For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल का ELSS Fund : टैक्स बचा कर भी दिया 48 फीसदी से अधिक रिटर्न

|

नई दिल्ली, मई 1। म्यूचुअल फंड सबसे अधिक आकर्षक निवेश विकल्पों में से एक है। सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि ये अच्छे रिटर्न की पेशकश करते हैं, बल्कि इसलिए कि यह टैक्स बेनेफिट दिला सकते हैं। हालांकि म्यूचु्अल फंड की हर कैटेगरी में आपको ये फायदा नहीं मिलेगा, बल्कि ईएलएसएस एकमात्र म्यूचुअल फंड कैटेगरी है जो यह बेनेफिट ऑफर करती है। ये फंड म्यूचुअल फंड का एक एडवांस रूप है जो पूंजीगत लाभ के साथ-साथ टैक्स लाभ भी प्रदान करता है। यह उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो अपने निवेश से टैक्स बचाना चाहते हैं। यहां हमने ऐसे ही एक ईएलएसएस फंड के बारे में जानकारी दी है। यह फंड 3 साल पुराना फंड है।

Small Cap Fund : पैसा कर दिया ढाई गुना, इतना लगा समयSmall Cap Fund : पैसा कर दिया ढाई गुना, इतना लगा समय

श्रीराम लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ

श्रीराम लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ

यह ईएलएसएस म्यूचुअल फंड स्कीम श्रीराम म्यूचुअल फंड द्वारा 25 जनवरी 2019 को लॉन्च की गई अपनी श्रेणी का एक ओपन-एंडेड स्मॉल साइज फंड है। इस फंड की एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 43 करोड़ रुपये है। 27 अप्रैल 2022 को फंड की घोषित एनएवी 15.8027 रुपये है। इसका एक्सपेंस रेशियो 0.6% है, जो तुलना करने पर इसकी कैटेगरी के औसत एक्सपेंस रेशियो का लगभग आधा है।

फंड का लॉक-इन पीरियड

फंड का लॉक-इन पीरियड

फंड का उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी जैसे उपकरणों में निवेश में विविधता लाकर लंबे समय में कैपिटल ग्रोथ करना है। इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी 500 है। यह बेहद जोखिम भरा ईएलएसएस फंड है। हालांकि, इसने पिछले 3 वर्षों में अच्छा रिटर्न दिया है। इस फंड में निवेश शुरू करने के लिए, एकमुश्त भुगतान और एसआईपी दोनों के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 500 रुपये है। इसमें 3 साल की लॉक-इन अवधि है क्योंकि यह एक ईएलएसएस फंड है।

कितना दिया रिटर्न

कितना दिया रिटर्न

इस फंड का एक बार में निवेश की गयी राशि पर एब्सॉल्यूट रिटर्न देखें तो 1 साल में 15.83 फीसदी, 2 साल में 63.36 फीसदी, 3 साल में 49.53 फीसदी और शुरुआत से 58.03 फीसदी रहा है। एक बार में निवेश की गयी राशि पर सालाना रिटर्न 1 साल में 15.84 फीसदी, 2 साल में 27.81 फीसदी, 3 साल में 14.32 फीसदी और शुरुआत से 15.01 फीसदी रहा है।

एसआईपी रिटर्न देखें

एसआईपी रिटर्न देखें

फंड का एसआईपी पर एब्सॉल्यूट रिटर्न देखें तो 1 साल में 2.22 फीसदी, 2 साल में 18.62 फीसदी और 3 साल में 28.25 फीसदी रहा है। एसआईपी पर सालाना रिटर्न 1 साल में 4.14 फीसदी, 2 साल में 17.38 फीसदी और 3 साल में 16.84 फीसदी रहा है।

फंड का पोर्टफोलियो

फंड का पोर्टफोलियो

फंड का इक्विटी में 98.29 फीसदी निवेश है जिसमें से 58.96 फीसदी लार्ज-कैप शेयरों में है, 8.01 फीसदी मिड-कैप शेयरों में है और 10.53 फीसदी स्मॉल-कैप शेयरों में है। फंड का अधिकांश पैसा फाइनेंस, मैटेरियल, टेक्नोलॉजी, एनर्जी और कंज्यूमर स्टेपल क्षेत्रों में निवेश किया गया है। फंड की टॉप होल्डिंग्स में भारती एयरटेल लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और इंफोसिस लिमिटेड शामिल हैं। एक बात का ध्यान रखें कि म्युचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन हैं। निवेश करने से पहले योजना से संबंधित सभी दस्तावेज और नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें। उपर्युक्त जानकारी विशुद्ध रूप से सूचनात्मक है और किसी भी वापसी की गारंटी नहीं देती है।

English summary

Amazing ELSS Fund Gave more than 48 percent return even after saving tax

If we look at the absolute return on the amount invested in one go, the fund has been 15.83 percent in 1 year, 63.36 percent in 2 years, 49.53 percent in 3 years and 58.03 percent since inception.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X