For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल की कंपनी : स्टॉक ने किया पैसा 6.5 गुना, अब डिविडेंड के साथ दे रही Free शेयर

|

नई दिल्ली, अगस्त 31। स्मॉल-कैप पेपर कंपनी रुचिरा पेपर्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए डिविडेंड का भुगतान करने के लिए रिकॉर्ड तारीख भी तय कर दी है। इस पेपर कंपनी ने बताया है कि निदेशक मंडल ने एक शेयरधारक द्वारा रखे गए प्रत्येक 10 शेयरों के लिए 1 बोनस शेयर को मंजूरी दी है। बात करें डिविडेंड की उसके भुगतान के लिए रिकॉर्ड तिथि 10 सितंबर 2022 तय की है।

Page Industries : करोड़पति बनाने वाला शेयर, दिया 18000 फीसदी रिटर्नPage Industries : करोड़पति बनाने वाला शेयर, दिया 18000 फीसदी रिटर्न

डबल-डबल फायदा

डबल-डबल फायदा

रुचिर पेपर्स के शेयरधारकों को डबल-डबल फायदा होने जा रहा है। एक तो डिविवेंड मिलेगा और दूसरे फ्री में बोनस शेयर मिलेंगे। इस स्मॉल-कैप कंपनी ने भारतीय शेयर बाजार के एक्सचेंजों को बोनस शेयरों और डिविडेंड भुगतान करने को लेकर सूचित कर दिया है। बोनस शेयर कैसे मिलेंगे ये समझ लीजिए। जिन लोगों के पास भी कंपनी के शेयर हैं, उन्हें हर 10 शेयरों पर एक फ्री बोनस शेयर मिलेगा। यदि आपके पास 100 शेयर हैं तो आपको 10 शेयर फ्री में मिलेंगे।

क्यों जारी किए जाते हैं बोनस शेयर

क्यों जारी किए जाते हैं बोनस शेयर

शेयरधारकों को बोनस शेयर तब इश्यू किए जाते हैं जब कंपनियों के पास नकदी की कमी होती है और शेयरधारकों को नियमित आय की उम्मीद होती है। शेयरधारक बोनस शेयर बेच सकते हैं और अपनी पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। कंपनी के रिजर्व के पुनर्गठन के लिए भी बोनस शेयर जारी किए जा सकते हैं। बोनस शेयर जारी करने में कैश फ्लो शामिल नहीं होता है। यह कंपनी की शेयर पूंजी को बढ़ाता है लेकिन उसकी शुद्ध संपत्ति को नहीं।

पैसा कर दिया कई गुना

पैसा कर दिया कई गुना

रुचिर पेपर्स का शेयर करीब 16 सालों में काफी तगड़ा रिटर्न देने वाला शेयर रहा है। ये स्टॉक बीएसई पर 22 दिसंबर 2006 को लिस्ट हुआ था। उस दिन इसका रेट 21.95 रु पर था, जबकि कल यह 146.95 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान लगभग 569.48 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इससे निवेशकों के 1 लाख रु 6.69 लाख रु से अधिक बन गए हैं और वे मालामाल हो गए।

1 साल का रिटर्न

1 साल का रिटर्न

रुचिर पेपर्स का शेयर 1 साल में भी काफी अच्छा रिटर्न देने में कामयाब रहा है। ये स्टॉक बीएसई पर 31 अगस्त 2021 को 79.35 रु पर था। जबकि कल यह 146.95 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने इस दौरान 85.19 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इससे निवेशकों के 1 लाख रु 1.85 लाख रु से अधिक बन गए हैं।

नुकसान भी कराया है

नुकसान भी कराया है

मगर ऐसा नहीं है कि रुचिर पेपर्स के शेयर ने निवेशकों को नुकसान नहीं कराया है। बीते 5 सालों में इसका रिटर्न निगेटिव करीब 8 फीसदी रहा है। इसका 10 साल का रिटर्न बहुत शानदार रहा है। ये बीते 10 सालों में 1332.56 फीसदी रिटर्न दे चुका है। इसकी मार्केट कैपिटल इस समय 398.95 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 163 रु और निचला स्तर 69.90 रु रहा है। इसका शेयर 1 महीने में 15.16 फीसदी और 6 महीनों में करीब 91 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

English summary

Amazing company Stock made money 6 point 5 times now giving free shares with dividend

The paper company has reported that the board of directors has approved 1 bonus share for every 10 shares held by a shareholder. Talk about the record date for its payment of dividend has been fixed as 10 September 2022.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X