For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Adani Group पर लगा ये इल्जाम, कंपनियों को हुआ 46000 करोड़ रु का नुकसान

|
Adani Group पर इल्जाम से कंपनियों के डूबे 46000 करोड़

Adani Group Stocks : हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद आज अडानी ग्रुप की कंपनियों में शेयरों में भारी गिरावट आई। अडानी ग्रुप की सातों लिस्टेड कंपनियों के शेयर आज कमजोरी के साथ बंद हुए। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप ने दशकों से एक क्लियर स्टॉक हेरफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड स्कीम में पार्टिसिपेट किया है। दो साल से फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म अडानी ग्रुप की इन गतिविधियों की जांच कर रही थी।

Small Cap Fund : 3 साल में 152 फीसदी रिटर्न, पैसा ढाई गुना से अधिकSmall Cap Fund : 3 साल में 152 फीसदी रिटर्न, पैसा ढाई गुना से अधिक

पिछले 3 सालों में अडानी बने मालामाल

पिछले 3 सालों में अडानी बने मालामाल

रिपोर्ट के अनुसार अडानी समूह के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी की कुल दौलत लगभग 120 अरब डॉलर हो गयी है, जिसमें पिछले तीन वर्षों में उनकी दौलत में 100 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है। उनकी संपत्ति में खास तौर से इजाफा ग्रुप के शेयरों की कीमतों में वृद्धि के नतीजे में हुई है। अडानी ग्रुप की कुल 7 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड हैं, जिनके शेयरों में इस अवधि के दौरान औसतन 819 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

क्या है अडानी ग्रुप की दलील
हालांकि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप का भी जवाब आया है। अडानी ग्रुप के सीएफओ ने कहा कि 'हैरान हूं कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने हमसे संपर्क करने या फैक्चुअल मैट्रिक्स को सत्यापित करने का कोई प्रयास किए बिना कल एक रिपोर्ट प्रकाशित की। यह चुनिंदा गलत सूचनाओं और पुरानी, निराधार और कलंकित करने वाले आरोपों का एक दुर्भावनापूर्ण कॉम्बिनेशन है, जिसे भारत की सर्वोच्च अदालतों ने परखा और खारिज किया है'।

ग्रुप के उच्च अधिकारियों से बातचीत भी हुई

ग्रुप के उच्च अधिकारियों से बातचीत भी हुई

रिपोर्ट में कहा गया है कि रिसर्च के लिए अडानी समूह के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई लोगों का इंटरव्यू लिया गया, हजारों दस्तावेजों को चेक किया गया और करीब एक दर्जन अलग-अलग देशों में साइटों का दौरा किया गया। फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी ने कहा कि भले ही आप इस जांच के निष्कर्षों को नजरअंदाज करें और अडानी समूह के फाइनेंशियल को फेस वैल्यू पर लें, पर इसकी सात प्रमुख लिस्टेड कंपनियों में फंडामेंटली 85 फीसदी की गिरावट आई है।

कौन सा शेयर कितना गिरा

कौन सा शेयर कितना गिरा

बात करें आज की तो अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में से अडानी एंटप्राइजेज 1.54 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 8.06 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 3.04 फीसदी, अडानी टोटल गैस 3.61 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 6.30 फीसदी, अडानी विल्मर 5 फीसदी और अडानी पावर में 4.99 फीसदी की गिरावट आई। शेयरों में गिरावट से अडानी ग्रुप की कंपनियों की मार्केट कैप में 46,086 करोड़ रु की गिरावट आई। अडानी टोटल गैस की मार्केट कैप 12,366 करोड़ रुपये घटी। इसके बाद अडानी पोर्ट्स की मार्केट कैप 8,342 करोड़ रुपये और अडानी ट्रांसमिशन की मार्केट कैप 8,039 करोड़ रुपये कम हुई।

Bajaj Finance के निवेशकों को 30,000 करोड़ का नुकसान, क्यों गिरे शेयर्स| खरीदें या बेचें| GoodReturns
कंपनियों पर लोन

कंपनियों पर लोन

प्रमुख लिस्टेड अडानी कंपनियों ने बहुत सारा लोन भी लिया है। इसने लोन के लिए कंपनियों के शेयरों को गिरवी रखा है। कथित तौर पर अडानी ग्रुप चार महत्वपूर्ण सरकारी धोखाधड़ी जांच का विषय रहा है, जिसकी कुल लागत 17 अरब डॉलर आंकी गई है। इन जांचों में में मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स डॉलर की चोरी और भ्रष्टाचार के आरोप शामिल हैं।

English summary

allegation on Adani Group companies suffered a loss of Rs 46000 crore

Gautam Adani, the founder and chairman of the Adani Group, has a net worth of around $120 billion, with an increase of over $100 billion in the past three years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X