For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अटल पेंशन योजना : 2 दिन में लें पेंशन स्कीम का फायदा, 1 Oct से बदल रहे नियम

|

नई दिल्ली, सितंबर 28। आने वाले महीने में अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा हैं। इसके मुताबिक इनकम टैक्स चुकाने वाला व्यक्ति 1 अक्टूबर 2022 से इस योजना में शामिल नहीं हो सकेगा। इस योजना में फायदे को बात करें तो इसमें अभी कोई भी व्यक्ति इस योजना का फायदा उठा सकता था। ऐसे में यदि टैक्स पेयर इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपके पास कुछ ही दिन हैं।

गजब का मौका : Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गए सस्ते, इतने घटे दामगजब का मौका : Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गए सस्ते, इतने घटे दाम

मिलता रहेगा लाभ यदि पहले से जुड़े हैं तो

मिलता रहेगा लाभ यदि पहले से जुड़े हैं तो

यदि कोई इस योजना का फायदा उठाना चाहता हैं चाहे वो व्यक्ति टैक्स भी पे करता हो तो वो व्यक्ति 1 अक्टूबर से पहले इस योजना से जुड़ सकता हैं। यदि व्यक्ति 1 अक्टूबर से पहले इस योजना में जुड़ जाता हैं तो उसको इस योजना का फायदा मिलता रहेगा। यदि टैक्स पेयर भी जुड़ जाते हैं तो फिर उनका सब पहले की तरह चलता रहेगा।

कितनी राशि करनी होगी जमा

कितनी राशि करनी होगी जमा

आपकी राशि कितनी कटेगी ये इस बात पर निर्भर करेगा की आपको रिटायरमेंट पर पेंशन कितनी चाहिए। यदि आपकी 1 हजार रु से लेकर 5 हजार रु के बीच में पेंशन चाहिए तो फिर सब्सक्राइबर्स को 42 रूपये से लेकर 210 रूपये तक हर महीने भुगतान करना होगा और आपकी इस स्कीम को 18 वर्ष की उम्र में खरीदना होगा। यदि कोई व्यक्ति इस स्कीम को 40 वर्ष की आयु में लेता हैं। हर महीने 291-1454 रूपये जमा करने होंगे। जितना कंट्रीब्यूट करेगा सब्सक्राइबर। सब्सक्राइबर को उतनी ही अधिक पेंशन रिटायरमेंट पर मिलेगी।

सब्सक्राइबर गुजरने पर जीवनसाथी को समान राशि का भुगतान किया जाता हैं

सब्सक्राइबर गुजरने पर जीवनसाथी को समान राशि का भुगतान किया जाता हैं

यदि सब्सक्राइबर गुजर जाता हैं तो फिर उसके जीवनसाथी और समान पेंशन का भुगतान किया जाएगा। यदि सब्सक्राइबर और उसका जीवनसाथी दोनों ही 60 वर्ष की आयु तक गुजर जाता हैं तो जो उनके नॉमिनी सारी पेंशन की राशि को वापस कर दी जाती हैं। यदि 60 वर्ष के पहले ही कस्टमर्स गुजर जाता हैं। तो फिर उसका जीवन साथी एपीवाई अकाउंट में योगदान की राशि रख सकती हैं। कस्टमर्स का पति या पत्नी वही पेंशन राशि प्राप्त करने का हालदार होगा। जो कस्टमर्स को मिलनी थी। अगर वह चाहे तो ऐसा नहीं करके एपीवाई अकाउंट में जमा सारे पैसे को निकाल भी सकता हैं।

English summary

Atal Pension Yojana Take advantage of pension scheme in 2 days rules are changing from 1 October

There are going to be a lot of changes in the Atal Pension Yojana (APY) in the coming month. According to this, a person paying income tax will not be able to join this scheme from October 1, 2022. Talking about the benefits in this scheme, any person could take advantage of this scheme now. In such a situation, if the tax payer wants to take advantage of this scheme, then you have only a few days for this.
Story first published: Wednesday, September 28, 2022, 21:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X