For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गजब ऑफर : दिवाली के बाद ये कंपनी देगी हर शेयर पर 5 Bonus Share

|

Punit Commercials Bonus Share : इस समय कई कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं। साथ ही ढेरों कंपनियां ऐसी हैं, जो या तो बोनस शेयर दे चुकी हैं, या फिर देने जा रही हैं। इन्हीं में से एक है स्मॉल-कैप कंपनी पुनीत कमर्शियल्स लिमिटेड। इसने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के लिए 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि हर एक शेयर पर कंपनी के शेयरधारकों को फ्री में बिना कोई पैसा खर्च किए 5 शेयर मिलेंगे।

शेयरों का कमाल : मात्र 4 दिन में 2 लाख रु को बना दिया 3 लाख रु, दिया 51 फीसदी तक रिटर्नशेयरों का कमाल : मात्र 4 दिन में 2 लाख रु को बना दिया 3 लाख रु, दिया 51 फीसदी तक रिटर्न

कितनी है मार्केट कैपिटल

कितनी है मार्केट कैपिटल

कंपनी ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर ली है। इस समय पुनीत कमर्शियल्स लिमिटेड का शेयर 51.25 रुपये रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल केवल 1.23 करोड़ रुपये है। 51.25 रु का स्तर इसके बीते 52 हफ्तों का भी सबसे उच्च स्तर है। इसका इसी अवधि का सबसे निचला स्तर 20.60 रु रहा है।

क्या है रिकॉर्ड डेट

क्या है रिकॉर्ड डेट

पुनीत कमर्शियल्स के निदेशक मंडल की 04 अक्टूबर 2022 को बैठक हुई। बैठक में बोनस शेयर इश्यू पर विचार किया गया। अब 28 अक्टूबर 2022 को एक आम बैठक होगी। इसमें कंपनी के सदस्यों की मंजूरी ली जाएगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार, 09 नवंबर, 2022 को बतौर रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपना नाम पुनीत कमर्शियल्स से एयांत्रा वेंचर्स कर लिया है। रिकॉर्ड डेट बाद में निदेशक बोर्ड द्वारा निर्धारित की जाएगी। साथ ही इस फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है। बोनस शेयर प्राप्त करने के हकदार शेयरधारकों की पात्रता चेक करने के लिए रिकॉर्ड तिथि की सूचना भी बाद में दी जाएगी।

शेयर का रिटर्न

शेयर का रिटर्न

ये शेयर अपनी शरुआती की तारीख (14 जनवरी 2021) से अब तक 160.81 फीसदी तक रिटर्न देने में कामयाब रहा है। इसके 1 महीने का रिटर्न 61.93 फीसदी रहा है। इसके अलावा और भी कई कंपनियां हैं, जो हाल फिलहाल में या आने वाले हफ्तों में बोनस शेयर देने जा रही हैं।

क्या होते हैं बोनस शेयर

क्या होते हैं बोनस शेयर

शेयरधारकों को बोनस शेयर तब इश्यू किए जाते हैं जब कंपनियों के पास नकदी की कमी होती है और शेयरधारकों को नियमित आय की उम्मीद होती है। शेयरधारक बोनस शेयर बेच सकते हैं और अपनी पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। कंपनी के रिजर्व के पुनर्गठन के लिए भी बोनस शेयर जारी किए जा सकते हैं। बोनस शेयर जारी करने में कैश फ्लो शामिल नहीं होता है। यह कंपनी की शेयर पूंजी को बढ़ाता है लेकिन उसकी शुद्ध संपत्ति को नहीं।

पुनीत कमर्शियल्स की डिटेल

पुनीत कमर्शियल्स की डिटेल

उद्योग में इसका इतिहास 28 वर्षों साल पुराना है। कंपनी का व्यवसाय दो पीढ़ियों से गुजरा है, और सफलता के और भी बड़े स्तर तक जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य उच्च गुणवत्ता वाले हीरे के उत्पादों का निर्माण और मार्केटिंग करना है जो उपभोक्ताओं को उत्साहित और आकर्षित करती है। कंपनी का मानना है कि वैल्यू क्रिएट करने का सबसे अच्छा तरीका पूरी तरह से इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल है, जो एफिशिएंसी गेन्स और बेहतर प्रोडक्ट कंट्रोल से लाभान्वित होता है।

English summary

Amazing Offer After Diwali This Company Will Give 5 Bonus Share On Every Share

The company has also fixed the record date for the bonus shares. Presently the share of Puneet Commercials Limited is at Rs 51.25. The market capital of the company at this price is only Rs 1.23 crore.
Story first published: Saturday, October 15, 2022, 17:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X