For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल : आ गयी नयी EV Bike, बैटरी पर पाएं 5 साल की वारंटी

|

नई दिल्ली, अगस्त 28। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता चला जा रहा है। इनमें चार पहिया वाहनों के साथ साथ दोपहिया वाहन भी शामिल हैं। यदि आप भी कोई नयी इलेक्ट्रिक बाइक (ई-बाइक) खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। दरअसल एक कंपनी 'प्योर ईवी' ने अपनी पहली ई-बाइक पेश कर दी है। ये है एट्रीस्ट 350 है, जिसे कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। आगे जानिए इस बाइक के बाकी फीचर्स और कीमत।

 

नयी आफत : कार-बाइक वालों को अब इसलिए भरना पड़ सकता है 10 हजार रु का जुर्मानानयी आफत : कार-बाइक वालों को अब इसलिए भरना पड़ सकता है 10 हजार रु का जुर्माना

कितनी है कीमत

कितनी है कीमत

एट्रीस्ट 350 की कीमत 1,54,999 रु है। ये इसकी एक्स-शोरूम कीमत है। बता दें कि फिलहाल इस ई-बाइक को मेट्रो सिटी के साथ साथ टियर-1 सिटी में ही बेचा जाएगा। मगर बाद में कंपनी इसे देश भर में पेश करेगी। इसे 100 डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। इस बाइक पर एक खास ऑफर भी है, जिसकी जानकारी हम आपको देंगे।

140 किमी की शानदार रेंज

140 किमी की शानदार रेंज

प्योर ईवी की एट्रीस्ट 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की होगी। बात करें रेंज की तो एक फुल चार्ज कर लेने के बाद आप इससे 140 किमी तक सफर कर सकते हैं। ये इसकी रेंज होगी। बाइक में 3.5 किलोवाट की बैटरी दी गयी है। ये बैटरी एआईएस 156 के लिहाज से निर्मित की गई है।

5 साल की वारंटी का ऑफर
 

5 साल की वारंटी का ऑफर

कंपनी का दावा है कि एट्रीस्ट 350 150 सीसी की प्रीमियम मोटरसाइकिलों से टक्कर लेगी। ये प्योर ईवी बाइक एक ऑफर के साथ भी मिलेगी। ऑफर इसकी बैटरी पर मिलेगा। ये है 5 साल या 50,000 किमी तक की वारंटी, जो इसकी बैटरी पर होगी।

अलग-अलग कलरों में उपलब्ध

अलग-अलग कलरों में उपलब्ध

इस ई-बाइक को कई कलर विकल्पों में पेश किया गया है। इनमें रेड, ब्लैक और ब्लू शामिल हैं। बता दें कि बाइक में आपको इकॉनोमिकल और हाई परफॉर्मेंस मोड मिलेंगे। इससे आप सफर को अपने हिसाब से बेहतर बना सकते हैं। ये बाइक हैदराबाद में स्थित प्लांट में डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर की गयी है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाती है प्योर ईवी

इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बनाती है प्योर ईवी

प्योर ईवी इंडिया हैदराबाद की ईवी कंपनी है। ये मार्केट में ई ट्रांस, ई-प्लूटो और ई ट्रीस्ट जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश करती है। इसमें 4 केडब्लू और 3 केडब्लू नॉमिनल का पीक आउटपुट है। बाइक की भार क्षमता 150 किलोग्राम है। यह 84 वी 8ए चार्जर के साथ भी आती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 6 घंटे में चार्ज हो सकती है। ड्राइव मोड के मामले में, बाइक को कुल तीन ऐसे मोड मिलेंगे। इनमें ड्राइव शामिल है, जो शीर्ष गति को 60 किमी प्रति घंटे तक सीमित करता है। दूसरे मोड को क्रॉस ओवर कहा जाता है और यह शीर्ष गति को 75 किमी प्रति घंटे तक सीमित करता है। थ्रिल मोड सवार को अधिकतम शक्ति प्रदान करता है और इसे 85 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति प्राप्त करने दे सकता है। इसका मुकाबला रेवॉल्ट आरवी400 और टॉर्क क्रातोस इलेक्ट्रिक बाइक से होगा। प्योर ईवी के पास पूरे भारत में 100 से अधिक प्रीमियम डीलरशिप आउटलेट नेटवर्क हैं और यह पूरे भारत के सभी प्रमुख शहरों और कस्बों में अपना विस्तार कर रही है।

English summary

Amazing New EV Bike Arrived Get 5 Years Warranty On Battery

It will be sold through 100 dealerships. There is also a special offer on this bike, about which we will inform you.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X