For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Amazon ने शुरू की फूड सर्विस, Zomato और Swiggy से होगा मुकाबला

अमेजन इंडिया ने भारत में अपनी फूड डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है। अमेजन इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह बेंगलुरू के कुछ हिस्सों में अपनी फूड डिलीवरी सेवा को लॉन्च कर रही है।

|

नई द‍िल्‍ली: अमेजन इंडिया ने भारत में अपनी फूड डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है। अमेजन इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह बेंगलुरू के कुछ हिस्सों में अपनी फूड डिलीवरी सेवा को लॉन्च कर रही है। बता दें कि अमेजन की इस कदम से ई-कॉमर्स कंपनी देश में जोमैटो और स्विगी को कड़ी टक्कर देगी। अमेजन इंडिया कई महीनों से इस सेवा की टेस्टिंग कर रही थी। कंपनी ने यह एलान ऐसे समय में किया है जब जोमैटो और स्विगी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने 1600 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की बात कही है।

 
Amazon ने शुरू की फूड सर्विस, Zomato और Swiggy से मुकाबला

मालूम हो कि अमेजन इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि ग्राहक उन्हें कुछ समय से कह रहे थे कि वे अमेजन पर दूसरी जरूरी चीजों की खरीदारी करने के साथ तैयार खाने को ऑर्डर करना पसंद करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह विशेष तौर पर सही है क्योंकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे। वे इस बात को भी समझते हैं कि लोकल बिजनेस को जो मदद मिल सके, उन सब की जरूरत है। कंपनी ने भारतीय बाजार में उसके विस्तार करने की योजना के बारे में आगे कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अमेजन फूड को बेंगलुरू के चुनिंदा पिन कोड पर लॉन्च किया जाएगा। इससे ग्राहक चुने गए लोकल रेस्टोरेंट और क्लाउड किचन से ऑर्डर कर पाएंगे जो कंपनी के उच्च सुरक्षा मानकों पर खरे उतरेंगे। उन्होंने बताया कि वे सुरक्षा के सबसे ऊंचे मानकों का पालन कर रहे हैं। वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ग्राहक अच्छे अनुभव के साथ सुरक्षित रहें।

 

इन पिन कोड में मिलेगी ​सर्विस
यह सेवा शुरुआत में बेगलुरू के चार पिन कोड में उपलब्ध होगी और 100 से ज्यादा रेस्टोरेंट को कवर करेगी। इनमें Box8, Chai point, Chaayos, Faasos, Mad Over Donuts जैसे आउटलेट के साथ Radisson और Marriott जैसी होटल चेन के रेस्टोरेंट भी शामिल होंगे। कोई भी व्यक्ति अमेजन ऐप के जरिए ऑर्डर कर सकता है लेकिन यह विकल्प वर्तमान में इन 4 पिन कोड 560048, 560037, 560066 और 560103 वाले ग्राहकों को ही दिखेगा। अमेजन भारत में फूड डिलीवरी सर्विस को अपने कर्मचारियों के बीच छह महीने से ज्यादा समय से टेस्ट कर रही है। अमेजन का फूड डिलीवरी के क्षेत्र में आना जोमैटो और स्विगी के लिए बड़ी चुनौती हो सकता है जिनका देश के फूड डिलीवरी बाजार में बड़ा हिस्सा है।

Royal Enfield : 15000 में निकली तकनीकी खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाईं ये भी पढ़ेंRoyal Enfield : 15000 में निकली तकनीकी खराबी, कंपनी ने वापस मंगवाईं ये भी पढ़ें

English summary

Amazon India Has Started Its Food Delivery Service In India

Amazon Food has launched its food delivery in India to compete with Jomato and Swiggy.
Story first published: Friday, May 22, 2020, 14:29 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X