For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Amitabh Bachchan ने इस शेयर से कमाए करोड़ों रु, कंपनी ने दिया जोरदार रिटर्न

|
सुपरस्टार Amitabh Bachchan ने इस शेयर से कमाए करोड़ों

DP Wires Shares : क्या आप जानते हैं कि बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार और दिग्गज क्रिकेटर भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी इससे अछूते नहीं हैं। उन्होंने एक शेयर से करोड़ों रु का प्रोफिट कमाया है। उन्होंने एक शेयर में लंबे समय होल्डिंग रखी, जिससे इस स्मॉलकैप स्टॉक ने उन्हें बेहद तगड़ा मुनाफा कराया। अमिताभ बच्चन का धैर्य रंग लाया, जिससे उन्होंने एक शेयर से काफी भारी रिटर्न हासिल किया। ये शेयर है डीपी वायर्स। इसके शेयर में 2017 के बाद से 5 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। यह एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर 5 साल पहले ही लिस्टेड हुआ था। आगे जानिए कि इस शेयर ने 5 सालों में कितना रिटर्न दिया है।

बरस रहा पैसा : देश के इन 10 शहरों में बढ़ रहे Super Rich, अमीरी में हो रहा इजाफाबरस रहा पैसा : देश के इन 10 शहरों में बढ़ रहे Super Rich, अमीरी में हो रहा इजाफा

कितने शेयर हैं अमिताभ बच्चन के पास

कितने शेयर हैं अमिताभ बच्चन के पास

5 अक्टूबर 2017 को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर स्टॉक लिस्टिंग के बाद से सितंबर के अंत तक अमिताभ बच्चन की होल्डिंग कंपनी में 2.45 फीसदी बनी हुई है। ये एसएमई स्टॉक बाद में 17 जनवरी 2022 को मेनबोर्ड में चला गया। आईपीओ के दौरान शेयर 75 रुपये प्रति शेयर पर बेचा गया था। इस समय कंपनी के शेयरों में बिग बी के निवेश का मूल्य लगभग 13.4 करोड़ रुपये है।

शुरू से कितना दिया रिटर्न

शुरू से कितना दिया रिटर्न

डीपी वायर्स का शेयर बीते 5 सालों में निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दे चुका है। 06 अक्टूबर 2017 से अब तक यह शेयर 489.56 फीसदी रिटर्न दे चुका है। ये स्टॉक एनएसई पर 06 अक्टूबर 2017 को 71.35 रु पर था, जबकि आज यह 420.65 रु पर बंद हुआ है। इस शेयर ने इस दौरान निवेशकों का पैसा करीब 6 गुना कर दिया। इससे निवेशकों के मात्र 1 लाख रु 5.89 लाख रु बन गए।

1 साल में पैसा डबल
डीपी वायर्स का शेयर बीते 1 साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे चुका है। 07 दिसंबर 2021 से अब तक यह शेयर 96.89 फीसदी रिटर्न दे चुका है। ये स्टॉक एनएसई पर 07 दिसंबर 2021 को 213.65 रु पर था, जबकि आज यह 420.65 रु पर बंद हुआ है। इस शेयर ने इस दौरान निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया। इससे निवेशकों के मात्र 1 लाख रु लगभग 1.97 लाख रु बन गए।

2022 में अब तक रिटर्न

2022 में अब तक रिटर्न

2022 में अब तक डीपी वायर्स का रिटर्न 62.82 फीसदी रहा है। वहीं इसके 6 महीनों का रिटर्न 31.91 फीसदी रहा है। इसके एक महीने का रिटर्न 1.13 फीसदी रहा है। 5 दिन में यह 3.08 फीसदी रहा है। इसकी मार्केट कैपिटल इस समय 570.74 करोड़ रु रहा है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 502.80 रु रहा है, जबकि इसका निचला स्तर 192.05 रु रहा है।

कंपनी का लाभ बढ़ा

कंपनी का लाभ बढ़ा

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में डीपी वायर्स के शुद्ध लाभ में 51.2% की वृद्धि हुई। इसका मुनाफा 9.03 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 5.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। जुलाई-सितंबर की अवधि में कंपनी की शुद्ध बिक्री 114.77% बढ़कर 283.96 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की अवधि में 132.22 करोड़ रुपये थी। जबकि एबिटा 42.7% बढ़कर 13.10 करोड़ रुपये हो गया।

English summary

Amitabh Bachchan earned crores of rupees from DP wires share company gave strong returns

this stock was listed on NSE SME exchange only 5 years ago. Know further how much this stock has given in 5 years.
Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 17:10 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X