For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : सोते-सोते हर हफ्ते 2 लाख रु की कमाई, जानिए कैसे

|

नई दिल्ली, फरवरी 28। आपने अकसर लोगों के अजीबों-गरीब तरीके से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा। इन्हीं में एक तरीका है सोकर पैसे कमाने का है। जी हां कुछ कंपनियां सोने के लिए पैसे देती हैं। इसमें वे अपने प्रोडक्ट (बेड, गद्दे आदि) को जांचती हैं। इसके लिए लोगों को कंपनी के प्रोडक्ट्स पर कैसी नींद आई इस पर रिव्यू लिखने होते हैं। पर अब यही काम लोग यूट्यूब पर भी कर रहे हैं और खूब पैसा कमा रहे हैं। यहां हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति की जानकारी देंगे, जो अपने सोने की वीडियो यूट्यूब पर डालता है और लाखों रु कमाता है।

अजब-गजब : अमीरों के लिए 'लाइन में लग कर' खुद बना अमीर, कमाता है लाखोंअजब-गजब : अमीरों के लिए 'लाइन में लग कर' खुद बना अमीर, कमाता है लाखों

यूट्यूब से कमाई

यूट्यूब से कमाई

आम तौर पर लोग यूट्यूब पर कुछ खास कंटेंट डालते हैं। ऐसा कंटेंट जो लोगों को पसंद आए। लोग जानकारी वाली या फनी वीडियो देखते हैं। मगर एक व्यक्ति अपने सोने की वीडियो अपलोड करता है और उनसे खूब पैसा कमाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शख्स के यूट्यूब चैनल का नाम है सुपर मैनस्ट्रीम। इस चैनल के आज की तारीख में 1.56 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।

कैसे करता है वीडियो अपलोड
 

कैसे करता है वीडियो अपलोड

मई 2020 में शुरू किए गए इस चैनल पर कुल 4,738,333 व्यूज हो चुके हैं। चैनल की प्लेलिस्ट से पता चलता है कि कुल 24 सोने की वीडियो हैं। वहीं 6 व्लॉग वीडियोज भी अपलोड की गयी हैं। ये यूट्यूबर अपने अकेले सोने की वीडियो को लाइव रिकॉर्ड करता है। इसके बाद इन वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट करता है। मजे की बात यह है कि लोग इसकी वीडियो के लिए पैसे भी देते हैं।

कितनी है कमाई

कितनी है कमाई

वाइस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार ये यूट्यूबर केवल 21 वर्षीय है। ये शख्स हर हफ्ते एक वीडियो, जो कि करीब छह घंटे की होती है, यूट्यूब लाइव पर रिकॉर्ड करता है। इससे उसे हर हफ्ते 2,000 पाउंड की कमाई होती है। यानी एक वीडियो से करीब 2 लाख रु। ऐसी वीडियो में वे सोने की कोशिश करता है। मगर देखने वाले अलग अलग तरीकों से इसे जगाने की कोशिश करते हैं।

कई लोग कमा रहे

कई लोग कमा रहे

21 वर्षीय ये यूट्यूबर अपने स्लीप स्ट्रीम से काफी लोकप्रिय हुआ है। लोगों के सामने खुद को सोते हुए लाइव करना। मजे की बात यह है कि लोग उसे जगाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वे सॉन्ग आदि चलाते हैं या मैसेज-कॉल करते हैं। पर बता दें कि यूट्यूब पर ऐसे बहुत से लोग हैं, जो सोने की वीडियो से पैसा कमा रहे हैं। बल्कि ऐसे लोगों की वीडियोज के व्यू बढ़े हैं।

कैसे शुरू हुआ ट्रेंड

कैसे शुरू हुआ ट्रेंड

सोने की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने का ट्रेंड नया नहीं है। इसकी शुरुआत 2017 में हुई। एक पूर्व यूट्यूबर ने रात भर सोने की वीडियो रिकॉर्ड की और 5,000 डॉलर कमा लिए। ये शख्स लाइवस्ट्रीमर्स से काफी फेमस हो गया। फिर एक अन्य चैनल एशियन एंडी ने ऐसे ही लाइव रिकॉर्ड किए। फिर तो मानों सोने की वीडियोज का सिलसिला काफी बढ़ गया और लोगों के व्यूज में काफी बढ़ोतरी हुई। इससे यूट्यूबर खूब कमाने लगे। वैसे आप भी ये ट्रेंड फॉलो कर सकते हैं। या फिर कुछ अन्य वीडियो कंटेंटे से हाथ आजमा सकते हैं।

English summary

Amazing this man is Earning Rs 2 lakh every week while sleeping know how

Generally people put some special content on YouTube. Content that people like. People watch informative or funny videos. But a person uploads videos of his gold and earns a lot of money from them.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X