For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Alto : पाकिस्तान में कई गुना कीमत पर बिकती है ये कार, रेट कर देंगे हैरान

|

नयी दिल्ली। भारत की सबसे सस्ती कारों में शामिल ऑल्टो कई अन्य देशों में भी बिकती है, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है। मगर पाकिस्तान में ये कार कई गुना कीमत पर बिकती है। पाकिस्तान में ऑल्टो जिस रेट पर बिकती है उतने में भारत में 4 कारें खरीदी जा सकती हैं। बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पहले पाकिस्तान में अंडों का रेट 300 प्रति दर्जन और अदरक का रेट प्रति किलो 1000 रु पर पहुंचने की खबर आई थी। महंगाई की तगड़ी मार झेल रहे ऐसे देश में ऑल्टो जैसी सस्ती कार की कीमत भी काफी हाई है।

कितनी है पाकिस्तान में कीमत

कितनी है पाकिस्तान में कीमत

भारत के मुकाबले पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत पूरे चार गुना है। भारत में जहां ऑल्टो 3 लाख रु तक की कीमत पर मिल जाती है, वहीं पाकिस्तान में ये कार खरीदने के लिए 12 लाख रु खर्च करने होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पाकिस्तान की करेंसी भारत के मुकाबले काफी कमजोर है। एक अनुमान के अनुसार 3 लाख रु वाली ऑल्टो पाकिस्तान में करीब 6.5 लाख रु में मिलनी चाहिए थी। मगर वास्तव में वहां इसकी कीमत 12 लाख रु है।

जानिए टॉप मॉडल की कीमत कितनी

जानिए टॉप मॉडल की कीमत कितनी

12 लाख रु में पाकिस्तान में ऑल्टो का बेस मॉडल ही खरीदा जा सकता है। यदि वहां कोई शख्स ऑल्टो का टॉप खरीदना चाहे तो उसे ये 14.5 लाख रु में पड़ेगा। इतना ही नहीं उसे अलग से टैक्स भी अदा करना होगा। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार खरीदना पाकिस्तान में किसी चुनौती से कम नहीं है। भारत में ये कार आपको काफी सस्ती ईएमआई पर मिल जाएगी।

रोज 150 रु के खर्च पर खरीदें ऑल्टो

रोज 150 रु के खर्च पर खरीदें ऑल्टो

ऑल्टो की कीमत करीब 2.95 लाख रु (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ऑल्टो को आप 25,000 रु की डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। फिर आप बाकी रकम सात साल में ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं। डाउन पेमेंट के बाद आपको 7 साल तक 4,450 रु की मासिक ईएमआई का भुगतान करना होगा। ये ईएमआई 9.75 फीसदी की ब्याज पर है। इस तरह ईएमआई का दैनिक खर्च सिर्फ 150 रु होगा।

कैसे घटाएं ईएमआई

कैसे घटाएं ईएमआई

दो तरीकों में आप ईएमआई का बोझ भी घटा सकते हैं। या तो डाउन पेमेंट की राशि बढ़ाएं, जिससे ईएमआई कम हो जाएगी। या फिर आप लोन की अवधि घटाएं। लोन अवधि 7 से घटा कर 5 साल करने से भी ईएमआई कम होगी। इससे आपका रोजाना का खर्च भी कम होगा। मगर ईएमआई आपकी मासिक आधार पर ही कटेगी।

कई वेरिएंट्स में है मौजूद

कई वेरिएंट्स में है मौजूद

भारत में मारुति ने ऑल्टो को साल 2000 में लॉन्च किया था। इतने सालों बाद भी ये कार भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शामिल है। 2006 के बाद से ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। कम कीमत के चलते इस कार को काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि इस कार के 8 वेरिएंट्स हैं। इनमें सीएनजी वर्जन भी शामिल है। इन सभी मॉडलों की कीमत भी अलग-अलग है। इनमें बेस मॉडल का दाम 2.95 लाख रु है।

Gold 65,000 रु और चांदी हो जाएगी 90,000 रु, जानिए कब तकGold 65,000 रु और चांदी हो जाएगी 90,000 रु, जानिए कब तक

English summary

Alto is sold in Pakistan at very high price rate will surprise you

The cost of Alto in Pakistan is four times that of India. In India, where Alto is available at a price of up to Rs 3 lakh, in Pakistan, it will cost Rs 12 lakh to buy this car.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X