For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल की सफलता : फ‍ल बेचकर खड़ी की 300 करोड़ रु की कंपनी, जानिए आइड‍िया

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 1। कहा जाता हैं अगर कोई व्यक्ति पूरी मेहनत और लगन के साथ किसी काम को करता हैं तो फिर उसको सफलता जरूर मिलती हैं। बस इसके लिए जरूरत हैं किसी भी काम को पूरी लगन के साथ किया जाए। एक व्यक्ति की सफलता उसके आने वाली पीढ़ी की द‍िशा और दशा को तय करती हैं। आज हम आपको जिस व्यक्ति की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। उसका जन्म तो गरीब परिवार में हुआ था। मगर आज उसने अरबों का कारोबार खड़ा कर दिया हैं।

 

झटका : दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से इस रूट के लिए Flight किराया हुआ दोगुनाझटका : दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से इस रूट के लिए Flight किराया हुआ दोगुना

अपनी मेहनत से बनाया अरबों का कारोबार

अपनी मेहनत से बनाया अरबों का कारोबार

रघुनंदन श्रीनिवास कामत का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। उनका जन्म कर्नाटक में हुआ था। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी उनके पिता 7 बच्चो का पालन पोषण लकड़ियों को बेच कर करते थे। अपने परिवार की जिम्मेदारियों को उठाने के लिए कामत अपने भाइयों के साथ मुंबई आ गया।

आइसक्रीम का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया
 

आइसक्रीम का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया

कामत उनके भाइयों के साथ एक ढाबे में काम करते थे। वही उन्होने लोगों को आइसक्रीम खरीदते देखा तो उनको कुछ अलग करने का विचार आया। इसी बीच उनका विवाह हो गया। मगर उन्होंने मैच्‍योर होने पर आइसक्रीम का व्यापार शुरू करने का निर्णय के लिया था। 14 फरवरी 1984 को उन्होंने जूहू में नेचुरल आइसक्रीम मुंबई के नाम से एक आउटलेट ओपन किया। शुरू में उनके यह अधिक लोग नही आते थे जिससे वे चिंतित थे। वे लगातार व्यापार बढ़ाने का सोचते थे।

पाव भाजी बेचना भी शुरू किया

पाव भाजी बेचना भी शुरू किया

अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए और आइसक्रीम को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए उनके आइसक्रीम के बिजनेस के साथ मसालेदार पावभाजी का बिजनेस शुरू किया। लोग अब पावभाजी खाने के लिए आते थे लोग तीखा खाकर कामत की ठंडी और मीठी आइसक्रीम खाते ऐसे में उनका बिजनेस धीरे धीरे बिजनेस बढ़ने लगा।

शुरुआत हुई थी इन फ्लेवर से

कामत ने शुरू में दूध, फल और चीनी के साथ आम, चॉकलेट के फ्लेवर वाली आइसक्रीम बनाई। उनकी आइसक्रीम में किसी भी तरह की मिलावट नही थी। फिर लोगों का धीरे धीरे उन पर विश्वास बढ़ने लगा। उन्होंने बाद में पाव भाजी बेचनी बंद कर दी और नेचुरल के आइसक्रीम पार्लर को जारी रखा कम्पनी की वेबसाइट के मुताबिक आज पूरे देश में इनके 135 आउटलेट हैं और 5 फ्लेवर्स से इस बिजनेस की शुरुआत हुई थी और आज ये कंपनी लोगों तक 20 फ्लेवर्स की आइसक्रीम पहुंचा रही हैं। आज इनका कारोबार 300 करोड़ से भी अधिक का पहुंच गया हैं।

English summary

Amazing success Rs 300 crore company raised by selling fruits know the idea

It is said that if a person does any work with full hard work and dedication, then he definitely gets success. All that is needed is that any work should be done with full dedication.
Story first published: Saturday, October 1, 2022, 22:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X