For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ATM : फ्री में मिलता है 10 लाख रु का फायदा, आपको जानकारी है या नहीं

|

नई दिल्ली, सितंबर 13। आज के समय में एटीएम लगभग सभी लोगों की जरूरत बन गया है। हमें कभी भी और कहीं भी पैसों की जरूरत पड़ जाती हैं। तब हम एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके जरूरत के हिसाब से पैसे को निकाल सकते है। क्या आपको पता है। एटीएम कार्ड जब जारी होता है। तब से ही आपको कुछ सुविधाएं मिलना शुरू हो जाती हैं। यदि आपको इन सुविधाओं के बारे में नही पता हैं तो आज हम आपको इन सुविधाओं के बारे में बताएंगे। दरअसल, किसी भी प्राइवेट बैंक हो या सरकारी बैंक का एटीएम जारी होते ही अकाउंट होल्डर को 50000 रु से लेकर 10 लाख रु तक का एक्सीडेंटल कवर दिया जाता है। आप ऐसे ले सकते है। बैंक के बीमा कवर का लाभ।

 

Tips & Tricks : कम है आपकी कमाई तो भी न करें फिक्र, इन तरीकों से होगी तगड़ी बचतTips & Tricks : कम है आपकी कमाई तो भी न करें फिक्र, इन तरीकों से होगी तगड़ी बचत

एक्सीडेंटल बीमा

एक्सीडेंटल बीमा

एटीएमधारक यदि सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता हैं तो बैंक से क्लेम के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सभी मेडिकल रिपोर्ट देनी होती हैं। बीमा कवर का तभी फायदा मिलेगा।

गुजर जाने पर

गुजर जाने पर

अगर कोई दुर्घटना में एटीएम धारक गुजर जाता है तो फिर उस एटीएम धारक के परिवार के सदस्य 2 महीने से 5 महीने के भीतर बैंक की उस ब्रांच में जिसमे एटीएम धारक का खाता था। वह पर मुआवजे के लिए आवेदन दे सकता है। मुआवजा पाने के लिए दुर्घटना के तुरंत बाद इसकी सूचना पुलिस को देनी बेहद जरूरी है। दुर्घटना में गुजर जाने के पर पुलिस का पंचनामा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, गुजर जाने का प्रमाण पत्र, वैध ड्राइविंग लाइसेंस जमा कराना जरूरी होता है।

राशि नॉमिनी को दी जाती है
 

राशि नॉमिनी को दी जाती है

एटीएम कार्ड धारक के गुजर जाने पर दुर्घटना बीमा होता है। जिसकी रकम नॉमिनी को दी जाती है। मगर एटीएम बीमा लेने के लिए ये बेहद जरूरी होता है। की उस एटीएम से पिछले 90 दिनों में लेन -देन किया गया हों।

बीमा की राशि अलग-अलग होती हैं

सभी कार्ड की बीमा को राशि अलग-अलग होती है। साधारण एटीएम, क्लासिक एटीएम और मास्टर कार्ड सभी पर बीमा की राशि अलग-अलग होती है। आप इसकी जानकारी अपने बैंक के मैनेजर से ले सकते हैं।

English summary

ATM You get the benefit of Rs 10 lakh for free do you know or not

In today's time ATM has become the need of almost everyone. We need money anytime and anywhere. Then we can withdraw money according to the need using ATM card. do you know.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X