For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Astral Share : साल भर में दौलत कर दी दोगुने से ज्यादा, पैसा लगाने वाले मालामाल

|

नई दिल्ली, सितंबर 30। इस समय शेयर बाजार को ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों से सहारा मिल रहा है। इससे बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 24 सितंबर 2021 को 60,000 के स्तर को पार कर गया। सेंसेक्स को 10,000 अंक बढ़ने (50 हजार से 60 हजार तक पहुंचने) में लगभग 8 महीने लग गए। इसने 21 जनवरी 2021 को 50,000 का स्तर छुआ था। इन 8 महीनों में कुल 42 स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बन गए हैं। मल्टीबैगर उन शेयरों को कहा जाता है, जो निवेशकों को भारी रिटर्न दें। कुछ स्टॉक ऐसे भी हैं, जिन्होंने 2021 में 100 प्रतिशत से कम रिटर्न दिया है, लेकिन लंबी अवधि में, इन शेयरों ने अपने शेयरधारकों को और भी भारी रिटर्न दिया है। एस्ट्रल का शेयर इनमें से एक हैं।

शेयरों का कमाल : सिर्फ 5 दिन में 46 फीसदी तक रिटर्न, जानिए स्टॉक्स के नामशेयरों का कमाल : सिर्फ 5 दिन में 46 फीसदी तक रिटर्न, जानिए स्टॉक्स के नाम

एक साल में दोगुना हुआ शेयर

एक साल में दोगुना हुआ शेयर

एस्ट्रल का शेयर बीते एक साल में करीब 135 फीसदी ऊपर चढ़ा है। 30 सितंबर 2020 को यह 918.60 रु पर था, जबकि आज 2160 रु के आस-पास है। यानी पूरे एक साल में इस शेयर ने 1241.40 रु या 135.14 फीसदी की मजबूती हासिल की है। 135 फीसदी रिटर्न का मतलब है कि इस शेयर ने निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया है।

1 लाख रु से बन गए 2.35 लाख रु

1 लाख रु से बन गए 2.35 लाख रु

अगर किसी ने एक साल पहले किसी ने एस्ट्रल के 1 लाख रु के शेयर खरीदे हों तो उसकी निवेश राशि आज की तारीख में 135 फीसदी रिटर्न के साथ 2.35 लाख रु हो गयी होगी। 2021 में अब तक एस्ट्रल के शेयर ने करीब 65 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी का शेयर 1309.76 रु से चढ़ कर 2,160 रु तक पहुंचा है। 9 महीनों में 65 फीसदी रिटर्न काफी बेहतर है।

क्या है बिजनेस

क्या है बिजनेस

एस्ट्रल की वेबसाइट के अनुसार एस्ट्रल पाइप्स की स्थापना 1996 में भारत में प्लंबिंग और ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के उद्देश्य से की गई थी। आज ये लाखों घरों की जरूरतों को पूरा करती है, जबकि भारत की रियल एस्टेट इंडस्ट्री में भी योगदान देती है। एस्ट्रल पाइप्स का टार्गेट वास्तव में एक वैश्विक, बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनी बनना है, जो अपने ग्राहकों को क्वालिटी प्रोडक्ट्स और सर्विस प्रोवाइड करती है।

एस्ट्रल के नतीजे

एस्ट्रल के नतीजे

एस्ट्रल के नतीजों पर नजर डालें तो पिछले साल की जून तिमाही में इसकी इनकम 316.50 करोड़ रु रही थी, जो 2021 की समान तिमाही में बढ़ कर 517.20 करोड़ रु रही। इस दौरान एस्ट्रल का मुनाफा 16.50 करोड़ रु से बढ़ कर 57.70 करोड़ रु रहा। एस्ट्रल कंपनी की मार्केट कैपिटल इस समय करीब 43,398 करोड़ रु है।

कैसा है शेयर बाजार

कैसा है शेयर बाजार

भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को अस्थिर सेशन में नुकसान में हैं। अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी से भी निवेशकों का मनोबल कमजोर और प्रभावित हुई। आईटी और चुनिंदा वित्तीय शेयरों में नुकसान ने बाजार को नीचे धकेला। हालांकि फार्मास्युटिकल और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में बढ़त ने गिरावट को सीमित कर दिया। खबर लिखे जाने तक निफ्टी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 17,647.45 पॉइंट्स पर है। वहीं सेंसेक्स 0.32 फीसदी फिसल कर 59,223.49 पर है।

English summary

Astral Share has more than doubled in a year those who invest money become rich

Astral's stock has given around 65 per cent returns in 2021 so far. During this period, the company's stock has climbed from Rs 1309.76 to Rs 2,160. 65% return in 9 months is much better.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X