For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शेयर निवेशकों के लिए अलर्ट, नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा डीमैट खाता

|

नई दिल्ली, मार्च 29। क्या आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए है। बल्कि कहा जाए कि शेयर बाजार के लिए निवेशकों के लिए एक बड़ा अलर्ट है। जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं उनके पास डीमैट अकाउंट होगा। साथ ही ट्रेडिंग अकाउंट भी होगा। ऐसे लोगों को एक काम बहुत जल्द पूरा करना है। ये काम है केवाईसी अपडेशनक का। यदि आपने अभी तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं की है तो 31 मार्च तक ये काम जरूर कर लें। वरना इसका नुकसान यह होगा कि आपका अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

डूबा पैसा : 2 साल में 78 फीसदी तक लुढ़के ये 30 शेयर, कहीं आप तो नहीं हुए बर्बादडूबा पैसा : 2 साल में 78 फीसदी तक लुढ़के ये 30 शेयर, कहीं आप तो नहीं हुए बर्बाद

क्या क्या करना है अपडेट

क्या क्या करना है अपडेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिपॉजिटरीज नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडी) और सेंट्रल डिपॉजिटरीज सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएलएस) की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि खाताधारकों को 6 केवाईसी जानकारियां देनी हैं। इन जानकारियों में नाम, पता, पैन के अलावा मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और साथ ही साथ इनकम रेंज शामिल है।

किसके लिए है जरूरी

किसके लिए है जरूरी

जिन लोगों ने 1 जून 2021 के बाद नए अकाउंट्स खोले हैं, उनके लिए ये 6 जानकारियां देना जरूरी है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डिपॉजिटर्स से कहा है मौजूदा अकाउंट्स के में 6 केवाआईसी को अपडेट करें। सेबी ने क्लाइंट्स को सूचित करने को भी कहा है ताकि वे इसे समय रहते अपडेट कर लें।

पैन-आधार लिंक करना जरूरी

पैन-आधार लिंक करना जरूरी

जो सर्कुलर जारी किए गए उनमें कहा गया कि सिक्योरिटी मार्केट में लेन-देन के लिए क्लाइंट्स की ओर से पैन जमा करने की अनिवार्यता स्वीकृत छूट के साथ बरकरार रहेगी। मगर निवेशकों के लिए यह जरूरी है कि वे पैन कार्ड को इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई करें। पर यदि आपका पैन आधार से लिंक न हो तो आपका पैन वैध नहीं रहेगा।

जानिए बाकी जरूरी डिटेल
आपको मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी देनी होगी। बता दें कि इसी तरह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बैंक खाते केवाईसी अपडेट की समय सीमा 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दी गई थी। केवाईसी अपडेट के लिए, बैंक खाताधारकों को अपनी नवीनतम जानकारी जमा करनी होगी - जिसमें उनका आधार, पैन, पता प्रमाण, पासपोर्ट और बैंक द्वारा प्रदान की गई ऐसी अन्य जानकारी शामिल है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स

समय पर ब्याज क्रेडिट प्राप्त करना जारी रखने के लिए खाताधारकों को अपनी छोटी बचत योजनाओं के खातों को डाकघर खाते से जोड़ना होगा। यह काम भी 31 मार्च की समय सीमा से पहले किया जाना चाहिए। डाक विभाग ने हाल ही में कहा था कि एमआईएस/एससीएसएस/टीडी खातों पर ब्याज केवल खाताधारक के पीओ बचत खाते या बैंक खाते में अप्रैल 2022 से जमा किया जाएगा।

पीपीएफ में निवेश

पीपीएफ में निवेश

अपने पीपीएफ खाते को सुरक्षित रखें और 500 रुपये की न्यूनतम वार्षिक जमा राशि जमा करके करके इसे एक्टिव रखें। यदि 31 मार्च से पहले जमा नहीं किया गया है, तो आपका पीपीएफ खाता निष्क्रिय हो सकता है। इसके अलावा, आपको इसे फिर से सक्रिय करने के लिए कुछ भुगतान करना होगा और उसके बाद 500 रुपये की वार्षिक जमा राशि जारी रखनी होगी।

English summary

Alert for share investors if this work is not done then demat account will be closed

If you have not updated your KYC yet, then do it by March 31. Otherwise, the disadvantage of this will be that your account will be deactivated.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X