For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल का ऑफर : Free मिल रही इलेक्ट्रिक स्कूटर, Hero दे रही तोहफा

|

नई दिल्ली, सितंबर 04। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जीत सकते हैं। यहां जीतने का मतलब है कि आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर एक दम फ्री में मिलेगी। जी हां ये ऑफर हीरो इलेक्ट्रिक पेश कर रही है, जो कि देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है। इस ऑफर का नाम ओणम ऑफर है। ऑफर का फायदा कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वाले हर 100वें ग्राहक द्वारा लिया जा सकता है। मतलब जो 100 स्कूटर बिकेंगे उनमें से किसी एक ग्राहक को हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्री में मिलेगा। विजेता का चुनाव रेंडमली होगा।

Success Story : पहले थी किराने की दुकान, एक आइडिया आया और बना ली 1000 करोड़ रु कंपनीSuccess Story : पहले थी किराने की दुकान, एक आइडिया आया और बना ली 1000 करोड़ रु कंपनी

केवल केरल वालों के लिए है ऑफर

केवल केरल वालों के लिए है ऑफर

हीरो इलेक्ट्रिक का ये ऑफर केवल केरल के खरीदारों के लिए है। बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने देश भर में 1000 टचपॉइंट तैयार करने की योजना के साथ केरल के मल्लापुरम में डीलरशिप शुरू की है, जो इसकी सबसे बड़ी डीलरशिप है। यदि आप कैश इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर न खरीद सकें तो फाइनेंस करा सकते हैँ। इसे आसान बनाने के लिए कंपनी ने एयू स्मॉल बैंक से हाथ मिलाया है। आप इसके ई-स्कूटर को ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

क्या है हीरो इलेक्ट्रिक का मकसद

क्या है हीरो इलेक्ट्रिक का मकसद

इस ऑफर के जरिए हीरो इलेक्ट्रिक का मकसद देश में ईवी अपनाने में तेजी लाना है। कंपनी के सीईओ के मुताबिक ये समय ईवी को लेकर लोगों की सोच को बदलने के लिए बेहतर है। इसीलिए कंपनी केरल में ओणम से एक नये ऑफर की शुरुआत कर रही है। असल में ओणम राज्य में लंबे फेस्टिव सीजन की शुरुआत का प्रतीक है। अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर के जरिए कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में तेजी लाना चाहती है।

अच्छी ग्रोथ हासिल कर रही हीरो इलेक्ट्रिक

अच्छी ग्रोथ हासिल कर रही हीरो इलेक्ट्रिक

हीरो इलेक्ट्रिक ने अगस्त में 10,206 इकाइयों की कुल बिक्री के साथ सबसे अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचने वालों की लिस्ट में पहला पायदान बरकरार रखा। जुलाई में बेची गई इसकी 8,788 ईवी की तुलना में महीने-दर-महीने बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं साल दर साल आधार पर इसकी बिक्री में 99 फीसदी की वृद्धि हुई। पिछले साल अगस्त ने 5135 इकाइयां बेची थीं।

जुलाई की बिक्री

जुलाई की बिक्री

जुलाई में हीरो ने 8786 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे, जो साल दर साल आधार पर 108.05% की ग्रोथ थी। जुलाई 2021 में कंपनी 4223 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने में कामयाब रही थी। जुलाई 2022 में इसने जुलाई 2021 के मुकाबले 4563 ई-स्कूटर ज्यादा बेचे। कंपनी का मकसद इलेक्ट्रिक व्हीकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का है। इसके लिए जियो-बीपी और हीरो इलेक्ट्रिक के बीच समझौता हुआ है।

क्या होगा पार्टनरशिप से फायदा

क्या होगा पार्टनरशिप से फायदा

इस समझौते से हीरो इलेक्ट्रिक वाहन के ग्राहकों को फायदा होगा। इससे उन्हें आसानी से जियो बीपी की बैटरी चार्जिंग सुविधा का फायदा मिलेगा। जियो बीपी की बैटरी चार्जिंग सुविधा दूसरी गाड़ियों के लिए भी है। हीरो इलेक्ट्रिक ग्राहकों को सबसे बेहतर और सबसे आसान इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोवाइड करना चाहती है। हीरो इलेक्ट्रिक का प्लान अब टू व्हीलर कस्टमर को आसानी से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधा देने का है। ये इस दिशा में काम भी कर रही है।

English summary

Amazing offer get Electric scooter for free Hero is giving a gift

The offer can be availed by every 100th customer who buys the company's electric vehicle. Meaning that out of the 100 scooters that will be sold, any one customer will get Hero Electric Scooter for free.
Story first published: Sunday, September 4, 2022, 13:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X