For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गजब की सेविंग्स टिप्स : 35 साल की उम्र में 10 करोड़ रु फंड के साथ रिटायर हुई महिला

|

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर। क्या आप बचत करते हैं? अगर नहीं तो फटाफट शुरू कीजिए ताकि रिटायरमेंट और इमरजेंसी के लिए आपके हाथ में हमेशा पैसा रहे। और यदि आप बचत करते हैं तो एक साल में कितने पैसा बचा पाते हैं? अगर आप साल में 1 लाख रु की भी बचत कर पाते हैं और इसे निवेश करते हैं तो भी आपको 10 करोड़ रु का फंड बनाने में रिटायरमेंट तक का समय लग सकता है। मगर एक महिला सिर्फ 35 साल की आयु में रिटायर हो गयी और वो भी पूरे 10 करोड़ रु के फंड के साथ। इस महिला ने खुलासा किया है कि कैसे उसने सिर्फ 35 साल की उम्र में लगभग 10 करोड़ पाउंड (भारतीय मुद्रा में 10 करोड़ रुपये) के साथ नौकरी से मुक्ति पा ली। इसके लिए महिला ने दो ही चीजें कीं। पहली बचत और दूसरा निवेश।

बड़ी खबर : Post Office स्कीमों की ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव, जानिए बाकी डिटेलबड़ी खबर : Post Office स्कीमों की ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव, जानिए बाकी डिटेल

किफायती खर्च करके बचाए पैसे

किफायती खर्च करके बचाए पैसे

ब्रिटेन की नागरिक केटी डोनेगन, जो अब 37 वर्ष की हैं, ने कहा कि वह अपने पैसों के मामले में काफी किफायती रही हैं। अन्य युवाओं के उलट वह पैसे खर्च करने के बजाय हमेशा अपनी पॉकेट मनी भी बचाती थीं। उनकी इस बचत प्रोसेस ने तब एक नया आकार लिया जब उन्होंने 18 साल की उम्र में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से बाहर निकलने का फैसला किया और कोस्टा रिका की यात्रा की। विदेश यात्रा पर केटी अपने होने वाले पति एलन से मिलीं।

3 महीनों का था काम

3 महीनों का था काम

18 साल की उम्र में केटी ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में मैथ की स्टडी करने गयी थीं। लेकिन ये उनके लिए ये टफ था और अगले साल ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। घर वापस आकर उन्होंने तीन महीने की स्वयंसेवी प्रोजेक्ट पर जाने से पहले, कुछ समय के लिए ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन में काम किया जहां उन्हें प्रति घंटे 9 पाउंड मिलते थे। जनवरी 2005 में कोस्टा रिका में वे एलन से मिलीं।

2008 में पूरी की ग्रेजुएशन

2008 में पूरी की ग्रेजुएशन

केटी के अनुसार 2008 में ग्रेजुएट होने के बाद हम हैम्पशायर में एलन की मां के साथ रहने लगे गए ताकि हम एक हाउस डिपॉजिट के लिए बचत कर सकें। इस दौरान वे एक बीमांकक के रूप में प्रति वर्ष 28,500 पाउंड की कमाई की। एलन एक सेल्फ-एम्प्लोयड व्यक्ति थे और उनकी आय कम-ज्यादा होती रहती थी। केटी ने खुलासा किया कि वह 'पैक लंच' खाती थीं, एक सेकेंड हैंड स्कोडा चलाती थीं और महंगे नाइट-आउट के बजाय दोस्तों को आमंत्रित करती थीं।

नवंबर 2010 तक बचाएं 42 लाख रु

नवंबर 2010 तक बचाएं 42 लाख रु

केटी आगे कहती हैं कि उन्होंने काफी बचत की थी और नवंबर 2010 में उनके पास बेसिंगस्टोक में 167,650 पाउंड (1.69 करोड़ रु) के दो बेडरूम वाले फ्लैट के डिपॉजिट के लिए 42,000 पाउंड (42 लाख रुपये) थे। एलन और केटी ने जुलाई 2013 में शादी की। ये बहुत सिम्पल शादी थी। उन्होंने स्थानीय सामुदायिक हॉल को किराए पर लिया, लोगों को ईमेल से इनवाइट किया, एक दोस्त को सजावट करने के लिए बुलाया और जितना संभव हो उतना कम लागत रखी।

शेयर बाजार ने मालामाल

शेयर बाजार ने मालामाल

उन्होंने बचत की और उसे निवेश किया। केटी के मुताबिक उन दोनों ने पैसा बनाने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए शेयर बाजार पर रिसर्च की। ये कपल फाइनेंशियल इंडीपेंडेंस रिटायर अर्ली (एफआईआरई) नामक एक मूवमेंट से प्रेरित थे, जो आपके अतिरिक्त खर्चों को कम रखने और हर पैसा बचाने की कोशिश करने का सुझाव देता है। द सन की रिपोर्ट के अनुसार एलन कहते हैं कि वह 1996 से बचत कर रहे हैं और केटी ने ग्रेजुएट होने के बाद योगदान देना शुरू किया।

हर साल 65 लाख रु की कमाई

हर साल 65 लाख रु की कमाई

अपने निवेश के बारे में बोलते हुए केटी ने खुलासा किया कि उनके निवेश से अब सालाना 65,000 पाउंड यानी 65 लाख रु जनरेट होते हैं। ये दोनों अब बेसिंगस्टोक, इंग्लैंड और विदेशों के बीच अपना समय बांटने का खर्च वहन कर सकते हैं। केटी अब एक रिबेल फाइनेंस स्कूल चलाती हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह 'लोगों को अपने फाइनेंस पर नियंत्रण पाने में मदद करने के लिए एक मुफ्त 10-सप्ताह का ऑनलाइन कोर्स' है।

English summary

Amazing Savings Tips Woman Retires At The Age Of 35 With Rs 10 Crore Fund

UK citizen Katie Donegan, now 37, said she has been very economical with her money. Unlike other youths, instead of spending money, she always saved her pocket money.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X