For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल की कंपनी : हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम, मिलेगी पूरी Salary

|

FUEL Company : अगर आपको एक हफ्ते में केवल चार दिन ही काम करना हो। बाकी तीन दिन लगातार छुट्टी मिल जाए। लोगों को ये सपना ही लगता होगा। मगर अब ये सच हो गया हैं। एक कंपनी हैं। जिसने सप्ताह में केवल चार दिन काम और तीन दिन छुट्टी की पहल की हैं। इसका जो ट्रायल हैं। मार्च 2023 तक चलेगा।

कमाल की कंपनी : हफ्ते में 4 दिन काम, मिलेगी पूरी Salary

यह जो कंपनी हैं एक मार्केटिंग फर्म हैं

फ्यूल कंपनी के जो मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। मार्टिन किंग ने छुट्टी के बारे में कहा हैं कि कंपनी ने ये 4 डेज वर्किंग वाला जो आइडिया हैं। इसको अक्टूबर से शुरू किया हैं। इस दौरान हफ्ते में 4 दिन काम करते हैं, तो फिर पूरा वेतन मिलेगा। ये जो फ्यूल कंपनी हैं। ब्रिटेन के प्‍लाईमाउथ (डेवन) में बेस्‍ड है। यह जो कंपनी हैं एक मार्केटिंग फर्म हैं। फॉर वर्किंग डेज हैं। इसके तहत कर्मचारी सुबह 8 से 5 बजे तक कार्य करते हैं।

कमाल की कंपनी : हफ्ते में 4 दिन काम, मिलेगी पूरी Salary

कंपनी गूगल और मेटा जैसी कंपनी को बाजार के इनसाइट उपलब्ध कराती है

भले ही इनको हफ्ते में छुट्टी मिल जाती हैं। मगर अगर हम दिन के वर्क टाइम के हिसाब से देखते हैं, तो वर्क टाइम थोड़ा अधिक हैं। बता दें को फ्यूल कंपनी हैं ये गूगल और मेटा जैसी जो बड़ी कंपनीयां हैं। उसको बाजार के इनसाइट उपलब्ध कराती है।

कमाल की कंपनी : हफ्ते में 4 दिन काम, मिलेगी पूरी Salary

इससे कंपनी में काम करने वाले जो कर्मचारी हैं उनका मनोबल बढ़ा हैं

ये जो फॉर डेज वर्किंग आइडिया हैं। इस बारे में कंपनी के जो एमडी हैं। मार्टिन किंग उनकी तरफ से कहा गया हैं कि इससे ऑफिस में काम करने वाले जो कर्मचारी हैं उनका मनोबल बढ़ा हैं। हालांकि कंपनी को इसके किए कुछ एडजस्‍टमेंट भी करने पड़े। मगर हमने इसकी बेहतर तरीके से तैयारी की। लगभग 3 हफ्ते और चार दिन हो चुके हैं। सब चीजे बेहतर तरीके से चल रही हैं।

Adani group बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर का, जानिए निवेश प्लानAdani group बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर का, जानिए निवेश प्लान

English summary

Amazing company work only 4 days a week will get full salary

How about if you have to work only four days in a week and get three days off. People must have had this dream. But now it has become true.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?