For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Adani की होने जा रही एक और कंपनी, इस बार डिफेंस सेक्टर में की नयी डील

|

Adani Group: अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एमआरओ द्वारा परिचालित एयर वर्क्स का अधिग्रहण करेगी। इस अधिग्रहण की कीमत 400 करोड़ रुपये है। एयर वर्क्स ग्रुप का कारोबार भारत के 27 शहरों में फैला हुआ है। यह एक स्वतंत्र डिफेंस संस्था है। दोनों कंपनियों ने अधिग्रहण करने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। चलिए इस अधिग्रहण के विषय में विस्तार से जानते हैं।

बैंक का MICR कोड होता है बहुत काम का, ऐसे मिलेगा हर बैंक का कोडबैंक का MICR कोड होता है बहुत काम का, ऐसे मिलेगा हर बैंक का कोड

27 शहरों में है कारोबार

27 शहरों में है कारोबार

अडानी समूह की डिफेंस कंपनी ने बयान जारी कर के एयर वर्क्स के अधिग्रहण की जानकारी दी है। एयर वर्क्स कंपनी विमानों के रखरखाव और मरम्मत (एमआरओ) का काम करती है। अडानी ग्रुप के बयान के मुताबिक एयर वर्क्स ने देश के भीतर रक्षा संयंत्र बनाने की बड़ी तकिनिकी बिकसित की है। पूरे भारत में एयर वर्क्स के छह रखरखाव खण्डों के साथ 27 शहरों में कारोबार मौजूद हैं। अडानी समूह ने बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से भारत को आधूनिक हथियार बनानें में और शक्ति देगी।

आडानी डिफेंस के सीईओ का क्या है कहना

आडानी डिफेंस के सीईओ का क्या है कहना

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी हैं। उन्होंने बताया कि भारत को रक्षा विमानों के लिए एक बड़ा बाजार बनाने के लिए चल रहे आधुनिकीकरण अभियनान में हम इस कंपनी के साथ जुड़ेगें। भार डिफेंस सेक्टर में तेजी से उभर रहा है। भारत जल्द ही विश्व को हथियार सप्लाई करने के अग्रणी देशो में शामिल हो जाएगा। भारत में आपार संभावनाएं हैं।

एयर वर्क्‍स कंपनी

एयर वर्क्‍स कंपनी

एयर वर्क्‍स ने पिछले दो दशक में रक्षा और एयरोस्पेस प्लेटफार्मो के लिए देश के भीतर व्यापक परिचालन क्षमता डेवेलप की है। भारतीय वायु सेना के कमिशन 737 डब्ल्यूआईपी विमानों के लैंडिंग गियर से लेकर अन्य तमाम उपकरणों को बनाने की यह अग्रणी कंपनी है। अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने बताया कि भारत के डिफेंस सेक्टर में अपने आप को एक अग्रणी देश बनाने की राह में यह डील सहायक होगी।

 

English summary

Another company going to be Adani this time a new deal in the defence sector

Adani Defense Systems and Technologies Limited will take over the Air Works operated by MRO.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X