For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाल का Bulb : बिना बिजली के भी घर को करेगा गर्म, कीमत भी कम

|

Bulb : सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। पूरे उत्तर भारत के तापमान जो है वो लगातार कम हो रहा है। ऐसे में सर्दियों से जुड़ी हुई हो भी चीज है। लगभग सभी चीजे लगातार महंगी होती जा रही है। आज हम आपको एक ऐसे बल्ब की जानकारी दे रहे है। जिसका उपयोग आप सर्दियों में आसानी से कर सकते है। अगर आप इस बल्ब का इस्तेमाल करते है, तो फिर चुटकियों में पूरे घर को बेहद ही आसानी से गर्म कर देता है। यह जो बल्ब है इस बल्ब की बेहद ही खास बात यह है कि ये बल्ब बिना बिजली के भी बहुत अच्छा काम करता है। यह जो बल्ब है बिना बिजली के भी घंटो तक घर को गर्म कर सकता है।

कमाल का Bulb : बिना बिजली के भी घर को करेगा गर्म, कीमत भी कम

ऑनलाइन आसानी से खरीदा जा सकता है

अगर आप इस बल्ब को खरीदना चाहते है, तो फिर आप इस बल्ब को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। अगर आप इस हिट बल्ब को खरीदना है, तो फिर इसके लिए आपको लगभग दो हजार पांच सौ रूपये खर्च करने होंगे। इस बल्ब को आप अमेजन को वेबसाइट से या फिर अमेजन की ऐप के जरिए खरीद भी सकते है। इस बल्ब का नाम सिंपल डिलक्स 100वॉट/150वॉट रिप्टाइल हिट बल्ब है। इस बल्ब की कीमत अमेजन पर लगभग 2600 रूपये है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह जो बल्ब है इसको बिना बिजली के 24 घंटे तक चलाया जा सकता है।

कमाल का Bulb : बिना बिजली के भी घर को करेगा गर्म, कीमत भी कम

नॉर्मल होने में 1 घंटे का समय लगता है

अगर आप इस बल्ब का इस्तेमाल करते है और इस बल्ब को गर्म करते है, तो फिर यह बल्ब चुटकियों में गरम हो जाता है। मगर इस बल्ब की जो हिट है। इतनी अधिक होती है कि जब ये नॉर्मल होता है। जो नॉर्मल होने में लगभग 1 घंटे का वक्त लग जाता है। ये बल्ब एल्यूमिनियम रिफ्लेक्टर के साथ आता है। इसमें इन बिल्ड ऑन और ऑफ का बटन भी दिया गया है। इस टेंप्रेचर कंट्रोल करना है। इसके लिए इसमें थर्मोस्टेट कंट्रोल भी दिया गया हैं। इस बात का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है। अगर इसको ठंडा करना है तो फिर इसके लिए इसमें पानी नहीं डालना चाहिए। अगर आप इसको ठंडा करने के लिए इसमें पानी डालते है, तो फिर ऐसे में बल्ब हमेशा के लिए खराब हो सकता हैं।

आसानी से फिट किया जा सकता है

इस लैंप को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान होता है अगर आपको इसको फिट करना होगा तो इसको बेहद ही आसानी से फिट किया जा सकता है। इसके लिए किसी इलेक्ट्रिशियन की आवश्यकता नहीं होती है। इसके साथ ही यह बल्ब टेबल पर भी बेहद आसानी से फिट हो जाता है। इस बल्ब का जो वजह है करीब 2.89 पाउंड है। इसका मतलब यह है कि आप इस बल्ब को कही भी फिट कर दे। आपको इसमें अधिक परेशानी नहीं होने वाली है। आपको खासकर इसके वजन को लेकर अगर कोई समस्या की बात करते है, तो कोई समस्या तो होने ही नहीं वाली हैं यानी यह बल्ब आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

PPF : गुजर जाए निवेशक तो बंद हो जाएगा खाता, कौन ले सकता है जमा पैसा, जानिएPPF : गुजर जाए निवेशक तो बंद हो जाएगा खाता, कौन ले सकता है जमा पैसा, जानिए

English summary

Amazing Bulb Will heat the house even without electricity the cost is also less

The winter season has started. The temperature of entire North India is continuously decreasing. In such a situation, there is also a thing related to winter. Almost everything is becoming increasingly expensive.
Story first published: Friday, November 25, 2022, 12:03 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?