For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Atal Pension Yojana : सरकार से लीजिए हर महीने 5,000 रु, जानिए किसे मिल सकते हैं

|

Atal Pension Yojana : अटल पेंशन योजना (एपीवाई) पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) चलाती है। ये एक सरकारी पेंशन योजना है। सरकार ने 2015-16 के बजट में इस पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों की उम्र बढ़ने के साथ आय में स्थिरता लाने के लिए शुरू किया गया था। बता दें कि 18 से 40 वर्ष के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक, जिसके पास बैंक खाता है और वो असंगठित क्षेत्र में काम करता है, वो एपीवाई में निवेश कर सकता है और पेंशन ले सकता है। इस पेंशन योजना को पीएफआरडीए द्वारा राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) आर्टिटेक्चर के माध्यम से मैनेज किया जाता है।

Atal Pension Yojana : सरकार देगी हर महीने 5,000 रु

1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की पेंशन
यह योजना लोगों को न्यूनतम 1,000 रुपये से अधिकतम 5,000 रुपये तक की मासिक पेंशन दिलाती है, वो भी गारंटी के साथ। एपीवाई के तहत, ग्राहकों को 1000 रुपये प्रति माह, 2000 रुपये प्रति माह, 3000 रुपये प्रति माह, 4000 रुपये प्रति और 5000 रु प्रति माह की न्यूनतम न्यूनतम पेंशन प्राप्त होगी। ये पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद मिलती है। पेंशन राशि उनके योगदान और योजना में शामिल के समय उनकी आयु के आधार पर तय होगी।

कौन हो सकता है योजना में शामिल
एपीवाई में शामिल होने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। वहीं योजना से बाहर निकलने और पेंशन शुरू होने की उम्र 60 साल होगी। इसलिए, एपीवाई के तहत ग्राहक द्वारा योगदान की न्यूनतम अवधि 20 वर्ष या उससे अधिक होगी। निश्चित न्यूनतम पेंशन के लाभ की गारंटी सरकार देती है।

Atal Pension Yojana : सरकार देगी हर महीने 5,000 रु

ऐसे मिलेंगे हर महीने 5000 रु
एपीवाई खाते में मासिक योगदान निवेशक की मासिक पेंशन पसंद और खाता खोलने के समय ग्राहक की उम्र से निर्धारित होता है। पीएफआरडीए का एक एपीवाई चार्ट मासिक योगदान की व्याख्या करता है जो किसी ग्राहक द्वारा किया जाना चाहिए। चार्ट के मुताबिक, अगर 18 साल का निवेशक रिटायरमेंट के बाद 5,000 रुपये की मासिक वार्षिकी चुनता है, तो उसे हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे।

हो गया बदलाव
सरकार ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि 1 अक्टूबर के बाद इनकट टैक्स देने वाले व्यक्ति अटल पेंशन योजना में निवेश करने के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। सरकरा ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी सूचना दे दी थी। सरकार इस योजना का लाभ केवल छोटे व्यापारियों और असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों तक सीमित रखना चाहती है। इसीलिए यह कदम उठाया गया।

Atal Pension Yojana : सरकार देगी हर महीने 5,000 रु

करोड़ों लोग योजना में शामिल
कुछ समय पहले सामने आए सरकरी डेटा के अनुसार अटल पेंशन योजना में 4.01 करोड़ लोग निवेश कर रहे हैं। इनमें 44 प्रतिशत महिलाएं हैं। केंद्र सरकार की इस स्कीम में निवेश करने के लिए पहले इस तरह का कोई नियम लागू नहीं था। कोई भी भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच थी वो अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकता था। मगर अब टैक्स वाला नियम आ गया है। किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आप अटल पेंशन योजना का खाता खुलवा सकते हैं और निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके लिए कुछ सामान्य डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।

काम की खबर : NPS Pension नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगी नयी सुविधाकाम की खबर : NPS Pension नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगी नयी सुविधा

English summary

Atal Pension Yojana Get Rs 5000 per month from the government know who can get it

Any Indian citizen between 18 to 40 years of age, who has a bank account and works in the unorganized sector, can invest in APY and get pension.
Story first published: Wednesday, November 2, 2022, 19:14 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?