For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ATM : पिन भूल जाओ QR Code से निकालो पैसा, सेफ्टी की फुल गारंटी

|

नई दिल्ली, सितंबर 11। एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का प्राइमरी तरीका हमेशा डेबिट कार्ड ही रहा है। हालांकि, हाल ही में, एनसीआर कॉरपोरेशन की तरफ से घोषणा को गई है। कि वे अपने यूपीआई प्लेटफार्म में बेस पहले इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (आईसीसीडब्ल्यू) सॉल्यूशन के साथ पूरे भारत में एटीएम मशीनों को अपग्रेड कर रहे हैं, यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता को कैश निकालने की अनुमति देगा।

 

Reliance अब छोटी कंपनियां भी खरीद रहा, जानिए किसका लगा नंबरReliance अब छोटी कंपनियां भी खरीद रहा, जानिए किसका लगा नंबर

बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के उपयोग के कैश निकाले

बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के उपयोग के कैश निकाले

अब उपयोगकर्ता डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना एटीएम मशीनों से कैश निकाल सकते है। इसका बहुत लाभ होगा। जैसे आप कभी कही कार्ड भूल गए या फिर आपका कार्ड खराब हो गया है तो फिर आप इसका बिना इस्तेमाल किए एटीएम से कैश निकाल सकते है। अगर आप ये विचार कर रहे है कि बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कैसे कैश निकाल सकते है तो फिर आज हम आपको सारी प्रोसेस बता रहे है।

कैश निकालने के लिए जरूरी चीजें
 

कैश निकालने के लिए जरूरी चीजें

आप जिस भी एटीएम मशीन के पास है वह मशीन यूपीआई सर्विस के साथ होनी चाहिए। आप किसी भी यूपीआई बेस्ट पेमेंट एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है।जैसे गूगलपे, फोनपे, अमेजनपे, पेटीएम आपके स्मार्ट फोन में इंटरनेट कनेक्शन के साथ काम करना होना चाहिए।

इस तरह निकाले कैश

इस तरह निकाले कैश

कैश निकालने के लिए आपको सबसे पहले एटीएम मशीन में जाना होगा और उसके बाद आप कैश विड्रॉल विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद एटीएम मशीन में आप एटीएम मशीन की स्क्रीन पर यूपीआई वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एटीएम मशीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा। इसके बाद आप आपके फोन की कोई भी यूपीआई एप्लीकेशन ओपन करें और क्यूआर कोड स्कैन करें अब आप क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद आपको अमाउंट डालना होगा। जितना आपको कैश निकालना है। अभी तक कैश निकालने के तय सीमा केवल 5 हजार रु है। इसके बाद आप यूपीआई पिन को डालें और प्रोसेस करें।

English summary

ATM Forget PIN withdraw money from QR Code full security guarantee

Debit card has always been the primary method of withdrawing money from an ATM card. However, recently, there has been an announcement from NCR Corporation.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X