For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल का ऑफर : खाते में जीरो बैलेंस, फिर भी मिलेंगे 10 हजार रु, जानिए कैसे

|

नई दिल्ली, सितंबर 05। केंद्र सरकार देश के लोगों की आर्थिक मदद करने के लिए कई सारे स्कीम लाती रहती है। इन्ही तमाम स्कीमों में से एक स्कीम ऐसी है जिसकी मदद से कोई भी 10,000 रुपए तक की राशि आसानी से पा सकता है। स्कीम का नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना की मदद से कोई भी खाताधारक बैंक में रुपए ना होने की स्थिति में भी पैसे निकल सकता है।

सुविधा : Aadhaar से खुद चेक करें अपने बैंक खाते का बैलेंस, ये है तरीकासुविधा : Aadhaar से खुद चेक करें अपने बैंक खाते का बैलेंस, ये है तरीका

2014 में शुरू हुई थी योजना

2014 में शुरू हुई थी योजना

इस खास स्कीम की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त, 2014 के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के बाद की गई थी। इस योजना का उद्देश्य है कि वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दिया जाए। जन-धन योजना को 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया था। यह राष्ट्रीय तौर पर एक मिशन की तरह है। इसकी मदद से लोग वित्तीय सेवाओं, बैंकिंग, ऋण, बीमा, पेंशन इत्यादी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

10,000 हजार तक है ओवरड्राफ्ट की सुविधा

10,000 हजार तक है ओवरड्राफ्ट की सुविधा

योजना की खास बात यह है कि खाताधारक अपने इस जीरो बैलेंस खाते में 10,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा का लाभ उठाते हैं। शुरूआतच में सरकार ने ओवरड्राफ्ट की सीमा पहले 5,000 रुपये तय की थी, बाद में सरकार ने इसे बढ़ा कर दोगुना कर दिया। इस खाते में 2,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट बिना किसी शर्त के पाया जा सकता है।

 

6 महीने पुराना होना चाहिए खाता

6 महीने पुराना होना चाहिए खाता

ग्राहक अगर ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो, उनका जन धन खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो, ग्राहक केवल 2,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट प्राप्त करने के योग्य होंगे। सरकार ने ओवरड्राफ्ट के लिए आयु सीमा को भी 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया है। आपको बता दें की जन-धन खाते में ओवरड्राफ्ट की राशि ट्रांसफर की जाएगी। ईस खाते के साथ ग्राहक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सूक्ष्म इकाई विकास और पुनर्वित्त एजेंसी बैंक योजना के लिए पात्र होंगे।

English summary

Amazing offer Zero balance in the account still you will get 10 thousand rupees know how

The central government keeps on bringing many schemes to help the people of the country financially.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X