For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Amul : दूध की कीमतों के मामले में राहत, आम जनता के लिए अच्छी खबर

|

Amul : दूध जो है वो देश के लगभग हर एक घर का बहुत अहम हिस्सा होता है, मगर इस वर्ष दूध पर महंगाई की मार काफी अधिक पड़ी। इस वर्ष दूध की जो कीमतें है उसमें 4 बार बढ़ोतरी करनी पड़ी हैं। आखिरी बार दूध की कीमतों में जो बढ़ोतरी हुई। वो पिछले सप्ताह हुई हैं। इसी बीच देश का सबसे बड़ा जो दूध वितरक हैं। अमूल ने लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है। कंपनी के मुताबिक, अमूल दूध की जो कीमतें है। अभी फिलहाल उसको बढ़ाने कि कोई योजना नहीं हैं।

Budget 2023 : 400 वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान संभव, ये है तैयारीBudget 2023 : 400 वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान संभव, ये है तैयारी

जीसीएमएमएफ 150 लाख लीटर से भी ज्यादा दूध को बेचता है

जीसीएमएमएफ 150 लाख लीटर से भी ज्यादा दूध को बेचता है

संस्था के जो प्रबंध निदेशक (एमडी) हैं। आर एस सोढ़ी कि तरफ से कहा गया है। कि अमूल ब्रांड के तहत दूध का विपणन करने वाली सहकारी संस्थान गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) जो हैं उसका फिलहाल देश में जो दूध की कीमतें है। उसको बढ़ाने की अभी कोई प्लानिंग नही हैं। जो जीसीएमएमएफ हैं वो मुख्य रूप दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मुंबई के मार्केट्स में दूध को बेचता हैं। यह जो सहकारी संस्थान हैं। रोजाना के 150 लाख लीटर से भी ज्यादा दूध को बेचता हैं।

1 रु बढ़ाए दाम मदर डेयरी ने

1 रु बढ़ाए दाम मदर डेयरी ने

इसी सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर के मार्केट में मदर डेयरी ने लागत के बढ़ने का हवाला देते हुए फुल-क्रीम दूध की जो कीमतें है। उसमें 1 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की ओर जो टोकन दूध है उसकी कीमतों में दो रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद फूल क्रीम दूध 63 रूपये की जगह 64 रूपये और टोकन दूध 48 रूपये की जगह 50 रूपये लीटर की कीमत से बिक रहा हैं। मगर जो फूल क्रीम दूध के 500 एमएल की पैक की कीमत है। उसमें कोई भी संशोधन नहीं किया गया है।

दाम बढ़ाए अमूल ने 3 बार और मदर डेयरी ने 4 बार

दाम बढ़ाए अमूल ने 3 बार और मदर डेयरी ने 4 बार

इस वर्ष 3 बार जीसीएमएमएफ ने दूध की जो कीमतें है उसमें बढ़ोतरी की हैं। जबकि जो मदर डेयरी है उसने चार बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। जो मदर डेयरी है वो रोजाना दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर से ज्यादा बिक्री की मात्रा के साथ जो अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ता हैं उनमें से एक है। जो दूध की कीमतों में बढ़ोतरी है उसने घरेलू जो मार्केट है। उसमें उस वक्त दवाब डाला है जब जो मुद्रा स्फीति है वो पहले से ही उच्च स्तर पर है।

English summary

Amul Relief in case of milk prices good news for general public

Milk is a very important part of almost every household in the country, but this year milk has been hit hard by inflation. The prices of milk have had to be increased 4 times this year.
Story first published: Sunday, November 27, 2022, 17:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X