For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अब RIL रिटेल की बारी, हिस्सा खरीदने के लिए Amazon लाइन में

|

नई दिल्ली। वर्क फ्रॉम होम करना कोई रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी से सीखे। इन्होंने कोरोना कॉल में घर से ही काम करते हुए जियो की करीब 20 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बेच दी। अब रिलायंस रिटेल की बारी है। जानकारी के अनुसार अमेजन रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार अमेजन की इच्छा रिलायंस के रिटेल कारोबार की कंपनी में करीब 9.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की योजना है। इससे पहले मुकेश अंबानी की रिलायंस ने अपनी डिजिटल शाखा रिलायंस जियो के लिए अप्रैल से अब तक विभिन्न निवेशकों से करीब 20 डॉलर जुटाए हैं। इन निवेशकों में अल्फाबेट (गूगल की पेरेंट कंपनी), फेसबुक, इंटेल, क्वॉलकॉम जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

 
अब RIL रिटेल की बारी, हिस्सा खरीदने के लिए Amazon लाइन में

ये है मामला

ईटी नॉव ने सूत्रों के हवाले से एक खबर प्रकाशित की है। इसमें बताया गया है कि अमेजन रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल कारोबार रिलायंस रिटेल में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत चला रही रही है। जानकारी के अनुसार अमेजन रिलायंस के रिटेल कारोबार के जियो मार्ट में प्रिफर्ड स्ट्रेटजिक हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। जियो मार्ट, रिलायंस के रिटेल कारोबार का ई-कामर्स वेंचर है, जो मई में लॉन्च हुआ है। जियो मार्ट को अमेजन डॉट कॉम की लोकल यूनिट और वॉलमार्ट की फ्लिफकार्ट का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। इसके पहले कुछ दिन पहले ही अमेजन इंडिया ने अपने प्लेटफार्म के साथ देश के लोकल दुकानदारों को जोड़ने के लिए एक खास प्रोग्राम शुरू किया था। ये प्रोग्राम देश में कोरोना से निपटने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान लॉन्च किया गया था।

 

कंपनियां नहीं कर रही हैं इन खबरों की पुष्टि

ईटी नॉव के अनुसार दोनों कंपनियों से इन खबरों पर प्रतिक्रिया जानी चाही गई तो ऐमजॉन के प्रवक्ता ने ईमेल के जवाब में कहा है कि कंपनी अटकलो को लेकर बयान नहीं देती है। वहीं दूसरी तरफ रिलायंस ने अभी तक मेल पर कोई जवाब नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें : नया धमाका : खुलेंगे Jio पेट्रोल पंप, जानें लेने का तरीका

English summary

Amazon wants to buy a stake in Reliance Retail

Amazon is in talks to buy around 9.9 per cent stake in Reliance Retail.
Story first published: Friday, July 24, 2020, 11:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X