For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Auto Expo 2023 : Tata ने लॉन्च की Electric Cars, मारुति का भी दिख रहा जलवा

|
Auto Expo 2023 : Tata ने लॉन्च की Electric Cars

Auto Expo 2023 : बुधवार को ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत हुई। ये ऑटो एक्सपो 18 जनवरी तक चलेगा। ऑटो एक्सपो के पहले दिन भारतीय बाजार के लिए पेश किए गए कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों ने लोगों का दिल जीत लिया। टाटा ने अपनी हैरियर ईवी और टाटा सिएरा ईवी पेश की और पहले दिन की शो-स्टॉपर बन गयी। साथ ही टाटा ने टाटा अविन्या और टाटा कर्व को भी लॉन्च किया। सिएरा, जो 2005 में बंद हो गयी थी, ने ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के रूप में शानदार वापसी की। सिएरा ईवी में बॉक्सी लुक और नए स्टाइल के एलईडी हेडलैंप अब नए ऐड-ऑन हैं। इसमें अब पांच दरवाजे हैं।

5 साल नौकरी करने वालों को मिल रही है Mercedes कार, जानिए पूरा मामला5 साल नौकरी करने वालों को मिल रही है Mercedes कार, जानिए पूरा मामला

टाटा हैरियर ईवी

टाटा हैरियर ईवी

कंपनी की मौजूदा कार हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया गया। एसयूवी में वी2एल (व्हीकल टू लोड) और वी2वी (व्हीकल टू व्हीकल) चार्ज करने की क्षमता शामिल होगी। ये लैंड रोवर डी8 चेसिस पर बेस्ड होगी।

आईसीई पावरट्रेन के साथ टाटा कर्व
टाटा कर्व और टाटा अविन्या कॉन्सेप्ट कारों ने भी ऑटो एक्सपो 2023 में कुछ दिलचस्पी दिखाई। टाटा कर्व इस साल के बड़े ऑटो शो में प्रदर्शित किए गए वाहन से अलग नहीं होगी, लेकिन इसमें एक इंटरनल कंबस्शन इंजन भी होगा। हालांकि, इन गाड़ियों के बारे में बाकी जानकारी अभी आना बाकी है।

मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी

ऑटो एक्सपो के पहले दिन की शुरुआत मारुति सुजुकी ने ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कंसेप्ट की लॉन्चिंग के साथ की। इसके बाद एमजी इंडिया ने अपडेटेड 2023 हेक्टर एसयूवी की कीमतों का ऐलान। एमजी इंडिया ने ईएचएस और एमजी4 इलेक्ट्रिक वाहनों को भी लॉन्च किया, जो ग्लोबल मॉडल हैं और बाद में भारत आएंगे। मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर भी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश की गयी। भारत पहला बाजार होगा जहां मई 2023 में जिम्नी 5-डोर की बिक्री शुरू होगी, इसके बाद अन्य वैश्विक बाजारों में इसे पहुंचाया जाएगा। जिम्नी 5-डोर भारत में ब्रांड के गुरुग्राम प्लांट में बनाई। इसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रु हो सकती है।

हुंडई और किआ

हुंडई और किआ

माना जा रहा है कि पहले दिन का मुख्य आकर्षण हुंडई आयोनिक 5 ईवी का लॉन्च रहा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये होगी। आयोनिक 5 एक 72.6 किलोवाट बैटरी पैक पर चलती है, जिसे 350 केडब्लू डीसी चार्जर का उपयोग करके 18 मिनट में फुली चार्ज किया जा सकता है। हुंडई के बाद, किआ ने किआ केए4 एमपीवी के साथ ईवी9 कंसेप्ट को डिस्प्ले किया, जो असल में किआ कार्निवल एसयूवी का अपडेटेड वर्जन है। किआ ने भारत के लिए अपनी निवेश योजनाओं और ईवी स्पेस में आगे के सफर की भी घोषणा की।

Car price hike: 1 जनवरी से Car खरीदना होगा महंगा, जानें कौन सी कंपनी कितने बढ़ाएगी दाम| Good Returns
ये रही दिन की बाकी हाइलाइट्स

ये रही दिन की बाकी हाइलाइट्स

लेक्सस ने भारत के लिए नए आरएक्स500एच की पेशकश की, जो एफ स्पोर्ट वर्जन सहित दो पावरट्रेन में उपलब्ध होगी। वहीं टोयोटा ने प्रियस, नई लैंड क्रूजर, कोरोला और मिराई सहित कई मॉडलों को लॉन्च किया। ग्रीव्स कॉटन ने तीन इलेक्ट्रिक टूव्हीलर को लॉन्च किया, जबकि मैटर ने चल रहे एक्सपो में कुछ कंसेप्ट पेश किए। कीवे और बेनेली ने भारत के लिए अपनी पेशकश भी डिस्प्ले कीं, जिसमें कीवे का पोर्टफोलियो और रेट्रो एसआर250 मोटरसाइकिल का लॉन्च शामिल रहा। इन सबके बीच मुंबई स्थित एक स्टार्टअप लाइगर मोबिलिटी है, जिसने दुनिया का पहला सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया।

English summary

Auto Expo 2023 Tata launches Electric Cars Maruti launches jimny

The electric version of the company's existing car Harrier was also introduced. The SUV will include V2L (Vehicle to Load) and V2V (Vehicle to Vehicle) charging capabilities. It will be based on the Land Rover D8 chassis.
Story first published: Thursday, January 12, 2023, 13:13 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X