For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

छोटे से शहर के भारतीय लड़के का कमाल, अमेरिका में सालाना कमाएगा 6 करोड़ रु

|

नई दिल्ली, अगस्त 24। बहुत से युवा ऐसे हैं, जो उच्‍च शिक्षा हासिल तो कर लेते हैं, मगर उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिलती। मगर हर कोई एक जैसी किस्मत वाला नहीं होता। कोटा, राजस्थान के रचित अग्रवाल की कहानी अलग है। उनकी कहानी युवा पीढ़ी को प्रेरित कर सकती है। रचित अग्रवाल ने 6 करोड़ रु से अधिक के सालाना पैकेज वाली नौकरी हासिल की है और वो भी अमेरिका में। आगे जानिए उनकी पूरी कहानी।

Success Story : कचरे से बैग बना कर महिला ने हासिल की कामयाबी, कमाई 1 करोड़ रुSuccess Story : कचरे से बैग बना कर महिला ने हासिल की कामयाबी, कमाई 1 करोड़ रु

पढ़ाई खत्‍म होते ही तगड़ी नौकरी

पढ़ाई खत्‍म होते ही तगड़ी नौकरी

रचित को पढ़ाई खत्‍म होने के साथ ही इतनी भारी सैलेरी वाली जॉब मिल गयी। अनुमान लगाया जा रहा है कि रचित राजस्‍थान के इतनी भारी सैलेरी के साथ नौकरी पाने वाले पहले युवा हैं। रचित अग्रवाल राजस्‍थान के छोटे से मगर मशहूर कोटा के रहने वाले हैं। वे कोटा के शक्तिनगर में रहते हैं। उनके पिता राजेश अग्रवाल एक व्‍यवसायी हैं। जबकि उनकी माता का नाम संगीता अग्रवाल है।

फूड पैकेजिंग का काम

फूड पैकेजिंग का काम

रचित के पिता राजेश कोटा में फूड पैकेजिंग के बिजनेस में लगे हुए हैं। उनके बेटे को 6 करोड़ रु से अधिक सालाना की नौकरी मिली है, जिससे वे काफी खुशी हैं। बता दें कि रचित की सैलेरी 50 लाख रु प्रति महीना या प्रतिदिन 1.66 लाख रु होती है।

शुरुआती शिक्षा कोटा से ली
 

शुरुआती शिक्षा कोटा से ली

बता दें कि रचित अग्रवाल की शुरुआती शिक्षा कोटा से ही हुई। वे यहां के एक निजी स्‍कूल से पढ़े। करोड़ों की नौकरी पाने वाले रचित ने इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी की और फिर उसी दौरान यूएस के विश्‍वविद्यालय से पढ़ाई का सोचा। इसके बाद उन्होंने स्‍कॉलेस्टिक एप्‍टीयूड टेस्‍ट दिया। ये एक स्‍टेंडर्ड एग्‍जाम होता है। इसी के जरिए लोगों को यूएस में किसी कॉलेज दाखिला हासिल होता है।

दो करोड़ रु की स्‍कॉलरशिप

दो करोड़ रु की स्‍कॉलरशिप

रचित ने स्‍कॉलेस्टिक एप्‍टीयूड टेस्‍ट पास कर लिया। इसके बाद रचित अग्रवाल को दो करोड़ रु की स्‍कॉलरशिप मिली। इससे वे आर्लिंगटन में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍सास में दाखिला ले पाये। वहां से उन्होंने कंप्‍यूटर साइंस के साथ इकोनॉमिक्‍स और फिलोसॉफी की। इसके लिए चार साल तक न्‍यूनतम मार्क्‍स मेंटेन करने होते हैं। पढ़ाई के साथ साथ रचित कई कोडिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहे और जीतते भी रहे।

पढ़ाई के दौरान स्‍टार्ट अप शुरू

पढ़ाई के दौरान स्‍टार्ट अप शुरू

रचित ने यूएस में पढ़ाई के दौरान एक बहुत अनोखा कारनामा किया। उन्होंने पढ़ाई के साथ ही तीन स्‍टार्ट अप शुरू कर डाले। दो के लिए उन्होंने पैसा जुटाया। इसके अलावा रचित ने प्रमुख क्रिप्‍टो कंपनियों में इंटर्नशिप की। ये कुल मिला कर पांच इंटर्नशिप रहीं। रचित ने इसी साल मई में पढ़ाई पूरी की है। डिग्री मिलने के बाद रचित ने कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई किया। फिर एक कंपनी में उन्हें सालाना 8 लाख डॉलर (6 करोड़ रु से अधिक) की जॉब मिल गयी। अब रचित यूएस की एक मल्‍टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर कोडिंग टीम का हिस्‍सा बनेंगे। वे कंपनी से ऑफर लेटर प्राप्त कर चुके हैं। कंपनी की पॉलिसी के कारण उन्होंने कंपनी का नाम नहीं जाहिर किया। वैसे रचित कंपनी ऑफिस पहुंच चुके हैं और सितंबर में वहां जॉइन करेंगे। रचित से पहले हाल फिलहाल में ही कई अन्य भारतीय गूगल सहित कई बड़ी अमेरिकी कंपनियों में तगड़े पैकेज पर नौकरी हासिल कर चुके है।

English summary

Amazing Indian boy from small town will earn Rs 6 crore annually in America

Not everyone is of the same fate. Rachit Agarwal of Kota, Rajasthan has a different story. May his story inspire the younger generation.
Story first published: Wednesday, August 24, 2022, 17:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X