For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमेरिकी अर्थव्यवस्था धड़ाम, जानिए कितना हुआ नुकसान

|

नई दिल्ली। कोरोना इफेक्ट के चलते अमेरिका की अर्थव्यवस्था धड़ाम हो गई है। अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 32.9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। अमेरिकी के अनुसार कोरोनावायरस के कारण कारोबार बंद रहने के कारण यह हुआ है। इसके चलते लाखों लोगों को नौकरी से भी वंचित होना पड़ा है। इसके चलते बेरोजगारी दर बढ़कर 14.7 फीसदी तक पहुंच गई है।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था धड़ाम, जानिए कितना हुआ नुकसान

बड़ी आर्थिक गिरावट

अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय का अनुमान है कि 1947 के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी तिमाही गिरावट है। इससे पहले 1958 में 10 फीसदी की तिमाही गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 5 फीसदी की तिमाही गिरावट दर्ज की गई थी। मंत्रालय के मुताबिक, उपभोक्ता खर्च घटने के कारण अर्थव्यवस्था में यह बड़ी गिरावट आई है। अमेरिका में आर्थिक गतिविधियों में उपभोक्ता खर्च की भागीदारी करीब 70 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता खर्च में वार्षिक आधार पर 34.6 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

आगे आ सकती है तेजी

जानकारों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में गिरावट के बावजूद जुलाई-सितंबर तिमाही में वापसी की उम्मीद है। एनालिस्टों का मानना है कि इस तिमाही में वार्षिक आधार पर 17 फीसदी की तेजी रह सकती है।

नौकरियों पर सबसे ज्यादा आफत

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जॉब मार्केट एक मजबूत आधार है, लेकिन कोरोनावा कॉल में जॉब मार्केट को पूरी तरह से धाराशायी कर दिया है। पिछले 19 सप्ताह में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने बेरोजगारी भत्ता लेने की लाइन में थे।

यह भी पढ़ें : GOLD की खरीद-बिक्री के जान लें नियम, नहीं तो होगी दिक्कत

English summary

America GDP decreased by more than 32 percent

According to statistics, America has suffered the most due to Corona.
Story first published: Friday, July 31, 2020, 14:02 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X