For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : महिला ने मंगाया KFC सैंडविच, उसके बीच में रखे मिले 43000 रु

|

नई दिल्ली, सितंबर 21। केएफसी (केंटकी फ्राइड चिकन) एक ऐसा ब्रांड है, जो पूरी दुनिया में काफी मशहूर है। आपने केएफसी से संबंधित कुछ निगेटिव और कुछ पॉजिटिव खबरें सुनी होंगी। पर अब जो केएफसी से जुड़ी नयी खबर सामने आई है, वो काफी हैरान करने वाली है। असल में एक महिला ने केएफसी का सैंडविंच ऑर्डर किया। उसमें उसे कैश मिला। आगे जानिए पूरी डिटेल।

अजब-गजब : 19 साल की आयु में बनी 56 करोड़ रु की मालकिन, ऐसे कमाया पैसाअजब-गजब : 19 साल की आयु में बनी 56 करोड़ रु की मालकिन, ऐसे कमाया पैसा

कितना कैश मिला

कितना कैश मिला

हाल ही में अमेरिका एक अनोखा मामला सामने आया है। एक महिला ने केएफसी से एक सैंडविच आर्डर किया। पर सैंडविच के बीच में उसे 543 डॉलर या 43,399 रुपये मिले। महिला कैश देख कर हैरान रह गई। पर महिला ईमानदार थी। उसने पैसे अपने पास रखना सही नहीं समझा।

देखकर रह गई दंग

देखकर रह गई दंग

ये घटना घटी है जोआन ओलिवर के साथ, जो कि जॉर्जिया, अमेरिका में जैक्सन की रहने वाली हैं। जोआन की आयु 60 साल से अधिक है। वे कहीं के लिए सफर कर रही थीं। उन्होंने केएफसी के ड्राइव थ्रू से एक सैंडविच मंगाया। सैंडविच आर्डर करके रास्ते में वेट करने लगीं। पर जब उन्हें सैंडविच मिला तो उसके अंदर से नोट भी दिखे। इन नोटों ने उन्हें हैरान कर दिया।

महिला ने दिखाई खुद्दारी

महिला ने दिखाई खुद्दारी

सैंडविच के साथ जोआन को 43 हजार रुपये मिले थे। अगर किसी को पड़ा हुआ पैसा हाथ लग जाए तो वे उस पर अपना ही अधिकार समझता है। पर जोआन ने खुद्दारी दिखाई। जोआन को पैसों की भी जरूरत थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया और सारी सच्‍चाई बताई। जोआन इनमें से कुछ या सारे पैसों को खर्च कर सकती थीं। मगर ईमानदारी दिखाते हुए उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

वापस कर दिया सारा पैसा

वापस कर दिया सारा पैसा

पुलिस ने पैसे को लेकर पड़ताल की। पुलिस ने पासा कि ये पैसा केएफसी के कैश काउंटर के डेली डिपॉजिट से संबंधित था और गलती से सैंडविच बैग में रख दिया गया। जोआन ने सारा पैसा वापस कर दिया। इससे केएफसी मैनेजर की नौकरी बच गई। अगर जोआन पैसा न लौटाती तो उसकी नौकरी जाती और साथ में 43 हजार रुपये भी देने होते।

हो रही तारीफ

हो रही तारीफ

जोआन ने जो ईमानदारी दिखाई उससे उनकी तारीफ हो रही है। उनकी खुद्दारी और ईमानदारी की सभी तारीफ कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार ईमानदार लोगों से शहर बेहतर बनता है। एक रिपोर्ट के अनुसार जोआन की ईमानदारी देखते हुए केएफसी ने ओलिवर के लंच के शुल्क को रिफंड किया और उसे मुफ्त भोजन दिया। ओलिवर ने ये बात स्वीकार की कि कुछ देर उनके मन पैसे रखने का लालच आया था क्योंकि उसका पति कैंसर से लड़ रहा है और भुगतान करने के लिए मेडिकल बिल में लगभग 2 मिलियन डॉलर चाहिए। इसके बजाय, उसने पुलिस को फोन किया और पैसे वापस कर दिए। वे कहती हैं कि यदि आप सही काम नहीं करते हैं तो आप भी मुसीबत में घिर सकते हैं। ओलिवर ने कहा मेरा मतलब है, यह मेरा नहीं था। मुझे इसे रखने की आवश्यकता नहीं थी। मुझे भविष्य में मेरा मिल जाएगा। ओलिवर की खुद्दारी ने उन्हें काफी सराहना दिलवाई। कई लोगों ने सुझाव दिया कि वह अपने पति के मेडिकल बिल के लिए एक GoFundMe शुरू करें।

English summary

Amazing Woman ordered KFC Sandwich Rs 43000 found in the middle

Joan got 43 thousand rupees with sandwich. If someone gets the money lying, then they consider their right over it.
Story first published: Wednesday, September 21, 2022, 12:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X