For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल का शेयर : 1 लाख को बना चुका है 26 लाख, आगे भी कराएगा कमाई

|
शेयर : 1 लाख को बना चुका है 26 लाख, आगे भी कराएगा कमाई

Multibagger Stock: अपने निवेशकों को पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर ने लंबी अवधि शानदार रिटर्न दिया है। पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर ने अपने निवेशकों को पूंजी को पिछले 10 वर्षो में 2,400 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दिया है। इस कंपनी का शेयर की प्राइस 7 जनवरी, 2013 को 127 रूपये थी और आज यानी मंगलवार 10 जनवरी 2023 को इस कंपनी का बीएसई पर करीब 3296.45 रूपये हो गई हैं। कोई निवेशक अगर इसमें इस दौरान 1 लाख रूपये का निवेश किया होता, तो फिर आज उसे आज लगभग 26 लाख रुपये का मुनाफा होता। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Multibagger Stock : दिसंबर में IPO और जनवरी में पैसा डबल, जानिए शेयरMultibagger Stock : दिसंबर में IPO और जनवरी में पैसा डबल, जानिए शेयर

ये शेयर 09 नवंबर 22 को 52-वीक हाई 3,698.50 रुपये था

ये शेयर 09 नवंबर 22 को 52-वीक हाई 3,698.50 रुपये था

पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों के शेयर को करीब 14.17 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इस कंपनी का शेयर 09 नवंबर, 2022 को 52-वीक हाई 3,698.50 रुपये था और यह 27 जनवरी, 2022 को 2,334.35 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया था। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के अनुसार, पीआई की मजबूत बैलेंस शीट लंबी अवधि में जैविक और अकार्बनिक विकास के लिए पर्याप्त गुंजाइश प्रदान करती है। इसकी जो आय है। इसमें तेजी होने की संभावना है।

ब्रोकरेज ने पीआई पर 4,200 रु का टारगेट प्राइस रखा है

ब्रोकरेज ने पीआई पर 4,200 रु का टारगेट प्राइस रखा है

ब्रोकरेज ने पीआई इंडस्ट्रीज पर 4,200 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज की तरफ से कहा गया है कि पूरे देश में बेहतर उपस्थिति और बेहतर प्रोडक्ट पेशकश और मौजूदा जो उत्पाद है। उसके लिए वृद्धि को देखते हुए घरेलू फॉर्मूलेशन बिजनेस भी बेहतर स्थिति में है।

Multibagger Stocks: साल 2022 में इन 5 सरकारी बैंकों ने दिया 100% से ज्यादा का रिटर्न | Good Returns
क्या कहा ब्रोकरेज ने

क्या कहा ब्रोकरेज ने

एंजेल वन ने कहा है कि आने वाले 2 साल से 3 साल में सीएसएम बिजनेस में 20 प्रतिशत की वृद्धि फाइनेंशियल ईयर 2022 से फाइनेंशियल ईयर 2024 के बीच पीआई इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू/ पीएटी सीएजीआर 17 प्रतिशत / 24 प्रतिशत होगा। इसके अलावा कई सारे नए सेगमेंट है। जैसे इलेक्ट्रॉनिक केमिकल्स और एपीआई है। इस सेगमेंट में कदम रखने की वजह से कंपनी को आने वाले 3 साल से 4 साल में ग्रोथ बढ़ाने में सहायता मिलती है। एंजेल वन ने इसके स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है और ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 4,000 रुपये प्रति शेयर रखा है।

नोट : निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें। यहां पर ब्रोकरेज कंपनी इस शेयर पर टारगेट प्राइस बताया जा रहा है।

English summary

Amazing share 1 lakh has made 26 lakhs will earn further

Shares of PI Industries have given excellent returns to its investors. Shares of this company increased the capital of its investors by more than 2,400 percent in the last 10 years.
Story first published: Tuesday, January 10, 2023, 11:25 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X