For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अजब-गजब : 6 साल की बच्ची ने खरीदा 3.6 करोड़ रु कीमत वाला घर, जानिए कैसे

|

नई दिल्ली, दिसंबर 23। आम तौर पर 6 साल की आयु में बच्चे सेकंड स्टैंडर्ड में होते हैं। उस समय वे स्कूल की किताबों से रूबरू हो रहे होते हैं। इसलिए उस आयु में उनसे करोड़ो रु जमा करने की उम्मीद रखना बेमानी है। मगर हर बच्चा एक जैसा नहीं होती है। एक 6 साल की लड़की ने कमाल कर दिया है। उसने इतनी कम आयु में 3.6 करोड़ रु की कीमत वाला घर खरीदा है। जी हां सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इस 6 वर्षीय बच्ची ने अपने भाई बहनों के साथ मिल कर 3.6 करोड़ रु जमा किए। जानिए पूरी डिटेल।

 

Home Loan : ब्याज का बोझ करना है कम, तो अपनाएं ये टिप्स, काफी पैसा बचेगाHome Loan : ब्याज का बोझ करना है कम, तो अपनाएं ये टिप्स, काफी पैसा बचेगा

ऑस्ट्रेलिया में रहता है परिवार

ऑस्ट्रेलिया में रहता है परिवार

छह साल की एक लड़की और उसके भाई-बहनों ने अपनी पॉकेट मनी जमा करके अपना पहला घर खरीदा। इसके लिए इन बच्चों ने 671,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (3.6 करोड़ रुपये) जमा किए। छह वर्षीय रूबी, उसके भाई गस और बहन लुसी मैकलेलन ने मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) के दक्षिणपूर्व में क्लाइड में अपना नया घर खरीदा है। बच्चों के पिता, कैम मैक्लेलन, एक प्रॉपर्टी इनवेस्टमें एक्सपर्ट हैं जिन्होंने अपने बच्चों को घर खरीदने में मदद की।

कैसे जोड़े पैसे
 

कैसे जोड़े पैसे

7 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार 6 वर्षीय रूबी कहती हैं कि मैं अपना पहला घर खरीदने जा रही हूँ। क्लाइड में संपत्ति की कीमत 671,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है। उनके पिता कहते हैं कि वित्तीय रूप से उनके बच्चों में से प्रत्येक ने 2000 डॉलर का योगदान दिया है और उन्होंने इसकी बचत की। बच्चों ने घर के काम करके और अपने पिता की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब को पैक करके भी पैसा कमाया।

बच्चों के भविष्य के लिए

बच्चों के भविष्य के लिए

मैक्लेलन के अनुसार यह उनके बच्चों के फ्यूचर के लिए है। इसलिए उन्होंने संपत्ति पोर्टफोलियो बनाने के लिए सभी कदम उठाए हैं। उन्हें उम्मीद है कि 10 साल में घर की कीमत दोगुनी हो जाएगी। इस ब्लॉक की कीमत पहले ही 70,000 डॉलर बढ़ चुकी है, इसलिए उनकी प्रॉपर्टी ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

कब बेचने का है प्लान

कब बेचने का है प्लान

युवा मकान मालिकों ने 2032 में संपत्ति बेचने और मुनाफे को आपस में बांटने की योजना बनाई है। कैम 36 साल की उम्र में बिना कोई काम किए हर साल 250,000 डॉलर कमाने का रास्ता खोजकर रिटायर हो गए। उन्होंने 20 साल की उम्र में प्रॉपर्टी जमा करना शुरू कर दिया था ताकि उन्हें फिर से काम करने के लिए एक्टिव इनकम की जरुरत न हो।

एक साथ 4 जॉब

एक साथ 4 जॉब

कैम मैक्लेलन एक समय तीन से चार जॉब कर रहे थे। इनमें फोर्कलिफ्ट ड्राइविंग से लेकर सुपरमार्केट में स्टेकिंग शेल्व्स तक, उन्होंने सर्वाइव करने के लिए बस यही किया। उन्हें अपनी अलार्म घड़ी से नफरत थी। यानी वे ज्यादा से ज्यादा मेहनत करते थे, क्योंकि वे 50 साल तक काम नहीं करना चाहते थे।

Read more about: house home घर
English summary

amazing 6 year old girl bought a house worth Rs 3 point 6 crore know how

A six year old girl and her siblings collected their pocket money and bought their first house. For this, these children deposited 671,000 Australian dollars (Rs 3.6 crore).
Story first published: Thursday, December 23, 2021, 16:06 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X