For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल का Solar Generator, बिना खर्च के चलेगा टीवी-पंखा तक

|

नई दिल्ली, अगस्त 31। वैसे तो गर्मी के दिनों में बिजली जाने की समस्याएं लोगों को परेशान करती ही हैं लेकिन इस साल गर्मी के दिनों में बिजली जाने की समस्या कुछ ज्यादा ही रही है। देश में कोयले की कमी के कारण बड़े शहरों में भी घंटो बत्ती गुल रह रही है। गावों की बात करें तो यहां शहरों की तुलना में बिजली की कटौती हमेशा से ज्यादा रही है। बिजली कटौती के कारण लोग कई आवश्यक उपकरणों के इस्तेमाल से नहीं कर पाते हैं। लोगों को इस कारण से परेशान भी होना पड़ता है।

शानदार Job : मिलेगी 1 लाख रु से अधिक सैलेरी, फटाफट करें अप्लाईशानदार Job : मिलेगी 1 लाख रु से अधिक सैलेरी, फटाफट करें अप्लाई

सोलर जनरेटर से दूर होगी समस्या

सोलर जनरेटर से दूर होगी समस्या

बिजली के कटौती से स्मार्टफोन, लैपटॉप, पावरबैंक, हेडफोन आदि जरूरी उपकरणों को चार्ज करने की समस्या बनी रहती है। लेकिन अब बाजार में एक ऐसा सस्ता और किफायती विकल्प आ गया है जससे, बिजली जाने की स्थिति में भी लोगों का कोई काम नहीं रुकेगा। अब इस समस्या को दूर करने के लिए बाजार में एक बेहतरीन सोलर जनरेटर की उपलब्धता है। सोलर जेनेरेटर की मदद से आप इन सभी उपकरणों को चलाने में सक्षम होंगे। इस सोलर जनरेटर की कीमत भी ज्यादे नहीं है।

क्या है उपकरण

क्या है उपकरण

इस बेहतरीन सोलर जनरेटर का नाम SARRVAD पोर्टेबल सौर ऊर्जा जनरेटर ST-500 है। इस जनरेटर की मदद से टेलिविजन, पंखा, लैपटॉप, फोन जैसे कई छोटे-छोटे का संचालन किया जा सकता है। छोटे आकार का यह जेनेरेट कई घंटों तक चलने में सक्षम है। आकार में छोटा होने के कारण, इस जेनेरटेर को कहीं ले भी जाया जा सकता है। यह पूरी तरह से पोर्टेबल है।

क्या है खासियत

क्या है खासियत

इस जनरेटर की खूबी यह है की यह 60000mAh के स्टोरेट के साथ, 3.7V की चार्जिंग क्षमता के साथ आता है। आप इस सोलर जनरेटर की मदद से आईफोन को 25 बार फूल चार्ज कर सकेंगे। सोलर जनरेटर को चार्ज करने के लिए धूप की आवश्यकता होगी। यह जनरेटर फोन तक ही सीमीत नहीं है, इससे टीवी को भी चला सकते हैं। लैपटॉप चार्जिंग में भी यह उपयोगी है। जनरेटर की मदद से कई छोटे और उपयोगी डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं। यात्रा के दौरान यह सबसे बेहतरीन और कारगर डिवाइस है इसे आप अपने बैंग में भी ले जा सकते हैं। इस सोलर जनरेटर को आप बाजर से या अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

English summary

Amazing Solar Generator will run till TV fan without cost

The beauty of this generator is that it comes with a battery capacity of 60000mAh, with a charging capacity of 3.7V.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X