For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

20,000 रुपए से भी कम में खरीदें iphone, इन 5 मॉडल पर मिल रहा जबरदस्‍त ऑफर

एप्पल फोन खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर जरूर पढ़ें। 52999 रुपए का आईफोन 7 आपको 20000 हजार रु से कम में खरीदने का मौका म‍िल रहा है। फ्लिपकार्ट टूगुड (2gud) आईफोन पर धमाकेदार ऑफर दे रही है।

|

नई दिल्‍ली: एप्पल फोन खरीदने का मन बना रहे है तो ये खबर जरूर पढ़ें। 52999 रुपए का आईफोन 7 आपको 20000 हजार रु से कम में खरीदने का मौका म‍िल रहा है। फ्लिपकार्ट टूगुड (2gud) आईफोन पर धमाकेदार ऑफर दे रही है। यहां पर रिफर्बिश्ड आईफोन 7 को 20,000 रुपए से भी कम में खरीद सकते है।

20,000 रुपए से भी कम में खरीदें iphone

बता दें कि आईफोन के 32जीबी और 128जीबी स्टोरेज वाले मॉडल शामिल हैं। आईफोन 7 के 128जीबी मॉडल की कीमत 52,999 रुपए है, लेकिन इसका रिफर्बिश्ड मॉडल सिर्फ 18,999 रुपए में मिल रहा है। यानी ग्राहक को 34,000 रुपए का फायदा होगा।

 जान लें क्‍या है रिफर्बिश्ड आईफोन

जान लें क्‍या है रिफर्बिश्ड आईफोन

ई-कॉमर्स कंपनियां एक्सचेंज ऑफर के चलते ग्राहकों से स्मार्टफोन खरीद लेती हैं। इसके बाद इन स्मार्टफोन में यदि किसी तरह की प्रॉब्लम होती है तो उन्हें ठीक कर लिया जाता है। साथ ही, इनकी बॉडी को चेंज करके इन्हें पूरी तरह नए जैसा कर दिया जाता है। ऐसे फोन को गैजेटवुड वारंटी कार्ड भी दिया जाता है। ये वारंटी 6 महीने या उससे ज्यादा के लिए होता है। इन्हें स्मार्टफोन को रिफर्बिश्ड कहा जाता है। फिर कंपनी इन्हें नए सिरे से डिस्काउंट कीमत के साथ बेच देती है। फ्लिपकार्ट ने रिफर्बिश्ड आइटम के लिए टूगुड नाम का प्लेटफॉर्म भी बना लिया है।

 रिफर्बिश्ड आईफोन 7 पर ऑफर

रिफर्बिश्ड आईफोन 7 पर ऑफर

  • Apple iPhone 7 (Silver, 128 GB) की कीमत लगभग 52,999 रु है जबकि 18,999 रु में खरीद सकते है।
  • Apple iPhone 7 (Rose Gold, 128 GB) की कीमत लगभग 52,999 रु है जबकि 18,989 रु में खरीद सकते है।
  • Apple iPhone 7 (Black, 128 GB) 42,999 की कीमत लगभग 52,999 रु है जबकि 16,999 रु में खरीद सकते है।
  • Apple iPhone 7 (Rose Gold, 32 GB) की कीमत लगभग 42,999 रु है जबकि 16,989 रु में खरीद सकते है।
  • Apple iPhone 7 (Black, 32 GB) की कीमत लगभग 42,999 रु है जबकि 16,999 रु में खरीद सकते है।

नोट: तो अगर आप आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो बता दें क‍ि रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की कीमत अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अलग-अलग हो सकती है। इतना ही नहीं फेस्टिव सीजन या दूसरी सेल के दौरान इन पर बेहतरीन डील भी मिलती हैं। ऐसे में आप इन्हें और भी ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं।

 एप्पल के टॉप 5 सबसे सस्ते प्रोडक्ट, रेट भी 4000 रु से कम

एप्पल के टॉप 5 सबसे सस्ते प्रोडक्ट, रेट भी 4000 रु से कम

एपल ने भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया है। एपल भारत में ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस के साथ कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है। ऑनलाइन मार्केटिंग के लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए एपल ने ब्‍लू डार्ट के साथ हाथ मिलाया है, जो ग्राहकों को घर-घर प्रोडक्ट पहुंचाएगा। एपल इंडिया स्टोर दुनिया भर में 38वां ऑनलाइन स्टोर है, जिसमें भारतीय ग्राहकों को एडवाइस करने के लिए एक्सपर्ट्स होंगे। लेकिन भारत के इसी एपल स्टोर में मौजूद कुछ प्रोडक्ट की कीमत काफी कम है। इन प्रोडक्ट में खासकर एपल एसेसरीज को शामिल किया गया है। इनकी कीमत 4000 रुपये से कम है। पूरी खबर के ल‍िए यहां क्‍लिक करें

Read more about: apple iphone एप्‍पल
English summary

An opportunity to buy an iPhone 7 for Rs 52999 in 18999, offers on 5 models

Opportunity to buy iPhone 7 for Rs 52999 in 18999, know where and how.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X