For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ATM : लिमिट से अधिक पैसे निकालने पर कितना लगता है जुर्माना, चेक करें

|

ATM : अगर आप एटीएम का उपयोग करते हैं, तो फिर उसके लिए आपसे हमेशा फीस ली जाती हैं। एटीएम जो हैं। हमे काफी हद तक बैंको से दूर रखता हैं। इससे साथ ही एटीएम हमको अपने पैसे निकालने में काफी आसानी प्रदान करता हैं। हालांकि बहुत सारे बैंक हैं। जिन्होंने एटीएम से पैसे निकालने को लेकर नए रेट को जारी किया हैं। जितनी बार मुफ्त हैं। उसके बाद अगर आप एटीएम का उपयोग करते हैं, तो फिर आपको पहले से अधिक शुल्क देना होगा। जो भी कस्टमर्स हैं। उसको हर महीने मुफ्त लेनदेन के बाद एटीएम की सेवाओं का उपयोग करने के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा। अकाउंट के मुताबिक, रेट तय होते हैं।

ATM : लिमिट से अधिक पैसे निकालने पर कितना लगता है जुर्माना

शुल्क एसबीआई बैंक एटीएम के लिए

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जो हैं। वो अपने ग्राहकों को प्रत्येक क्षेत्र में पांच मुफ्त निकासी प्रदान करता है। बैंक ने प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद हैं। उसमें एटीएम से निकासी को घटा दी हैं। उसको घटाकर तीन कर दी हैं। जब ये सीमा पार हो जाती हैं, तो फिर इसके बाद एसबीआई एटीएम से निकासी के लिए 10 रुपये लेता हैं और गैर एसबीआई एटीएम से निकासी के लिए 20 रुपये का फीस लेगा। इसी प्रकार, एसबीआई के एटीएम पूर्व निर्धारित सीमा हैं। उससे ज्यादा गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपये चार्ज करेगा और अन्य बैंक के एटीएम से 8 रुपये चार्ज करेंगे।

ATM : लिमिट से अधिक पैसे निकालने पर कितना लगता है जुर्माना

शुल्क एचडीएफसी बैंक के एटीएम के लिए

एचडीएफसी बैंक जो हैं। वो भी अपने ग्राहकों को हर महीने एटीएम से निकासी का पांच लेन-देन मुफ्त हैं। वही हम यदि शहरी क्षेत्रों में हर महीने की लेन देन सीमा की बात करते हैं, तो यह पर हर महीने तीन निःशुल्क लेनदेन होते हैं और यही लेनदेन गैर मेट्रो जो क्षेत्रों हैं। उसमें पांच हैं। इसके बाद यदि निकासी की जाती हैं, तो फिर 21 रुपये और किसी भी प्रासंगिक कर का शुल्क लिया जाएगा। जबकि गैर-वित्तीय लेनदेन हैं उसमें 8.50 रुपये और करों का शुल्क लिया जाएगा।

ATM : लिमिट से अधिक पैसे निकालने पर कितना लगता है जुर्माना

शुल्क आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के लिए

जो छह मेट्रो क्षेत्र हैं। उसमें भी जो आईसीआईसीआई बैंक हैं। वो भी 5 और 3 मानदंड हैं उसका पालन करता हैं, जिसके तहत बैंक उसके एटीएम से 5 मुफ्त निकासी और अन्य बैंक के एटीएम से 3 निकासी की अनुमति देता हैं। उसके बाद बैंक फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन हैं। उसमें 20 रूपये लेता हैं और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8.50 रुपये का शुल्क लेगा। यह जो शुल्क हैं वो आईसीआईसीआई बैंक का जो एटीएम हैं। उसपर लागू होता हैं और दूसरे बैंक के एटीएम हैं उसपर भी लागू होता हैं।

एक से अधिक हैं बैंक खाते, तो जानिए इसके क्या हैं फायदे और क्या हैं नुकसानएक से अधिक हैं बैंक खाते, तो जानिए इसके क्या हैं फायदे और क्या हैं नुकसान

English summary

ATM How much is the penalty for withdrawing money over the limit check

If you use an ATM, you are always charged a fee for that. The ATMs that are there keep us away from the banks to a great extent. Along with this, ATMs provide us a lot of ease in withdrawing our money.
Story first published: Wednesday, November 2, 2022, 19:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?