For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयरों का कमाल : सिर्फ 5 दिन कर दिया पैसा डबल से ज्यादा, कराया 108 फीसदी मुनाफा

|

नई दिल्ली, मई 30। पिछला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा रहा। बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 882.40 अंक या 1.75 प्रतिशत बढ़ कर 51,422.88 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 260.35 अंक या 1.72 प्रतिशत बढ़ कर 15,435.65 पर बंद हुआ। शेयर बाजार को टेक्नोलॉजी, बैंकिंग और फाइनेंस, ऑटो और इंफ्रा शेयरों से सहारा मिला। हालांकि मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.1 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.83 फीसदी की तेजी आई। इस बीच 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने बीते कारोबारी हफ्ते के 5 दिनों में निवेशकों का पैसा डबल से अधिक कर दिया। इन शेयरों ने निवेशकों को 108 फीसदी तक मुनाफा कराया। आइए जानते हैं इन शेयरों की डिटेल।

शेयरों से निवेशक मालामाल : सिर्फ 5 दिन में मिला 63 फीसदी तक रिटर्न, लाखों का हुआ मुनाफाशेयरों से निवेशक मालामाल : सिर्फ 5 दिन में मिला 63 फीसदी तक रिटर्न, लाखों का हुआ मुनाफा

व्हाइट ऑर्गेनिक एग्रो

व्हाइट ऑर्गेनिक एग्रो

व्हाइट ऑर्गेनिक एग्रो एक छोटी कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस समय 33.60 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 108.70 फीसदी उछला। ये शेयर 5 दिन में 4.60 रु से 9.60 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 10 फीसदी की तेजी के साथ 9.60 रु पर बंद हुआ। 108.70 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 1 लाख रु करीब 2.17 लाख रु से अधिक हो गए होंगे। यही वो शेयर है, जिसने बीते हफ्ते निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक कर दिया। मगर ध्यान रहे कि छोटी कंपनी के शेयरों में निवेश करने पर जोखिम अधिक रहता है।

द बाइक हॉस्पिटैलिटी

द बाइक हॉस्पिटैलिटी

द बाइक हॉस्पिटैलिटी ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इस कंपनी का शेयर 21.20 रु से 34.25 रु पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 61.56 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 137.33 करोड़ रु है। 5 दिन में 61.56 फीसदी रिटर्न एफडी जैसे ऑप्शन के मुकाबले कई गुना अधिक और मुनाफे का सौदा है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 15 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 34.25 रु पर बंद हुआ।

गॉब्लिन इंडिया

गॉब्लिन इंडिया

गॉब्लिन इंडिया भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 60.41 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 17.05 रु से 27.35 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 60.41 फीसदी रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 28.56 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 20 फीसदी की मजबूती के साथ 27.35 रु पर बंद हुआ।

टाइड वॉटर ऑयल

टाइड वॉटर ऑयल

टाइड वॉटर ऑयल ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी तगड़ा रिटर्न दिया। इसका शेयर 5,399.55 रु से 8636.25 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर से 59.94 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 3,009.56 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 8636.25 रु पर बंद हुआ।

ऑनवार्ड टेक्नोलॉजी

ऑनवार्ड टेक्नोलॉजी

ऑनवार्ड टेक्नोलॉजी ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों की झोली भर दी। इसका शेयर 120 रु से 191.3 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 59.42 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 313.60 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 191.30 रु पर बंद हुआ।

English summary

Amazing shares in Just 5 days these stocks double the money of investors gave 108 percent profit

There have been 5 stocks which have more than doubled the investors' money in the last 5 days of the trading week. These shares made investors a profit of up to 108 per cent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X