For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : भारतीय Jewel ने एक घड़ी में लगाए 17,524 Diamond, बना दिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

|
गजब : भारतीय Jewel ने एक घड़ी में लगाए 17,524 हीरे

17524 Diamonds on Watch : भारत में लोगों के पास एक से एक शानदार टैलेंट है। कई टैलेंट तो ऐसे हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल है। कई भारतीय अपने खास टैलेंट्स से अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर चुके हैं। एक ऐसा ही खास टैलेंट एक ज्वेलर ने दिखाया है और एक घड़ी पर सबसे अधिक हीरे लगाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया है। आगे जानिए पूरी डिटेल।

अजब-गजब : पान-सिगरेट के इस खोखे के किराए में आ जाएगी नयी कार, सोचिए लेने वाला कितना कमाएगाअजब-गजब : पान-सिगरेट के इस खोखे के किराए में आ जाएगी नयी कार, सोचिए लेने वाला कितना कमाएगा

जड़ दिए घड़ी पर सबसे अधिक हीरे

जड़ दिए घड़ी पर सबसे अधिक हीरे

भारत के रेनानी ज्वेल्स ने एक घड़ी पर सबसे अधिक हीरे जड़ने का स्पेशल रिकॉर्ड बना दिया है। अब उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आ गया है। इस घड़ी को श्रींकिया का नाम दिया गया है, जिसका मतलब है "किस्मत की घड़ी।" श्रींकिया का एक अर्थ है खिलना और ये प्राचीन भारतीय पौराणिक कथाओं से आया है।

कैसे तैयार हुई घड़ी
इस जगमगाती आभूषण जैसी घड़ी को तैयार करने से पहले हाथ से तैयार किए गए डिजाइनों का इस्तेमाल किया गया। पहला डिज़ाइन पूरा होने के बाद, एक कंप्यूटर-एडेड डिज़ाइन (सीएडी) वर्जन 3डी में तैयार किया गया और उसे प्रिंट किया गया। घड़ी में हर हीरे को सटीक तरीके से लगाने के बाद, एक बेहतर और सही लुक में लाने के लिए इसे पांच अलग-अलग तरह की पॉलिशिंग की आवश्यकता होती है। इसे बनाने वाले और सीईओ हर्षित बंसल के अनुसार यह समृद्धि और भाग्य की हिंदू देवी लक्ष्मी को भी रेप्रेजेंट करती है।

पहले किसके पास था रिकॉर्ड

पहले किसके पास था रिकॉर्ड

घड़ी में कुल 17,524 हीरे हैं, जिसमें से सफेद हीरे 17,512 और 12 काले हीरे हैं। इसने इस तरह के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसके तहत हारून शुम ज्वेलरी लिमिटेड (हांगकांग) ने दिसंबर 2018 में 15,858 हीरों से एक घड़ी तैयार की थी। बता दें कि यह साबित करने के लिए कि घड़ी में असली हीरे लगाए गए हैं, इन हीरों को इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट लैब (आईजीआई) सर्टिफिकेट से वेरिफाई किया गया है।

क्या थी सबसे बड़ी चुनौती

क्या थी सबसे बड़ी चुनौती

रेनानी ज्वेल्स को इस घड़ी को तैयार करने के लिए जिस सबसे बड़ी बाधा को पार करना था, वह था इतना बड़ी संख्या में उन हीरों को खोजना जो सभी एक ही रंग, साइज, शेप और क्लेरिटी के थे। रिकॉर्ड की पुष्टि करने के लिए प्रत्येक हीरे को एक ज्वेलरी और हीरा विशेषज्ञ की उपस्थिति में गिना जाना था। घड़ी पूरी तरह से पहनने योग्य है और इसका वजन 373.30 ग्राम है। भारत में हीरे के रिकॉर्ड तोड़ना काफी लोकप्रिय है। एसडब्ल्यूए डायमंड्स ने मई में एक ही अंगूठी पर सबसे ज्यादा हीरे जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ा।

हीरा कारोबारी की 9 साल की बेटी Devanshi Sanghvi 300 cr की सम्पत्ति छोड़ बनी संन्यासी | Good Returns
अंगूठी पर हीरे

अंगूठी पर हीरे

2020 में रेनानी ज्वेल्स ने ही "एक अंगूठी में सबसे अधिक हीरे" लगा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उस अंगूठी में 12,638 नेचुरल हीरे जड़े गए थे। रेनानी ज्वेल्स ने गेंदे के फूल के आकार की 'द मैरीगोल्ड - द रिंग ऑफ प्रोसपेरिटी' नाम की अंगूठी के लिए रिकॉर्ड बनाया था। बंसल के लिए यह एक "ड्रीम प्रोजेक्ट" था। हालांकि, मई 2022 में केरल के एक जौहरी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

English summary

Amazing Indian Jewel put 17524 Diamonds in a watch made Guinness World Record

A jeweler has entered the Guinness Book of World Records for setting the maximum number of diamonds on a watch.
Story first published: Saturday, January 28, 2023, 17:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X