For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Axis Mutual Fund : कमाल की स्कीम, रोज के 33 रु हो लाखों रु

|

नयी दिल्ली। अगर ये कहा जाए कि म्यूचुअल फंड आज के समय में निवेश के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है तो गलत नहीं होगा। इसके दो अहम फायदे हैं। पहला आपको इक्विटी मार्केट का फायदा मिलता है। यानी शेयर बाजार में जितनी तेजी आएगी आपका पैसा उतना ही बढ़ेगा। इतिहास बताता है कि शेयर बाजार भले ही कितना भी नीचे चला जाए ये आता वापस ऊपर ही है। दूसरा म्यूचुअल फंड में नुकसान की संभावना कम है, क्योंकि फंड मैनेजर जानकारी और अनुभव के हिसाब से मार्केट में निवेश करते हैं। अधिकतर एक्सपर्ट म्यूचुअल फंड में ही निवेश करने की सलाह देते हैं। जरूरत होती है बढ़िया स्कीम तलाश करने की। जैसे कि एक ऐसी स्कीम है, जिसमें महीने के 1000 रु (रोजाना के करीब 33 रु) को 2.77 लाख रु से अधिक में बदल दिया। इसमें समय तो लगा मगर निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ। आइए जानते हैं स्कीम की डिटेल।

एक्सिस ब्लूचिप फंड

एक्सिस ब्लूचिप फंड

हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं वो है एक्सिस ब्लूचिप फंड। एक्सिस ब्लूचिप फंड एक्सिस म्यूचुअल फंड की स्कीम है। इसी स्कीम ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले महीने के अंतिम सप्ताह तक इस फंड का तीन महीनों का रिटर्न करीब 11 फीसदी और 6 महीनों का रिटर्न लगभग 27 फीसदी रहा। पिछले 5 साल में एक्सिस ब्लूचिप फंड ने निवेशकों को 135 फीसदी का भारी मुनाफा कराया।

पैसे में हो गयी बढ़ोतरी

पैसे में हो गयी बढ़ोतरी

किसी भी निवेशक के 10,000 रु इस फंड में सिर्फ 6 महीने में 12,717 रु हो जाते। ये राशि 27 फीसदी रिटर्न के आधार पर बताई गयी है। इसी तरह 5 सालों के दौरान 10,000 रु 135 फीसदी रिटर्न के आधार पर 23,497 रु बन गए होते। 10 सालों में ये पैसा 39,000 रु से अधिक होता। मगर जिस तरह हम बात कर रहे हैं उस तरह निवेशक की मासिक आधार पर निवेश की गयी छोटी रकम 2.77 लाख रु से अधिक हो गयी होती।

ऐसे हो जाते 2.77 लाख रु

ऐसे हो जाते 2.77 लाख रु

म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए बेस्ट रास्ता है एसआईपी (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान)। यदि आप 10 साल तक एक्सिस ब्लूचिप फंड में हर महीने 1000 रु का निवेश करते तो आपकी कुल निवेश राशि होती 1.20 लाख रु होती। जबकि प्राप्त रिटर्न के हिसाब से ये रकम अब तक 2.77 लाख रु से अधिक हो गयी होती। म्यूचुअल फंड आपको करोड़पति भी बना सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

ऐसे बनिए करोड़पति

ऐसे बनिए करोड़पति

पहले जान लीजिए कि करोड़पति बनने के लिए 30 साल का समय लग सकता है। यदि आप हर महीने 6000 रु की एसआईपी करें और आपको औसन 15 फीसदी सालाना रिटर्न मिले तो 30 साल आपकी निवेश राशि 4.2 करोड़ रु हो जाएगी। यदि आप साल दर साल अपनी एसआईपी राशि बढ़ाएं तो मिलने वाली रकम और भी अधिक होगी।

निवेश के लिए कम से कम रकम

निवेश के लिए कम से कम रकम

यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे अच्छी बात ये है कि आपको एक बड़ी रकम का निवेश नहीं करना। कुछ स्कीम तो 100 रु मासिक एसआईपी की निवेश करने की भी सुविधा देती हैं। समय के साथ आप ये राशि बढ़ा सकते हैं। या फिर किसी अन्य एसआईपी में भी निवेश शुरू कर सकते हैं।

Mutual Fund : पैसा हो गया तीन गुना, जानिए कितना समय लगाMutual Fund : पैसा हो गया तीन गुना, जानिए कितना समय लगा

English summary

Amazing Scheme of Axis Mutual Fund Daily Rs 33 turns into Lakhs

There is a scheme in which 1000 rupees per month (about 33 rupees per day) has been changed to more than Rs 2.77 lakhs. It took time but investors made a strong profit.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X