For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गजब की Cryptocurrency : 1 लाख रु बना दिया 20 लाख रु, लगा सिर्फ 24 घंटे का समय

|

नई दिल्ली, जनवरी 11। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बहुत अधिक अनिश्चितताएं हैं। शायद कोई भी इसके लिए सही भविष्यवाणी नहीं कर सकता। बल्कि सही अनुमान भी नहीं लगा सकता कि कब किस कॉइन की कीमत में उछाल आ सकता है। एक ट्रेंड अकसर दिखता है कि जब भी बिटकॉइन (मार्केट कैपिटल के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी क्रिप्टोकरेंसी) की कीमत में गिरावट आती है तो अन्य बड़ी क्रिप्टो भी गिरती हैं। हालांकि ऐसी स्थितियों में अकसर ये भी देखा गया है कि कोई न कोई क्रिप्टो तेजी से चढ़ जाती है और ट्रेंड से अलग रिटर्न देती है। ऐसा ही एक कॉइन है, जो हाल ही में 1900 फीसदी से अधिक उछला। आइए जानते हैं इस कॉइन की डिटेल।

लॉन्च हुआ भारत का पहला Cryptocurrency इंडेक्स, निवेशकों के लिए कैसे है फायदेमंद, जानिएलॉन्च हुआ भारत का पहला Cryptocurrency इंडेक्स, निवेशकों के लिए कैसे है फायदेमंद, जानिए

एलियन शीबा इनु

एलियन शीबा इनु

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं तो आपने शीबा इनु के बारे में जरूर सुना होगा। मगर क्या आपने एलियन शीबा इनु के बारे में सुना है। अगर नहीं तो यही वो कॉइन है, जिसने हाल ही में 1900 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई थी। बता दें कि रविवार की शाम तक बीते 24 घंटों में कॉइनमार्केट कैप के आंकड़ों के अनुसार इस क्रिप्टो में 1900 फीसदी से अधिक की उछाल आई थी।

1 लाख रु के 20 लाख रु

1 लाख रु के 20 लाख रु

1900 फीसदी की उछाल का मतलब है कि अगर किसी ने इस कॉइन में 1 लाख रु लगाए होते तो उसकी निवेश वैल्यू 20 लाख रु हो गयी होगी। माना जा रहा है कि एलियन शीबा इनु उन निवेशकों पर फोकस कर रहा है, जो शीबा इनु कॉइन में फायदा उठाने से चूक गए। एलियन शीबा इनु के पास अधिकतम 10 करोड़ कॉइन की सप्लाई है।

इस समय कितना है रेट

इस समय कितना है रेट

एलियन शीबा इनु का रेट इस समय कॉइनमार्केट कैप पर 0.0018 डॉलर पर है। बीते 24 घंटों के हिसाब से इसमें 56.85 फीसदी की गिरावट आई है। बीते 24 घंटों में इसका उच्च स्तर 0.001979 डॉलर और निचला स्तर 0.004412 डॉलर रहा है। बता दें कि रविवार शाम ये 0.0075 डॉलर तक गया था। यानी उस रेट से देखा जाए तो एलियन शीबा इनु का रेट काफी गिर चुका है।

निवेश से पहले सावधान

निवेश से पहले सावधान

अगर आप इस कॉइन की तेजी से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। इसके लिए कई वजह हैं। पहला कि एलियन शीबा इनु के बारे में इस समय तक भी बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। दूसरा बाजार पूंजीकरण के मामले में यह 3350 रैंक से भी ऊपर है। कोई भी क्रिप्टो एक्सपर्ट कभी भी इतनी कम रैंक वाले कॉइन में निवेश करने की सलाह नहीं देते। एक और बात कि यह किसी भारतीय एक्सचेंज पर उपलब्ध नहीं है।

क्रिप्टोकरेंसी में जोखिम

क्रिप्टोकरेंसी में जोखिम

क्रिप्टोकरेंसी करेंसी की डिजिटल फॉर्म है। ये जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होती है। दो क्रिप्टोकरेंसी सबसे बड़ और लोकप्रिय हैं, जिनमें बिटकॉइन और एथेरियम शामिल हैं। इस समय 5,000 से अधिक विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी चलन में हैं। इसमें शेयर बाजार की तरह अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी के मालिक कीमत बढ़ने पर लाभ कमाने के लिए अपनी क्रिप्टोकरंसी बेच सकते हैं। लेकिन क्रिप्टोकरेंसी को लगातार दैनिक उतार-चढ़ाव के कारण एक जोखिम भरा निवेश माना जाता है।

English summary

Amazing Cryptocurrency Rs 1 lakh made Rs 20 lakh took only 24 hours

The Alien Shiba Inu is the only coin that recently jumped over 1900 percent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X