For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अमेजन भारत में 10 लाख लोगों को देगा रोजगार

अगले पांच साल में अमेजन देश में दस लाख नए रोजगार सृजित करने के लिए निवेश कर रहे हैं। जी हां दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन आने वाले पांच वर्षों में भारत में लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार देगा।

|

नई द‍िल्‍ली: अगले पांच साल में अमेजन देश में दस लाख नए रोजगार सृजित करने के लिए निवेश कर रहे हैं। जी हां दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन आने वाले पांच वर्षों में भारत में लगभग 10 लाख लोगों को रोजगार देगा। ये जॉब अमेजन के टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोजिस्टिक्स नेटवर्क में होगी। अमेजन ने पिछले छह वर्षों में देश में निवेश के जरिये तकरीबन सात लाख लोगों को रोजगार दिया है।

अमेजन भारत में 10 लाख लोगों को देगा रोजगार

दस लाख नई नौकरियां भारत में
बता दें कि कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेजन की योजना 2025 तक भारत में दस लाख नई नौकरियां पैदा करने की है। यह नौकरियां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मिलेंगी, इसमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कौशल विकास, सामग्री निर्माण, खुदरा सहित लोजिस्टिक्स के क्षेत्र में होगी। अमेजन के चीफ जेफ बेजोस ने बुधवार को घोषणा की कि वह भारत में 1 अरब डॉलर (7 हजार करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे। ये निवेश भारत में छोटे आर मझौले उद्योगों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने में मददगार साबित होंगी।

40 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षण
आपको बता दें कि अमेजन डॉट कॉम के सीईओ जेफ बेजोस का कहना है कि हम भारत में अगले पांच वर्षों में 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। बेजोस ने बुधवार को घोषणा की कि वह भारत में एक अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करेंगे ताकि लघु एवं मध्यम उद्योगों को ऑनलाइन लाने में मदद की जा सके और कंपनी 2025 तक 10 अरब डॉलर मूल्य के भारत में निर्मित सामान के निर्यात को प्रतिबद्ध है। भारत में रोजगार सृजन और कौशल विकास पहलों को प्राथमिकता दी गयी है। इसमें 2022 तक शहरी-ग्रामीण क्षेत्र के 40 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देना शामिल है।

भारत में 5.5 अरब डॉलर का निवेश किया अब तक
वहीं कंपनी ने बयान में कहा कि अमेजन की ओर से नौकरी देने की प्रतिबद्धता से व्यापारियों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमईएस) में निवेश से सामाजिक समावेश और सामाजिक गतिशीलता के प्रयास सफल होंगे, ताकि भारत में लोगों के लिए रोजगार खोजने, कौशल का विकास होने और उद्यमिता के अवसरों का विस्तार हो सके। भारत में नए निवेश से प्रतिभा को खोजने और निखारने में मदद मिलेगी, नौकरी के लिहाज से देखें तो इसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, सामग्री निर्माण और ग्राहक सहायता शामिल हैं। इस बात की भी जानकारी दें कि बेजोस ने बताया कि 2014 से अब तक कंपनी ने भारत में 5.5 अरब डॉलर का निवेश किया है।

बजट 2020 : चीन को लगेगा झटका, जानें क्या है तैयारी ये भी पढ़ेंबजट 2020 : चीन को लगेगा झटका, जानें क्या है तैयारी ये भी पढ़ें

English summary

Amazon's Big Announcement Will Give 10 Lakh Job In India By 2025

Amazon chief Jeff Bezos announced on Wednesday that he would invest one billion dollars in India।
Story first published: Friday, January 17, 2020, 15:08 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X