For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tips & Tricks : कैसे चुनें सही Personal Loan, चेक करें आसान उपाय

|

Pesonal Loan Tips: आज टेक्नोलॉजी के इस दौर में पर्सनल लोन लेने के लिए ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं। आज के समय में कुछ लोन विकल्प ऐसे हैं जिनको पाने के लिए सेक्युरिटी नहीं देनी होती है। इस प्रक्रार के लोन कठिन समय पर पैसों की जरूरतों को पूरा करते हैं। किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन तत्काल पैसों की जरूरत को पूरी करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। यह एक मल्टि-पर्पस लोन है, आपकों कोई बेहद जरूरी काम हो या फिर छुट्टियां मनाने जना हो, पर्सनल लोन इन सब कामों के लिए जरूरी होता है।

इंपोर्ट ड्यूटी से बचने के लिए Dubai से खरीद रहे Gold, तो इन बातों का रखें ध्यानइंपोर्ट ड्यूटी से बचने के लिए Dubai से खरीद रहे Gold, तो इन बातों का रखें ध्यान

लोन पाना है आसान

लोन पाना है आसान

पर्सनल लोन पास कराने की शर्तें आसान हैं, इसलिए इस माध्यम से लोन प्राप्त करना भी आसान है। यही नहीं, लोन देने वाली कंपनियां लोन चुकनाने के अनेक फ्लेक्सिबल उपायों की भी पेशकश करती हैं। लेकिन लोन लेने के बाद इस रकम का सही उपयोग कई बातों पर निर्भर करता है। इसलिए, व्यक्ति को पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले कुछ बातों पर विचार करना चाहिए।

इन बातों का रखे ध्यान

इन बातों का रखे ध्यान

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपने बजट के हिसाब से लोन चुकाने की क्षमता के विषय में जरूर सोंचे। सहूलियत से पर्सनल लोन ऑफर चुनने में काम आने वाले कुछ स्मार्ट टिप्स हम आपकों बता रहे हैं।

कंपनियों के शर्तों का रखे ध्यान

तमाम कंपनियां पर्सनल लोन ऑफर करने के लिए जिन शर्तों को रखती हैं उनकों समझना जरूरी है। सभी कंपनियां पर्सनल लोन के लिए अपनी-अपनी शर्तें पेश करती हैं। किसी भी कंपनी से लोन लेने से पहले उकने शर्तों को ध्यान पढ़ना जरूरी होता है। आप यह सुनिश्ति कर लें कि आप सभी शर्तों को पूरा कर पायेंगे की नहीं, ऐसा करने से लोन भरने के रास्ते में कोई रोड़ा नहीं रहेगा।

ब्याज दर का रखे ख्याल

ब्याज दर का रखे ख्याल

लोन लेने का निर्णय उसी कंपनी से लेने का करें जिनकी ब्याज दर न्यूनतम हो। अगर लोन पर लगने वाले ब्याज में कम अंतर हो फिर भी पूरी लोन की राशी पर इसका प्रभाव पड़ता है। लोन का मासिक भुगतान तय करने में ब्याज दर की भूमिका बड़ी होती है। जल्दीबाजी न करें, कई कंपनियों के ब्याज दर की तुलना जरूर करें।

लोन चुकाने की अवधि का सही से करें चुनाव

पर्सनल लोन का आवेदन के लिए सोचने से पहले अपने बजट के हिसाब से लोन चुकाने की क्षमता पर विचार जरूर करें। यह बेहद जरूरी है कि लोन के ईएमआई का भुगतान समय से हो आपकों जुर्माना न भरना पड़े। लोन लेन से पहले पर्सनल लोन कैलकुलेटर से ईएमआई की राशि का अनुमान जरूर लगां लें। आप इन बातों को जरूर समझ लें कि ज्यादे अवधि के ईएमआई में आपकों ब्याज कितना ज्यादा भरना पड़ सकता है।

सभी चार्जों का रखें ध्यान

पर्सनल लोन देने के लिए लोन कंपनियां कुछ प्रॉसेसिंग फीस लेती हैं। प्रॉसेसिंग फिस लगने से लोन की राशि थोड़ी महंगी हो जाती है। इसलिए हमेशा उन कंपनियों से ही लोन लेने पर विचार करें जिनका प्रॉसेसिंग फिस कम हों। यह भी पता कर लेना चाहिए की प्रॉसेसिंग फीस के अलावा कंपनी अन्य चार्जेंज तो नहीं न लेती हैं। इस तरह से आप पर्सनल लोन में नुकसान बचा सकते हैं।

English summary

Always remember these thing before applying for personal loan

It is a multi-purpose loan, whether you have some urgent work or you have to go for a holiday, personal loan is necessary for all these things.
Story first published: Monday, October 10, 2022, 11:22 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X