For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : ये अनोखा सिक्का हुआ 2.6 करोड़ रु में नीलाम, जानिए क्या है इसकी खासियत

|

नई दिल्ली, दिसंबर 26। ये बात तो आप भी जानते होंगे कुछ पुरानी और दुर्लभ चीजों की कीमत अकसर बहुत अधिक होती है। इन चीजों में पुराने सिक्के, आर्टिफैक्ट या ऐसी ही कोई अन्य वस्तु शामिल होती है। दुनिया भर में हर साल कुछ पुरानी चीजें नीलामी में बिकती हैं और लोग उन्हें खुशी खुशी करोड़ों रु में खरीदते हैं। हाल ही में इंग्लैंड में एक पुराना सिक्का इसी तरह की नीलामी में बिका है। जानते हैं उसकी कीमत और खासियत।

National Mathematics Day पर जानिए जल्दी करोड़पति बनने के 6 फॉर्मुलेNational Mathematics Day पर जानिए जल्दी करोड़पति बनने के 6 फॉर्मुले

379 साल पुराना है सिक्का

379 साल पुराना है सिक्का

एक दुर्लभ शिलिंग चांदी का सिक्का, जिसे 1652 में ढाला गया था, हाल ही में 2.6 करोड़ रुपये में ऑनलाइन नीलाम किया गया। ये सिक्का 379 साल पुराना है। इस सिक्के हाल ही में एक कैंडी टिन में खोजा गया था। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह चांदी का सिक्का औपनिवेशिक न्यू इंग्लैंड में ढाले गए पहले सिक्कों में से एक है, इसीलिए इसकी वैल्यू इतनी अधिक है।

क्या छपा सिक्के पर

क्या छपा सिक्के पर

न्यू इंग्लैंड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'NE' को सिक्के के एक तरफ लिखा (छपा) गया है, जबकि रोमन अंक में XII दूसरी तरफ लिखा हुआ है। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार लंदन स्थित मॉर्टन एंड ईडन लिमिटेड के मुताबिक अमेरिका के एक अज्ञात इंटरनेट बोलीदाता ने इस पुराने सिक्के को 2.6 करोड़ रुपये में बेचा गया।

अनुमान से अधिक कीमत
 

अनुमान से अधिक कीमत

एक कॉइन एनालिस्ट कहते हैं कि इस स्पेशल सिक्के को इतनी अधिक पर बेचा जाने से वे आश्चर्यचकित नहीं हैं। एक बयान में कॉइन एनालिस्ट जेम्स मॉर्टन ने कहा है कि भुगतान की गई राशि अनुमान से अधिक रही। जेम्स के अनुसार उम्मीद से अधिक नीलामी की रकम जबरदस्त सिक्के के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाती है।

कैसा था सिक्कों का चलन

कैसा था सिक्कों का चलन

एक और अहम बात यह है कि 1652 से पहले, इंग्लैंड, नीदरलैंड और स्पेनिश साम्राज्य के सिक्कों को न्यू इंग्लैंड में वैलिड करेंसी माना जाता था। ऑक्शनर्स के अनुसार 1652 में सिक्का बनाने वाली टकसाल 1682 में बंद हो गई थी। इस सिक्के को एनालाइज करने वाले जानकार कहते हैं कि उन्हें अपनी आँखों पर विश्वास ही नहीं हुआ जब उन्होंने महसूस किया कि यह न्यू इंग्लैंड शिलिंग का एक उदाहरण है।

सिक्कों की कमी थी

सिक्कों की कमी थी

इतिहास के अनुसार सिक्कों की कमी थी और इसीलिए जॉन हल को मैसाचुसेट्स जनरल कोर्ट ने बोस्टन मिंटमास्टर के रूप में नियुक्त किया था। ऐसा कहा जाता है कि हल उत्तरी अमेरिका के पहले चांदी के सिक्कों के उत्पादन की देखरेख के लिए जिम्मेदार थे। यानी उन्हें ये जिम्मेदारी उन पर थी।

English summary

Amazing This unique coin was auctioned for Rs 2 point 6 crore know what is its specialty

The 'NE' used for New England is written (printed) on one side of the coin, while the Roman numeral has XII on the other side.
Story first published: Sunday, December 26, 2021, 18:59 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X