For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : 1986 में Bullet 350 की कीमत थी मात्र इतनी, वायरल हो रहा बिल

|
1986 में Bullet 350 की कीमत थी इतनी, वायरल हो रहा बिल

Bullet Bike Price in 1986 : आपने अपने परिवार के बड़े-बुजुर्ग सदस्यों से सुना होगा कि हमारे समय में 1 रु किलो ये चीज मिलती थी, 50 पैसे में इतने फल-सब्जी मिलते थे। इस तरह की बातें आप अकसर सुनते रहते होंगे। पर क्या आप जानते हैं कि अब से करीब 37 साल पहले बुलेट बाइक की कीमत कितनी थी? बुलेट, जो कि शुरुआत से बाइक सेगमेंट में राज करती आ रही है, की 37 साल पहले कीमत आपको हैरान कर सकती है। 1986 का एक बिल वायरल हो रहा है। आगे जानिए उस समय कितनी थी बुलेट 350 बाइक की कीमत।

Royal Enfield : बाइकों का तोड़ नहीं, चेक करें 2023 की नयी प्राइस लिस्टRoyal Enfield : बाइकों का तोड़ नहीं, चेक करें 2023 की नयी प्राइस लिस्ट

कहां से कहां पहुंच गयी कीमत

कहां से कहां पहुंच गयी कीमत

ऑल न्यू क्लासिक 350 की कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 2.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि इस बाइक की कीमत एक समय 18,700 रुपये हुआ करती थी? आपको यह अजीब लग सकता है, पर 23 जनवरी, 1986 को बाइक की कीमत देखकर लोग काफी चकित हो रहे हैं। इन 37 सालों में बुलेट की कीमत 18700 रु से 2.2 लाख रु पर पहुंच गयी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिल
एक विंटेज बाइक प्रेमी ने बुलेट के 1986 के बिल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। बिल में दिख रहा है कि तब बुलेट 350 की कीमत 18,700 रुपये थी। ये उस समय की बुलेट के रेट का चालान है, जो कि 36 साल पुराना है। इसे बोकारो (झारखंड) के संदीप ऑटो कंपनी नामक डीलर द्वारा जारी किया गया था।

खूब बिक रही बुलेट

खूब बिक रही बुलेट

पिछले काफी समय से देश भर के बुलेट प्रेमी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बुलेट की खरीदारी कर रहे हैं। यह देखते हुए कि यह कंपनी इस बाइक को सबसे लंबे समय से बेच रही है, एक बुलेट को खरीदना काफी आकर्षक लगता है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कुछ मामूली तकनीकी परिवर्तन हुए, लेकिन डिजाइनरों ने बाइक की दिखावट और अहसास को बनाए रखने का प्रयास किया।

1986 में क्या था नाम
उस समय के बिल में, जिस बुलेट का जिक्र था उसे एनफील्ड बुलेट कहा जाता था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सेना मुख्य रूप से इस भरोसेमंद मोटरसाइकिल का इस्तेमाल सीमा क्षेत्रों में गश्त के लिए करती रही है। इस बिल पर लोगों ने जमकर कमेंट किए। ये एक इंस्टाग्राम पोस्ट था, जिसे भारी लाइक्स और कमेंट्स मिले।

1984 में क्या था दाम

1984 में क्या था दाम

लोगों ने इस बिल पर कई मजेदार कमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा कि उनके पास बुलेट का फरवरी 1984 का मॉडल है, जिसकी कीमत 16,100 रुपये है। उनके पास 38 साल से ज्यादा पुरानी बुलेट मौजूद है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब रॉयल एनफील्ड 250 रुपये की भी छूट नहीं देती। यानी हो सकता है कि एक समय कंपनी अपनी बाइक पर छूट देती हो। एक अन्य यूजर ने लिखा - "गोल्डन डेज़।

Car price hike: 1 जनवरी से Car खरीदना होगा महंगा, जानें कौन सी कंपनी कितने बढ़ाएगी दाम| Good Returns
जानिए 1980 का दाम

जानिए 1980 का दाम

1984 के अलावा बुलेट के एक 1980 के खरीदार ने भी उस समय का रेट शेयर किया। एक यूजर के अनुसार उन्होंने अली भाई प्रेमजी से मुंबई (तत्कालीन बॉम्बे) ग्रांट रोड अपोजिट मिनर्वा सिनेमा के डीलर से वर्ष 1980 में 10500 रु की कीमत पर एक बुलेट खरीदी थी।

English summary

Amazing price of Bullet 350 in 1986 was only 18700 a bill is going viral

The all-new Classic 350 is priced at Rs 2.2 lakh (ex-showroom), as per the company's official website.
Story first published: Monday, January 23, 2023, 17:57 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X