम रही, जब कंपनी ने 7,960 यूनिट्स की बिक्री की थी। घरेलू डिस्पैच 22% बढ़कर 4,979 यूनिट हो गई। निर्यात 3.4% गिरकर 594 इकाई रहा।

English summary

Auto Sales Maruti suffered setback Tata sales increased see figures of other companies

Hyundai Motor India on Sunday reported 18.2 per cent growth in total sales in December 2022 at 57,852 units. The company had sold 48,933 units in the same month in 2021.
Story first published: Sunday, January 1, 2023, 18:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X